CineGram: बोनी कपूर अब फिल्म इंडस्ट्री के जाने माने प्रोड्यूसर हैं, लेकिन एक वक्त ऐसा भी था जब उन्हें और उनके परिवार को गरीबी में वक्त गुजारना पड़ा था। हाल ही में उन्होंने अपने बचपन और जीवन के संघर्ष के बारे में बात की। उन्होंने बताया कैसे उनके परिवार को बुरे वक्त से गुजरना पड़ा था। उनके पिता के पास जब नौकरी नहीं थी और रहने का ठिकाना नहीं था, तब उन्हें राज कपूर के सर्वेंट क्वाटर में रहना पड़ा था, जहां ड्राइवर और नौकर रहा करते थे। बोनी कपूर ने बताया कि जब वह और उनके भाई एक्टर अनिल कपूर ने होश संभाला तो दोनों ने परिवार की जिम्मेदारी लेने का फैसला लिया।

गलाटा प्लस में इंटरव्यू के दौरान बोनी कपूर ने बताया की कपूर परिवार के कारण वह लोग मुंबई आए थे। बोनी कपूर के पिता सुरिंदर कपूर फिल्म प्रोड्यूसर थे और बॉलीवुड में हाथ आजमाना चाहते थे। उन्होंने कहा, “मेरे पिता को पृथ्वीराज कपूर मुंबई लाए थे। मेरे दादाजी ने मेरे पिता को पृथ्वीराज जी को सौंप दिया था क्योंकि मेरे पिता ने लगभग 10-12 नौकरियां छोड़ दी थीं। उन्हें मजदूरों का साथ देने के कारण नौकरी से निकाला गया था। वह उनके हक के लिए लड़ते थे।”

बोनी ने आगे कहा, “जब मेरी दादी का निधन हुआ , अनिल और मैंने तय किया कि वो एक्टिंग करेगा और मैं प्रोडक्शन संभालूंगा। किसी को तो घर की जिम्मेदारी लेनी थी, मेरे पिता को दिल की बीमारी थी तो हम उन्हें तनाव नहीं देना चाहते थे।”

बोनी ने बताया कि उन्होंने अपना करियर बतौर असिस्टेंट शुरू किया था, लेकिन फिल्म बनने से पहले ही उसके डायरेक्टर की मौत हो गई। इसके बाद उन्हें फिल्म पूरी करने के लिए कोई और मिल गया। पैसों की तंगी के बावजूद उन्होंने अपने अगले प्रोजेक्ट के लिए डायरेक्टर को साइन किया। बोनी ने कहा,”मेरे पिता कर्ज में डूबे हुए थे। हम एक गंदी जगह पर रह रहे थे।”

बोनी का इस वक्त अपनी फिल्म ‘मैदान’ को लेकर चर्चा में हैं। फिल्म में अजय देवगन और प्रियामणि अहम भूमिका में हैं। निर्माताओं के मुताबिक, फिल्म ने अब तक दुनिया भर में 31.86 करोड़ रुपये की कमाई कर ली है।