ते वर्ष दो नई अभिनेत्रियों की काफी चर्चा रही। सारा अली खान और दूसरी जाह्नवी कपूर। सारा की फिल्म केदारनाथ और जाह्नवी की फिल्म धड़क बॉक्स ऑफिस पर कुछ ज्यादा कमाल भी नहीं कर पाईं। आखिर क्या खास बात है इन दोनों में। ये दोनों बड़े फिल्मी परिवारों से आती हैं। सारा अली खान अभिनेत्री अमृता सिंह और सैफ अली खान की बेटी हैं तो जाह्नवी कपूर श्रीदेवी और बोनी कपूर की संतान हैं। कुछ दिन पहले बताया गया था कि श्रीदेवी की छोटी बेटी खुशी कपूर भी जल्दी ही फिल्मों में आने वाली हैं। फिल्मी दुनिया से जुड़े बड़े नामों के बच्चों का फिल्मों में प्रवेश कोई नई बात नहीं है।
राज कपूर ने तीनों बेटों रणधीर, ऋषि और राजीव को फिल्मों में उतारा। राजेंद्र कुमार ने बेटे कुमार गौरव और देव आनंद ने बेटे सुनील आनंद को लांच किया था। धर्मेंद्र के दोनों बेटे सनी और बाबी भी फिल्मों में आए। अमिताभ बच्चन के बेटे अभिषेक भी आए। इस दौर के अभिनेता बेटों को तो फिल्मों में लाते थे, लेकिन बेटियों को दूर रखते थे। कहते थे कि लड़कियों के लिए अभिनय का क्षेत्र ठीक नहीं है।
मगर बाद में माला सिन्हा की बेटी प्रतिभा सिन्हा, हेमामालिनी की बेटी ईशा फिल्मों में आईं। लेकिन इस दौर में सभी अभिनेता, अभिनेत्रियों ने अपने बच्चों को फिल्मों में नहीं भेजा। लेकिन आज के दौर को तो देखकर लगता है कि अभिनेता-अभिनेत्री बनने की सारी प्रतिभा सिर्फ उन लोगों में है जिनके घर वाले पहले से फिल्मों में हैं। सिर्फ अभिनेता, अभिनेत्रियों के बच्चे ही नहीं गीतकार, वितरक, निर्माता, फाइट मास्टर, कोरियोग्राफर सभी के बच्चे अभिनय में हाथ आजमा रहे हैं। फिल्मों में भेजने के मामले में अब लड़के, लड़की का भेद भी मिट गया है।
शत्रुघ्न सिन्हा की बेटी सोनाक्षी और बेटा लव, अनिल कपूर की बेटी सोनम, रणधीर कपूर की बेटियां करिश्मा और करीना, शर्मिला टेगौर का बेटा सैफ और बेटी सोहा अली खान, महेश भट्ट की बेटी आलिया, आलिया से पहले पूजा भट्ट, आदित्य पंचोली और जरीना बहाव का बेटा सूरज, ऋषि कपूर का बेटा रणबीर कपूर, कबीर बेदी की बेटी पूजा बेदी, जावेद अख्तर और हनी ईरानी का बेटा फरहान, सलीम अख्तर के बेटे सलमान, अरबाज, सुहेल, राकेश रोशन का बेटा हृत्विक, डेविड धवन का बेटा वरुण, जैकी श्राफ का बेटा टाइगर, नीलिमा अजीम का बेटा ईशान खट्टर और उससे पहले शाहिद कपूर, शक्ति कपूर की बेटी श्रद्धा कपूर, राज बब्बर और स्मिता पाटिल का बेटा प्रतीक, सुनील शेट्टी की बेटी आथिया, सनी देवल का बेटा करन देवल उदाहरण हैं।
सुना है कि शाहरुख खान के बच्चे और श्वेता बच्चन की बेटी भी फिल्मों में कदम रखने वाले हैं। कुल मिलाकर जो लाखों बच्चे हर साल अपने-अपने घरों से फिल्मी दुनिया में भाग्य आजमाने के लिए जाते हैं, उनकी राह दिन ब दिन मुश्किल होती जा रही है।

