हिंदी फिल्म इंडस्ट्री की कई हस्तियां अब तक साइबर क्राइम की शिकार हो चुकी हैं। अमिताभ बच्चन, तुषार कपूर और अदनान सामी के बाद इस फेहरिस्त में अब विवाह फेम अमृता राव का नाम भी जुड़ गया है। प्राप्त जानकारी के मुताबिक अमृता का ट्विटर अकाउंट हैक कर लिया गया। उनके मुताबिक इस हैकिंग को किसी नामी मीडिया हाऊस की तरफ से कथित तौर पर भेजे गए लिंक की मदद से अंजाम दिया गया।

टीओआई को दिए एक इंटरव्यू में उन्होंने अपने साथ हुई इस दुर्घटना के बारे में बताया। साथ ही उन्होंने यह भी खुलासा किया कि क्यों उन्हें इस घटना की रिपोर्ट दर्ज कराने में करीब एक हफ्ते का वक्त लग गया। अमृता ने कहा, ‘सात दिन पहले ट्विटर अकाउंट हैक हुआ था और मेरी सोशल मीडिया टीम भी है जो तकनीकी पहलुओं को देखती है। मुझे एक नामी मीडिया हाऊस से सीधा मैसेज आया, उसमें लिखा था कि वो मुझसे जुड़े एक आर्टिकल को प्रकाशित करने के लिए मेरी अनुमति चाहते हैं। इसीलिए मुझे यह मैसेज बेहद वाजिब लगा। मेरी टीम ने उस लिंक को क्लिक किया तो वहीं से हैकिंग का सिलसिला शुरू हो गया।’

इसके बाद उन्होंने बताया, ‘फिर मुझे याद आया कि हाल ही में मिस्टर बच्चन का भी अकाउंट हैक हुआ था। छह महीने पहले ही मुझे मेरे को-स्टार तुषार कपूर के अकाउंट से एक ऐसा ही डायरेक्ट मैसेज आया था, जिसमें लिंक पर क्लिक करने के लिए कहा गया था। किस्मत से मैंने तुरंत तुषार को मैसेज किया और उन्होंने मुझे कहा कि उनका ट्विटर अकाउंट हैक हो गया है। बॉलीवुड के लोगों को लगातार निशाना बनाया जा रहा है जो चिंताजनक है।’

अमृता की सोशल मीडिया टीम ट्विटर से इस संबंध में बातचीत करेगी और जरूरत पड़ी तो वे साइबर क्राइम सेल भी जाएंगी। उन्होंने कहा, ‘मुझे रोज मैसेज मिलते हैं और मेरे अकाउंट पर कुछ संदिग्ध गतिविधियां होती हैं, लेकिन मैं लॉगिन नहीं कर सकती। मेरी तबीयत ठीक नहीं होने के चलते हमें ट्विटर अधिकारियों तक पहुंचने में देर हो गई। मुझे बाद में यह महसूस हुआ कि यह बेहद गंभीर समस्या है।’