बॉलीवुड इंडस्ट्री के सितारे बीते कुछ समय से गरदिश में थे, लेकिन साल 2023 इसके लिए न केवल उम्मीद की किरण लाया, बल्कि लकी भी साबित हो रहा है। कोविड 19 के बाद जब थिएटर खुले तो हिंदी फिल्में नहीं चल रही थीं। साल 2022 में बैक टू बैक बॉलीवुड की कई फिल्में फ्लॉप हुईं। जिसके बाद कहा जा रहा था कि हिंदी फिल्म इंडस्ट्री का समय खत्म हो चुका है और अब साउथ फिल्म इंडस्ट्री का डंका बजेगा। हालांकि इस साल आईं ‘पठान’, ‘गदर 2’ और ‘जवान’ जैसी फिल्मों ने इस बात को गलत साबित कर दिया है।
शाहरुख खान की ‘पठान’, ‘जवान’ और सनी देओल की ‘गदर 2’ ने इस साल की साउथ इंडियन फिल्मों से ज्यादा बिजनेस कर लिया है। इंडस्ट्री ट्रैकर Saknilk की मानें तो ‘पठान’ के अलावा, ‘जवान’ ने भारत में 600 करोड़ रुपये की कमाई की है और ‘गदर 2’ का कारोबार 523 करोड़ रुपये है। जबकि ‘जवान’ का दबदबा बॉक्स ऑफिस पर अब भी जारी है। बॉलीवुड इंडस्ट्री की 71 फिल्मों ने साउथ की चार इंडस्ट्री की कुल 190 फिल्मों के कलेक्शन से अधिक कमाई की है। इन हिंदी फिल्मों का कलेक्शन 3285.87 करोड़ रुपये है। जबकि साउथ की 190 फिल्मों ने कुल मिलाकर 2772.27 करोड़ का बिजनेस किया है।
तेलुगू का 2023 का बॉक्स ऑफिस कलेक्शन
तेलुगू सिनेमा में कुल 72 फिल्में बनाईं। जिनमें से साल 2023 में चिरंजीवी और राजा तेजा की Waltair Veerayya रिलीज हुई फिल्म सबसे ज्यादा कमाई करने वाली तेलुगू फिल्म बनी। फिल्म ने भारत में कुल 161.06 करोड़ का बिजनेस किया है।
तमिल का 2023 का बॉक्स ऑफिस कलेक्शन
वहीं बात तमिळ भाषा में रजनीकांत की ‘जेलर’ की करें तो इस फिल्म ने ग्लोबल और घरेलू बॉक्स ऑफिस पर कुल मिलाकर 1152.86 करोड़ का बिजनेस किया है। भारत में Jailer ने 344.50 करोड़ का बिजनेस किया।
मलयालम बॉक्स ऑफिस
मलयालम भाषा में इस साल 34 फिल्में रिलीज हुं, जिन्होंने कुल मिलाकर 253.32 करोड़ का बिजनेस किया। साल 2018 में आई फिल्म Tovino Thomas मलयालम की अब तक की सबसे अधिक कमाई करने वाली फिल्म है, जिसने कुल 92.85 करोड़ का बिजनेस किया था।
कन्नड़ बॉक्स ऑफिस
कन्नड़ सिनेमा ने अब तक 19 हिट फिल्में दी हैं, जिन्होंने कुल मिलाकर 124.18 करोड़ का बिजनेस किया है। इनमें से Kabzaa अब तक की सबसे अधिक कमाई करने वाली कन्नड़ फिल्म है, जिसने भारत में कुल 30 करोड़ का बिजनेस किया था।
इस साल की हिंदी हिट फिल्में
शाहरुख खान की ‘पठान’ ने तोड़े कई रिकॉर्ड
शाहरुख खान ने साल 2023 में 4 साल के लंबे ब्रेक के बाद बड़े पर्दे पर वापसी की है। इस साल की शुरुआत में उनकी फिल्म ‘पठान’ रिलीज हुई और इसने बॉक्स ऑफिस पर आग लगा दी। फिल्म ने न केवल बॉलीवुड की डूबती नैया को बताया, बल्कि पार लगा दिया। फिल्म ने भारत में 543 करोड़ से अधिक का बिजनेस किया और सबसे बड़ी हिंदी फिल्म बन गई। वहीं बात अगर वर्ल्डवाइड कलेक्शन की करें तो इस फिल्म ने ग्लोबली 1,038.00 करोड़ का बिजनेस किया।
‘गदर 2’ ने बॉक्स ऑफिस पर मचाया धमाल
सनी देओल की फिल्म ‘गदर 2’ साल 2001 में आई ‘गदर: एक प्रेम कथा’ का सीक्वल है। फिल्म ने उस वक्त भी 76 करोड़ का बिजनेस किया था। लेकिन इसके सीक्वल की बात करें तो ‘गदर 2’ ने अब तक 523.80 करोड़ का बिजनेस कर लिया है। वहीं इंडिया ग्रॉस देखें तो यह आंकड़ा 617.75 करोड़ हो गया है और वर्ल्डवाइड फिल्म ने 683.25 करोड़ कमा लिए हैं।
ग्लोबल बॉक्स ऑफिस पर ‘जवान’ ने तोड़े रिकॉर्ड
शाहरुख खान की फिल्म ने महज 20 दिनों में वर्ल्डवाइड 1000 करोड़ से कई अधिक का बिजनेस कर लिया है। वहीं भारत में ये फिल्म 571.08 करोड़ का कलेक्शन कर चुकी है। फिल्म को रिलीज हुए तीन हफ्ते भी नहीं हुए हैं और अब तक ये कई रिकॉर्ड तोड़ चुकी है।
