बॉलीवुड के फिल्ममेकर बोनी कपूर (Boney Kapoor) और श्रीदेवी की लव स्टोरी के बारे में हर कोई जानता है। प्रोड्यूसर को तब एक्ट्रेस से प्यार हुआ था जब वो शादीशुदा और बच्चों के पिता थे। लेकिन, जैसे-तैसे एक्ट्रेस को राजी कर लिया था और उनसे शादी कर ली। इस शादी से उनकी दो बेटियां जान्हवी और खुशी कपूर हैं। आज भले ही श्रीदेवी दुनिया में नहीं हैं लेकिन, बोनी उन्हें दो काफी याद करते हैं। ऐसे में बोनी कपूर ने हाल ही में बताया कि श्रीदेवी उनकी आखिरी सांस तक उनकी जिंदगी का हिस्सा और प्यार रहेंगी। इसी बीच बोनी ने अपने प्रपोजल से भी जुड़ा किस्सा बताया कि कि एक्ट्रेस उनके इस प्रपोजल से नाराज हो गई थीं और कई महीनों तक बात तक नहीं की थी। चलिए बताते हैं प्रोड्यूसर ने क्या कुछ कहा है।
दरअसल, बोनी कपूर ने हाल ही में एबीपी लाइव से बात की थी। उन्होंने इस दौरान बात करते हुए बताया, ‘मैं उनके प्यार में था, प्यार में हूं और हमेशा प्यार में रहेंगे। हमेशा मरते दम तक करूंगा। मुझे उन्हें मनाने में 5-6 साल लग गए थे। जब मैंने उन्हें प्रपोज किया था तो उन्होंने मुझसे 6 महीने तक बात नहीं की थी। श्रीदेवी ने उस समय मुझसे कहा था कि आप शादीशुदा हो और दो बच्चों के पिता हो तो आप ऐसे कैसे मुझसे बात कर सकते हो? लेकिन, मैंने उनसे कहा था कि लेकिन मैंने वही कहा जो मेरे दिल में था और भाग्य ने मेरा साथ दिया।’
मैं भी परफेक्ट नहीं था- बोनी कपूर
बोनी कपूर ने आगे रिलेशनशिप को लेकर कहा, ‘बढ़ते समय के साथ ही एक कपल ने समझ बनती है। बिना किसी मतभेद के लवी-डवी रिश्ते लंबे समय तक नहीं टिकते। कोई भी परफेक्ट नहीं है। मैं भी परफेक्ट नहीं था। मैं पहले से शादीशुदा था तब…लेकिन मैंने कभी चीजें नहीं छुपाई। मोना (एक्स वाइफ) मेरी अंत तक अच्छी दोस्त रहेंगी। अपने पार्टनर के प्रति ईमानदार रहना हमेशा बेहतर होता है और इसी तरह आपको अपने बच्चों के प्रति भी ईमानदार रहना होगा। मैं अपने बच्चों का दोस्त हूं, मैं अपने बच्चों की मां हूं, मैं अपने बच्चों का पिता हूं।’
बोनी ने कहा कि सात साल के बाद ही लोग यह बताना शुरू करते हैं कि वो वास्तव में कौन हैं। प्रोड्यूसर रिश्तों को लेकर कहते हैं, ‘रिश्ते तभी सफल होते हैं जब आप अपने साथी और अपने बच्चों के साथ पारदर्शी होते हैं। कोई दिखावा नहीं होना चाहिए।’ बहरहाल, अगर बोनी कपूर के वर्कफ्रंट की बात की जाए तो वो ‘नो एंट्री’ के सीक्वल को लेकर चर्चा में हैं।
श्रीदेवी और बोनी कपूर की इस खबर को तो आपने पढ़ लिया। इसके साथ ही आप रजनीकांत और श्रीदेवी की स्टोरी को पढ़ सकते हैं कि साउथ एक्टर उन्हें प्रपोज करना चाहते थे। लेकिन बात नहीं बन पाई थी।