Happy Birthday Amrish Puri, Amrish Puri Birth Anniversary: आज यानी 23 जून को बॉलीवुड के मशहूर अभिनेता रहे अमरीश पुरी का जन्मदिन है। वो जिंदा होते तो आज अपना 90वां जन्मदिन मना रहे होते। अमरीश पुरी ने अपने करियर के दौरान एक से बढ़कर एक फिल्मों में काम किया और अपनी छाप छोड़ी। हिंदी सिनेमा में विलेन की की जैसी भूमिका उन्होंने निभाई, कोई दूसरा इसके इर्द-गिर्द भी नहीं पहुंच सका। साल 1987 में जब ‘मिस्टर इंडिया’ रिलीज़ हुई थी तो ये ‘शोले’ के बाद सबसे उस दौर की सबसे चर्चित फिल्म बन गई। फिल्म की चर्चा के पीछे एक बड़ी वजह अमरीश पुरी भी थे, जिन्होंने ‘मोगैम्बो’ का रोल निभाया।
‘मिस्टर इंडिया’ में अमरीश पुरी ने एक विलेन का दमदार रोल निभाया था, उनकी सिग्नेचर लाइन ” मोगैम्बो खुश हुआ” इतनी फेमस हुई थी कि लोग आज भी उनकी यह लाइन बोलते हैं। हालांकि बहुत कम लोग जानते हैं कि ‘मिस्टर इंडिया’ में मोगैम्बो के रोल के लिए अमरीश पुरी पहली चॉइस नहीं थे। इसका खुलासा खुद उन्होंने ही किया था। अपनी बायोग्राफी ”एक्ट ऑफ लाइफ” में अमरीश पुरी ने लिखा है कि फिल्म की लगभग 60 प्रतिशत शूटिंग पूरी हो गई थी तब डायरेक्टर शेखर कपूर ने उन्हें यह रोल ऑफर किया था।
अब जाकर मेरी याद आई… अमरीश पुरी अपनी जीवनी में आगे लिखते हैं, ‘मैं थोड़ा आशंकित हो गया था, क्योंकि आधी से भी ज्यादा फिल्म की शूटिंग पूरी हो गई थी। मेरे मन में ख्याल आया ‘इन्हें (फिल्म के डायरेक्टर को) अब जाकर मेरी याद आयी’। आपको बता दें कि अमरीश पुरी से पहले मोगैम्बो वाला रोल अभिनेता अनुपम खेर को ऑफर हुआ था। एक इंटरव्यू में उन्होंने बताया था कि ‘मिस्टर इंडिया’ में मोगाम्बो का रोल पहले मुझे ऑफर हुआ था, लेकिन एक-दो महीनों के अंदर ही फिल्म मेकर्स ने मुझे रिप्लेस कर दिया था।
पुरी को मिली थी हर तरह की छूट: अमरीश पुरी ने अपनी जीवनी में लिखा है कि फिल्म की शूटिंग के दौरान डायरेक्टर ने मुझे अपने किरदार को डिज़ाइन करने की पूरी छूट दी थी मोगैम्बो का किरदार हिटलर जैसा था। मोगैम्बो के कैरेक्टर का आइडिया हॉलीवुड की फिल्म ‘स्टेरिंग क्लार्क गेबल’ से आया था। अमरीश पुरी लिखते हैं कि फिल्म की शूटिंग का समय इतना पैक्ड था कि मैंने 15-20 दिनों तक उजाला भी नहीं देखा था।
फिल्म की शूटिंग का भव्य सेट आर.के स्टूडियोज में था। बता दें कि ‘मिस्टर इंडिया’ को रिलीज़ हुए लगभग 36 साल हो गए हैं। फिल्म में अनिल कपूर और श्रीदेवी अहम भूमिका में थी लेकिन आज भी लोग अमरीश पुरी के मोगैम्बो के रोल को नहीं भूले हैं।