सनी देओल की फिल्म बॉर्डर 2 सिनेमाघरों में दस्तक दे चुकी है। इस मूवी को लेकर सिनेमा लवर्स के बीच खासा क्रेज देखने को मिल रहा है। क्रिटिक्स और दर्शकों से बॉर्डर के सीक्वल को अच्छी प्रतिक्रियाएं मिल रही हैं। साल 2025 के आखिर में रिलीज हुई धुरंधर फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर राज किया, लेकिन अब कहा जा सकता है कि बॉर्डर 2 रणवीर सिंह की फिल्म के रिकॉर्ड तोड़ने की राह पर निकल चुकी है। आइए जानते हैं कि तीन दिनों के अंदर बॉर्डर 2 ने किस तरह से धुरंधर को पीछे छोड़ दिया है।

बॉर्डर 2 ने ओपनिंग डे पर ही बड़ा धमाका किया। पहले दिन फिल्म के मॉर्निंग शो थिएटर्स में कैंसिल किए गए। वहीं, ज्यादातर सिनेमाघरों के अंदर फिल्म के प्रिंट्स देरी से पहुंचे और शोज भी थोड़ा देरी से शुरू किए गए। तमाम असुविधाओं के बाद भी फिल्म का बॉक्स ऑफिस कलेक्शन ओपनिंग डे पर तारीफ के काबिल रहा। खासकर शनिवार और रविवार के दिन कमाई के आंकड़े ने तेज रफ्तार पकड़ी।

तीन दिनों में कितना हुआ ‘बॉर्डर 2’ का कलेक्शन?

सनी देओल, वरुण धवन, अहान शेट्टी और दिलजीत दोसांझ स्टारर फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर बड़ा धमाका तीन दिनों में कर दिखाया। रविवार को फिल्म ने 100 करोड़ क्लब में एंट्री ली, और इतना ही नहीं रणवीर सिंह की हिट फिल्म धुरंधर का रिकॉर्ड भी तोड़ दिया है।

सैकनिल्क की रिपोर्ट के मुताबिक, खबर लिखे जाने तक रविवार को बॉर्डर 2 ने 41.05 करोड़ का कलेक्शन किया। संभावना है कि सुबह तक इस आंकड़े में थोड़ा बदलाव हो सकता है। इससे पहले शनिवार को कमाई का आंकड़ा 36.5 करोड़ रहा था। वहीं, ओपनिंग डे पर फिल्म ने 30 करोड़ का नेट घरेलू कलेक्शन बॉक्स ऑफिस पर किया। ऐसे में कुल मिलाकर फिल्म ने तीन दिनों के अंदर 107.55 करोड़ की कमाई (Border 2 Collection Day 3) कर ली है।

यह भी पढ़ें: Padma Awards 2026: पद्म अवॉर्ड्स का हुआ ऐलान, धर्मेंद्र को मिला पद्म विभूषण, आर माधवन-ममूटी को भी किया गया सम्मानित

धुरंधर का तोड़ दिया रिकॉर्ड

रणवीर सिंह स्टारर धुरंधर फिल्म ने शुरुआती तीन दिनों के अंदर 103 करोड़ का नेट कलेक्शन बॉक्स ऑफिस पर किया था। इस हिसाब से देखा जाए, तो सनी देओल ने आते ही अपनी फिल्म के जरिए धुरंधर को पीछे छोड़ दिया है। फिलहाल देखना दिलचस्प होगा कि बॉर्डर 2 एक सप्ताह के अंदर कितने करोड़ की कमाई के आंकड़े को पार कर पाती है।