कोरोना काल के बाद का समय बॉलीवुड के लिए कुछ ठीक साबित नहीं हुआ। कोविड-19 महामारी के बाद जब सबकुछ नॉर्मल होने लगा तो सिनेमा इंडस्ट्री एक बार फिर से एक्टिव हो गई थी। लगातार फिल्मों के ऐलान किए जाने लगे। कुछ मूवीज को रिलीज भी किया गया मगर, 2021 और 2022 बॉलीवुड के लिए बेकार रहा लेकिन, इस बीच साउथ ने बॉक्स ऑफिस पर बाजी जरूर मारी। ‘पुष्पा’ और ‘RRR’ जैसी फिल्में रिलीज की गईं और दोनों फिल्मों ने ना केवल साउथ में बल्कि हिंदी में भी अच्छा खासा प्रदर्शन किया। ऐसे में 2023 में आपको बॉलीवुड और साउथ का रिपोर्ट कार्ड बता रहे हैं। इन आंकड़ों से पता चलेगा कि बॉलीवुड के दिन लौट आए या फिर बस कुछ चेहरों का खेल है। चलिए बताते हैं…

2023 में कैसा रहा बॉलीवुड का बॉक्स ऑफिस?

2023 में बॉलीवुड के बॉक्स ऑफिस सफर को अच्छा बताया जा सकता है। इसकी शुरुआत साल की शुरुआत में रिलीज हुई फिल्म ‘पठान’ से हुई थी, जिसने इंडिया में 500 करोड़ का आंकड़ा पार किया और दुनियाभर में 1000 करोड़ से ज्यादा का बिजनेस किया। इसके बाद बॉक्स ऑफिस पर सूखा पड़ा और फिर मार्च में रिलीज हुई फिल्म ‘तू झूठी मैं मक्कार’, इसने सवा सौ करोड़ का बिजनेस किया। फिर अजय देवगन की ‘भोला’ आई। फिल्म में अजय के पोस्टर ने जितना बज बनाया था, बॉक्स ऑफिस पर वो उतना ही फीका साबित हुआ। इसने 100 करोड़ से भी कम 90 करोड़ का कारोबार किया।

इसके बाद सलमान खान की ‘किसी का भाई किसी की जान’ आई, जिससे लोगों को ही नहीं मेंकर्स को भी काफी उम्मीदें थीं। ये बड़े बजट की फिल्म थी। रिपोर्ट्स के मुताबिक मूवी का कुल बजट 132 करोड़ था। वहीं, इसका वर्ल्ड वाइड कलेक्शन 188 करोड़ से ज्यादा रहा था। ऐसे में अगर फिल्म का बजट हटा दिया जाए तो इसका कुल प्रॉफिट 40 करोड़ रहा, जो कि इसके मुकाबले काफी कम रहा। सलमान की फिल्म डिजास्टर साबित हुई। यानी कि सलमान की जो फिल्म बॉलीवुड के लिए बॉक्स ऑफिस पर आंधी ला सकती थी, उसका प्रर्दशन फैन्स के साथ-साथ भाईजान के लिए भी बड़ा झटका साबित हुआ।

वहीं,’द केरल स्टोरी’ छोटी बजट की फिल्म थी, जिसका करीब 40 करोड़ था, जबकि इसका कलेक्शन 200 करोड़ से ज्यादा रहा। अदा शर्मा स्टारर फिल्म ऑल टाइम ब्लॉकबस्टर साबित हुई।

फिर, जून में ‘जरा हटके जरा बचके’ और ‘सत्यप्रेम की कथा’ आई। दोनों लगभग बराबर 80-80 करोड़ का बिजनेस किया था। दोनों ही फिल्में हिट रही थीं। इसके बाद प्रभास की ‘आदिपुरुष’ आई, जिसने 143 करोड़ का बिजनेस किया और ये फ्लॉप साबित हुई। इससे मेकर्स और लोगों को काफी उम्मीदें थीं लेकिन सब पर पानी फिर गया। इसका बजट करीब 500 करोड़ था। प्रभास की फिल्म बजट से 200 करोड़ लॉस में रही थी। इसने दुनियाभर में 170 करोड़ का कारोबार किया। रिपोर्ट्स की मानें तो नॉन थिएट्रिकल राइट्स को बेचने के बाद इसका टोटल कलेक्शन 300 करोड़ के पार पहुंचा, यानी कि सारे जुगाड़ लगाने के बाद भी मेकर्स इस बड़े नुकसान को नहीं पाट पाए।

