Border 2 Box Office Collection Day 1: सनी देओल स्टारर बहुप्रतीक्षित वॉर ड्रामा ‘बॉर्डर 2’ ने रिलीज के साथ ही बॉक्स ऑफिस पर जबरदस्त धमाका कर दिया है। देशभक्ति के जज्बे से भरपूर इस फिल्म ने पहले ही दिन करीब 30 करोड़ रुपये का शानदार कलेक्शन कर लिया है, जिससे यह साल की सबसे बड़ी ओपनिंग फिल्मों में शामिल हो गई है।
फिल्म के कई शहरों में सुबह 7:30 और 8 बजे से शो शुरू हो गए थे। पहले दिन ही थिएटर्स में अच्छी खासी भीड़ देखने को मिली। ट्रेड रिपोर्ट्स के मुताबिक, बॉर्डर 2 ने एडवांस बुकिंग में भी मजबूत प्रदर्शन किया था, जिसका सीधा असर ओपनिंग डे कलेक्शन पर नजर आया।
देशभक्ति और इमोशन ने जीता दिल
1971 के भारत-पाक युद्ध की पृष्ठभूमि पर बनी यह फिल्म दर्शकों को भावनात्मक रूप से जोड़ने में कामयाब रही है। फिल्म के क्लाइमैक्स को खास तौर पर दर्शकों और ट्रेड एक्सपर्ट्स से खूब सराहना मिल रही है। सोशल मीडिया पर भी फिल्म को लेकर पॉजिटिव रिव्यूज की बाढ़ आई हुई है।
यह भी पढ़ें: Border 1 Box Office Report: 10 करोड़ के बजट में बनी थी 1997 में आई ‘बॉर्डर’, बॉक्स ऑफिस पर कमाये थे कई गुना
स्टारकास्ट और निर्देशन बना बड़ी ताकत
फिल्म में सनी देओल, वरुण धवन, दिलजीत दोसांझ और अहान शेट्टी अहम भूमिकाओं में नजर आ रहे हैं। निर्देशन की कमान अनुराग सिंह ने संभाली है, जबकि इसे निधि दत्ता और भूषण कुमार ने प्रोड्यूस किया है। सनी देओल की दमदार स्क्रीन प्रेजेंस और देशभक्ति से भरे डायलॉग्स दर्शकों को खासा पसंद आ रहे हैं।
यह भी पढ़ें: Border 2 Review: वरुण धवन ने चौंकाया, दिलजीत ने जीता दिल- क्या पहली बॉर्डर की तरह दमदार है फिल्म?
वीकेंड और छुट्टी से और बढ़ेगा कलेक्शन
ट्रेड एनालिस्ट्स का मानना है कि मजबूत वर्ड ऑफ माउथ और वीकेंड के साथ-साथ रिपब्लिक डे की छुट्टी का फायदा फिल्म को मिलेगा। ऐसे में आने वाले दिनों में बॉर्डर 2 का बॉक्स ऑफिस कलेक्शन और तेजी से बढ़ सकता है।
फिलहाल, पहले दिन की शानदार कमाई के साथ ‘बॉर्डर 2’ ने बॉक्स ऑफिस पर अपनी मजबूत मौजूदगी दर्ज करा दी है और यह देखना दिलचस्प होगा कि फिल्म आगे कौन-कौन से रिकॉर्ड तोड़ती है।
