श्रद्धा कपूर बॉलीवुड में अपने काम का लोहा मनवाने के बाद अब हॉलीवुड में भी कदम रखने जा रही है। डिज्नी फिल्म इंडिया ने अपने आधिकारिक इंस्टाग्राम हैंडल पर ये बड़ा ऐलान किया है। श्रद्धा डिज्नी की ‘जूटोपिया 2’ के हिंदी वर्जन में जूडी हॉप्स के रूप में अपनी आवाज से दिलों पर राज करने के लिए पूरी तरह तैयार हैं। इस खबर को जानने के बाद एक्ट्रेस के फैस काफी खुश है।

इस खबर की घोषणा करते हुए, डिज्नी इंडिया ने 7 नवंबर को अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर श्रद्धा और जूडी के साथ ‘जूटोपिया 2’ का एक पोस्टर शेयर किया। उन्होंने इसे कैप्शन दिया, “#Zootopia2 परिवार में शामिल होने के लिए बहुत ज्यादा एक्साइटेड हूं। जूडी हॉप्स जैसी एनर्जेटिक, बहादुर और क्यूट कैरेक्टर को अपनी आवाज देना मेरे लिए एक सपने जैसा है। क्यूट तो है ही बचपन से, कल आ रहा है आपके लिए एक अनोखा सरप्राइज। देखते रहिए!!! #Zootopia2 – सिनेमाघरों में 28 नवंबर।”

हालांकि कुछ देर बाद ही ये पोस्ट डिलीट कर दी गई। मगर इसका स्क्रीनशॉट इंटरनेट पर तेजी से वायरल हो रहा है। ऐसा क्यों किया गया, इसके बारे में कोई जानकारी नहीं मिली है, लेकिन फैंस काफी एक्साइटेड हैं।

यह भी पढ़ें: इस दिन होगा ‘बिग बॉस 19’ का ग्रैंड फिनाले, अभिषेक बजाज और नीलम का शो से कटा पत्ता?

यह भी पढ़ें: अमृता राव नहीं थीं ‘मैं हूं ना’ के लिए पहली पसंद, इस वजह से गौरी खान के कहने पर फराह खान ने किया था फाइनल

इसके अलावा बात अगर बॉलीवुड की करें तो श्रद्धा ‘स्त्री 3’ के साथ वापसी करने के लिए तैयार हैं। ये फिल्म अगस्त 2027 में रिलीज होने वाली है। इसके साथ ही उनके पास ‘नागिन’ भी है, जिसमें वो लीड रोल निभाने वाली हैं। इसके अलावा, श्रद्धा कपूर महान मराठी लोक कलाकार विथाबाई नारायणगांवकर की बायोपिक में भी दिखाई देंगी रिपोर्ट के अनुसार, अभिनेत्री ने इसके लिए पारंपरिक महाराष्ट्रीयन डांस लावणी की ट्रेनिंग भी शुरू कर दी है। फिल्म का निर्माण आधिकारिक तौर पर 1 नवंबर, 2025 को शुरू हुआ।