दो फिल्मों ने बदली हवा

इसके बाद अगस्त महीने में आई ‘OMG-2, जिसे सनी देओल की ‘गदर 2’ के साथ रिलीज किया गया। फिल्म का बजट 50 करोड़ से भी कम रहा था और इसने दुनियाभर में 200 करोड़ से ज्यादा का बिजनेस किया। अगर फिल्म को ‘ए’ सर्टिफिकेट नहीं मिलता और ये ‘गदर 2’ के साथ नहीं रिलीज की जाती तो शायद ये और भी अच्छा बिजनेस कर सकती थी। गंभीर मुद्दे पर बनी फिल्म को लोगों ने काफी पसंद किया था।

इसके साथ ही सनी देओल की ‘गदर-2’ के बिजनेस की बात की जाए तो इसने दुनियाभर के बॉक्स ऑफिस पर बवंडर ही ला दिया और 525 करोड़ का कारोबार किया। एक दिन के लिए सनी देओल को बॉलीवुड की सबसे कमाऊ फिल्म का तमगा भी मिल गया था, ये अलग बात रही कि ‘जवान’ के तूफान ने 24 घंटे के अंदर में वो रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया।

अब बात जब जवान की कर ही दी है, इस फिल्म के रिकॉर्ड्स पर नजर डालना भी जरूरी हो जाता है। सितंबर में आई शाहरुख की ‘जवान’ ने एक नहीं कई रिकॉर्ड्स तोड़े और 1100 करोड़ से ज्यादा का बिजनेस किया। अब ये आंकड़े बताते हैं कि दोनों गदर 2 और जवान ने बॉलीवुड के बॉक्स ऑफिस पर दबाकर गुल्लक भरा, लेकिन ये समय कोई लॉन्ग रन तक नहीं चला। इसके बाद बॉलीवुड ने फिर मंदी वाला समय देखा या कहना चाहिए सूखे का सिलसिला फिर देखने को मिल गया। अक्टूबर में आई कंगना की ‘तेजस’ पूरी तरह फुस्स निकली। ये उम्मीदों पर खरा नहीं उतर पाई।

पूरे साल में शाहरुख-सनी का जोर, बाकी एक्टर्स की कैसी परफॉर्मेंस?

अब अगर पूरे साल 2023 में एक्टर्स और उनकी फिल्मों के बॉक्स ऑफिस पर सरसरी निगाहें मारी जाए तो आपको देखने के लिए मिलेगा कि बॉलीवुड में केवल शाहरुख और सनी देओल का जोर देखने के लिए मिला है। पूरे साल भर में केवल तीन फिल्में ‘पठान’, ‘गदर-2’ और ‘जवान’ ने बॉक्स ऑफिस पर रफ्तार पकड़ी और कई रिकॉर्ड्स को ध्वस्त कर दुनियाभर में 1000 करोड़ से ज्यादा का बिजनेस किया। तीनों का कलेक्शन देखा जाए तो उन्होंने अकेले ही 2500 करोड़ से ज्यादा का बिजनेस कर डाला। अब अगर बाकी एक्टर्स की परफॉर्मेंस पर नजर डाली जाए तो सनी और शाहरुख के अलावा केवल कार्तिक आर्यन और विक्की कौशल की परफॉर्मेंस को एवरेज कहा जा सकता है।

