अभिनेत्री सनी लियोनी ने जेएनयू में हुए हमले पर कहा कि वह शांति की पक्षधर हैं और उनका मानना है कि संवाद से समस्या का निदान मिल सकता है। अभिनेत्री ने कहा कि असल में जिस चीज पर लोग लड़ रहे हैं, उस पर वह अपना मत प्रकट करना नहीं चाहती लेकिन हिंसा के मुद्दे पर बोलना चाहती हैं। बता दें कि सनी के साथ कई अन्य अभिनेता और अभिनेत्री हैं जिन्होंने JNU हिंसा पर अपना पक्ष रखा है। इससे पहले बॉलीवुड की बड़ी हस्तियां जिन्में फिल्म निर्देशक विशाल भारद्वाज, अभिनेता प्रकाश राज, अनुराग कश्यप और विशाल ददलानी ने भी इस हमले का विरोध किया है।

सनी ने क्या कहाः सनी लियोनी ने संवाददाताओं से बात करते हुए कहा, ‘अगर हम हिंसा बंद कर एक दूसरे से बात करें तो मुझे लगता है कि बहुत सी चीजें हैं जो हम कर सकते हैं। क्योंकि हिंसा ऐसी चीज है जो हमारे बच्चे देखते और सीखते हैं।’ उन्होंने यह भी कहा कि हिंसा का एकल अस्तित्व नहीं होता और इसके बूरा प्रभाव भी होते हैं।

Hindi News Today, 10 January 2020 LIVE Updates: देश-दुनिया की तमाम बड़ी खबरे पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें

हिंसा छोड़ सनी ने शांति की अपील कीः मामले में सनी ने आगे कहा, ‘हिंसा केवल उस एक व्यक्ति को प्रभावित नहीं करती जिस पर हमला किया जाता है। उससे पूरा परिवार प्रभावित होता है क्योंकि हिंसा उन्हें भावनात्मक रूप से चोट पहुंचाती है क्योंकि उनके बच्चे, माता, पिता, बहन को भी चोट पहुंचती है। मैं शांति की पक्षधर हूं और हिंसा का समर्थन नहीं करती। मुझे विश्वास है कि यहां बिना हिंसा के कोई समाधान निकल आएगा।’

कई अभिनेता ने किया जेएनयू हिंसा का विरोधः जेएनयू में हुए हिंसा का विरोध बॉलीवुड की बड़ी हस्तियों ने भी किया है। इन हस्तियों में गीतकार जावेद अख्तर, निर्देशक अनुभव सिंहा, अभिनेता एजाज खान, अभिनेत्री सोनम कपूर जहां इस हमले की विरोध कर रही है, वहीं बॉलीवुड के नामे चेहरों के तरफ से अभी तक इस पर कोई प्रतिक्रिया नहीं आई है। मुंबई में अभिनेता दलीप ताहिल ने भी इस पर बयान दिया है और कहा कि जवाहरलाल नेहरू विश्वविद्यालय में चल रही समस्या नागरिकता संशोधन अधिनियम से जुड़ी समस्या है।