सनी देओल की फिल्म ‘बॉर्डर 2’ की घोषणा के बाद फैंस काफी एक्साइटेड हैं, मगर रिलीज से पहले ही इसे लेकर विवाद छिड़ा हुआ है। ये विवाद साल 1997 में आई ‘बॉर्डर’ के वक्त से ही चला आ रहा है, जिसे लेकर एक बार फिर फिल्म फाइनेंसर और डिस्ट्रीब्यूटर भरत शाह एक्टिव हो गए हैं। उन्होंने Border 2 के मेकर्स को नोटिस भेजकर याद दिलाया है कि फिल्म के कंट्रोलर वो हैं।
भरत शाह ने फिल्म के मेकर्स को पब्लिक नोटिस जारी कर दावा किया है कि फिल्म के राइट्स उनके और बीना शाह के पास हैं। भरत शाह के वकील के मुताबिक फिल्म के वर्ल्ड राइट्स कंट्रोलर उनके क्लाइंट भरत शाह और बीना शाह हैं। सालों पहले उनका फिल्म के डायरेक्टर और निर्माता जेपी दत्ता से इसे लेकर समझौता हुआ था कि वो इस फिल्म को फाइनेंस करेंगे। फिर बाद में ये तय किया गया कि फिल्म से जो भी पैसा आएगा उसको आपस में बांटा जाएगा और जो भी पैसा फिल्म पर लगेगा जेपी दत्ता को इसकी जानकारी भरत शाह को देनी होगी।
क्या है नोटिस?
जो नोटिस भरत शाह की तरफ से भेजा गया है उसमें कहा गया है कि जेपी दत्ता ने भरत शाह और बीना शाह को फिल्म के फाइनेंशियल कंडीशन के बारे में कोई जानकारी नहीं थी। अब जेपी दत्ता के खिलाफ डिस्ट्रीब्यूटर भरत शाह की तरफ से भारतीय फिल्म और टीवी प्रोड्यूसर्स काउंसिल में शिकायत दर्ज कराई गई है। साल 2014 में इस मामले में शाह ने बॉम्बे हाईकोर्ट का रुख किया था, जिसके बाद मामले को सिविल कोर्ट में ट्रांसफर किया गया।
फिल्म की को-प्रोड्यूसर ने दिया जवाब
जेपी दत्ता की बेटी और फिल्म की को-प्रोड्यूसर निधि दत्ता ने जूम को दिए इंटरव्यू में भरत शाह के नोटिस को लेकर बात की। उन्होंने बताया कि मामला कोर्ट में है और हाई कोर्ट के पास इस मामले से जुड़े सारे तथ्य हैं। उनका कहना है कि भरत शाह की तरफ से जो वादे किए गए थे वो पूरे नहीं किए गए हैं। उन्होंने कहा कि भरत शाह को उस ओवरफ्लो का भुगतान करना होगा जो उन्होंने 27 सालों से नहीं किया। निधि दत्ता ने कहा कि फिल्म के बिजनेस का रिकॉर्ड उन्हें आज तक नहीं दिया गया है। साथ ही उन्होंने कहा कि अगर वो ओवरफ्लो का भुगतान कर देते हैं तो उनकी तरफ से भी भरत शाह को जानकारी दे दी जाएगी।
क्या फिल्म पर पड़ेगा विवाद का असर
निधि दत्ता ने कहा है कि जो भी विवाद चल रहा है उसका फिल्म की रिलीज पर कोई असर नहीं पड़ेगा। उनके मुताबिक Border 2 में भरत शाह की कोई भूमिका नहीं है। ये फिल्म साल 2026 में रिपब्लिक डे के मौके पर रिलीज होगी। इस बार इसमें सनी गेओल के साथ वरुण धवन और दलजीत दोसांझ भी नजर आने वाले हैं।