Neha Kakkar’s Sorry Song: हाल ही में रिलीज हुआ नेहा कक्कड़ का सॉरी सॉन्ग लोगों के सिर चढ़कर बोल रहा है। लोग नेहा के इस नए गाने के प्रति काफी प्यार जता रहे हैं। वहीं गाने के हिट होने पर नेहा ने अपने सोशल अकाउंट इंस्टाग्राम पर लोगों के प्रति आभार व्यक्त किया है। ना सिर्फ फैंस का बल्कि इस गाने से जुड़े तमाम लोगों का भी नेहा ने शुक्रियादा किया है। नेहा ने अपने इंस्टाग्राम पर गाने का वीडयो शेयर किया है। साथ ही लिखा कि, ‘मैं सॉरी केन्निया! अपने प्यार को बरसाने के लिए शुक्रिया।’ इसके साथ ही नेहा ने वीडियो डायरेक्टर कियोनी मार्सेलो, कोरियोग्राफर श्याम यादव, डीओपी मार्क हॉब्सन सहित कई लोगों को कैप्शन में टैग करते हुए अपना आभार व्यक्त किया है। वहीं पोस्ट किए हुए वीडियो को लोग काफी पसंद कर रहे हैं। इस इंस्टाग्राम पर पोस्ट करने के बाद कुछ ही घंटे में 8 लाख से अधिक लोग देख चुके हैं। इसके साथ ही नेहा के फॉलोवर्स कमेंट्स कर नेहा को इस गाने के लिए बधाईयां दे रहे हैं।
बता दें कि नेहा अपनी आवाज के साथ-साथ अपनी चुलबुली अदाओं से भी लोगोंं का दिल जीतने में माहिर हैं। एक ही दिन में जिस तरह उनका नया गाना सोशल मीडिया पर धूम मचा रहा है उससे उनके प्रति लोगों के प्यार का अंदाजा सहज ही लगाया जा सकता है। मालूम हो कि नेहा कक्कड़ ने यह गाना मनिंदर बुट्टर संग रिकॉर्ड किआ है। ‘सॉरी सॉन्ग’ रिलीज होते ही इंटरनेट पर छा गया था। अभी तक इस गाने को 8 मिलियन से ज्यादा लोग देख चुके हैं। इस गाने के साथ-साथ नेहा के स्टाइलिश लुक और ग्लैमर की भी चर्चा काफी हो रही है। उनका ये लुक तेजी से सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।
https://www.instagram.com/p/B0DB6venrxd/?utm_source=ig_web_button_share_sheet
वहीं गाने में नेहा के ब्वॉयफ्रेंड बने मनिंदर बुट्टर की भी नेहा के साथ की केमिस्ट्री लोगों को खूब भा रही है। रूठने-मनाने की प्रेम कहानी के बीच नेहा कक्कड़ के कातिल डांस के तरीके भी सभी का ध्यान अपनी और खींच रही हैं। नेहा ने वीडियो के पोस्ट करने से पहले गाने से जुड़े अपनी कई तस्वीरें भी सोशल पर शेयर की हैं जिसमें उनके ग्लैमर की झलक देखने को मिल रही है।