बॉलीवुड का हिट फॉर्मूला- ‘द केरल स्टोरी’ केस स्टडी

बॉलीवुड का हिट फॉर्मूला पर अगर नजर डाली जाए तो आप देख सकते हैं पिछले एक साल से ‘द केरल स्टोरी’ जैसी फिल्मों पर काम किया जा रहा है। इससे पहले ‘द कश्मीर फाइल्स’ रिलीज हुई थी, जिसने अच्छा खासा प्रदर्शन किया लेकिन, यहां केवल यही दो हिट रही हैं। इस साल रिलीज हुई फिल्म ‘द वैक्सीन वॉर’ और ‘7 हूरें’ को खास रिस्पांस नहीं मिला बल्कि इसे प्रोपेगेंडा फिल्म बताया गया। ऐसे में कहा जा सकता है कि मेकर्स ‘द केरल स्टोरी’ जैसी केस स्टडीज पर फिल्में बनाकर ट्रायल कर रहे हैं कि ये कितना हिट साबित होगा।

साउथ की सारी फिल्में हिट या फिर हवा बनाने की कोशिश

2023 में बॉक्स ऑफिस पर साउथ की भी कई फिल्में रिलीज की गईं मगर वैसे रिस्पांस नहीं मिला जैसा कि ‘आरआरआर’, ‘केजीएफ-2’ और ‘पुष्पा’ को मिला था। इस साल रजनीकांत की ‘जेलर’ (344 करोड़ से ज्यादा), ‘थुनिवु’ (200 करोड़ से ज्यादा), ‘वरिसु’ (100 करोड़ से ज्यादा), ‘वाल्टेयर वीरैया’ (100 करोड़ से ज्यादा), ‘पोन्नियिन सेल्वन-2’ (300 करोड़ से ज्यादा) और ‘लियो’ (500 करोड़ से ज्यादा) जैसी फिल्में रिलीज की गईं। साउथ में देखा जाए तो इस साल यानी कि 2023 में थलापति विजय की ‘लियो’, ‘पोन्नियिन सेल्वन-2’ और ‘जेलर’ का ही बॉक्स ऑफिस अच्छा रहा है। वहीं, साउथ में ‘चंद्रमुखी-2’ जैसी फिल्में फ्लॉप भी हुई हैं। ऐसे में साउथ का पिछले साल के बॉक्स ऑफिस की तुलना इस साल के से की जाए तो ये काफी कम हुआ है। साउथ और बॉलीवुड में कांटे की टक्कर रही है। ऐसे में कहा जा सकता है कि साउथ की एक हवा बनाने की कोशिश की गई है। इससे एक बात साफ है कि दर्शक अब केवल कंटेंट बेस्ड फिल्में ही पसंद कर रहे हैं।

‘एनिमल’, ‘टाइगर 3’ और ‘डंकी’ का प्रिडिक्शन

वहीं, 2023 के अंत में अभी कई बड़ी फिल्में रिलीज होने वाली हैं, जिस पर लोगों की निगाहें टिकी हुई हैं। इसमें रणबीर कपूर की ‘एनिमल’, सलमान खान की ‘टाइगर 3’ और शाहरुख खान की ‘डंकी’ रिलीज होने वाली है, जिसके बॉक्स ऑफिस पर सभी की निगाहें टिकी हुई है। वहीं, साउथ स्टार प्रभास की फिल्म ‘सालार’ को भी इसी साल रिलीज किया जाएगा। ऐसे में देखना काफी दिलचस्प होने वाला है कि बॉक्स ऑफिस पर कौन किसे टक्कर देता है। कौन किस पर भारी पड़ता है।

क्या बॉलीवुड ने की वापसी?

अंत में अगर, बॉलीवुड की वापसी की बात की जाए तो इसे कहा जा सकता है कि दो बड़े एक्टर्स के चेहरों का ही खेल है लेकिन, बाकी पिछले साल से तो हिंदी का बॉक्स ऑफिस अच्छा रहा है। ऐसे में इसे वापसी तो नहीं मगर ये भी कहने से नहीं पीछे हटा जा सकता है कि बॉलीवुड धीरे-धीरे ट्रैक पर आ रहा है। खैर, अब तो इस साल के अंतिम महीने दिसंबर का बॉक्स ऑफिस देखना दिलचस्प होगा।