Vishal Dadlani: बॉलीवुड सिंगर और कंपोजर विशाल ददलानी सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहते हैं। विशाल आए दिन अपने ट्वीट के जरिए चर्चा में बने रहते हैं। इस बार विशाल ने चीनी सेना के भारतीय सीमा में घुसने और पेट्रोल-डीजल की कीमतों में रोजाना हो रही बढ़ोतरी को लेकर बिना नाम लिए हुए सरकार पर तंज कसा है।
विशाल ददलानी ने अपने ट्वीट में लिखा-‘चीन ने हमारे 20 सैनिकों को मार डाला, 76 को अस्पताल में भर्ती कराया और 10 को रिहा कर दिया। अब वो भारतीय जमीन पर भी उपस्थिति बढ़ा रहे हैं और जल्द ही एक नया मोर्चा खोल सकते हैं। इसके अलावा ईंधन की कीमतों में लगातार 19 दिनों से बढ़ोतरी दर्ज की जा रही है। लेकिन इनमें से कोई भी टॉपिक नंबर 1 पर ट्रेंड नही कर रहा है। कुछ मुर्ख लोगों ने विचलित कर दिया है।’
China killed 20 of our soldiers, hospitalised 76, captured & released 10. Now they’ve apparently increased presence on Indian soil & may open a new front.
Fuel prices have gone up for 19 days in a row.
Neither of these are trending at no.1?
Distracted by nonsense much, India?— VISHAL DADLANI (@VishalDadlani) June 25, 2020
विशाल ददलानी के इस ट्वीट को देख कर ढेर सारे रिएक्शन भी सामने आने लगे हैं। एक यूजर ने विशाल को ट्रोल करते हुए लिखा, ‘क्या आप भारतीय सैनिकों के बारे में जो कुछ भी कह रहे हैं, उसका कोई सबूत दे सकते हैं। या केवल विचलित हो रहे हैं।’ वहीं एक अन्य यूजर ने लिखा, ‘इस जोकर को छोड़कर इस वक्त पूरे विश्व को पता है कि हमने 43 चीनी मारे हैं। इस अज्ञानी व्यक्ति ने मनमोहन सरकार के दौरान 3000+ वर्ग किलोमीटर भारत का हिस्सा चीन को बिना किसी युद्ध के देना आराम से स्वीकार कर लिया होगा।’
Execept for this joker the whole world knows we killed 43 Chinese… also this ignorant person might have missed congress accepting giving away without fight 3000+ sq km to Chinese during Manmohan.
— SJ (@sj_indianfirst) June 25, 2020
ऐसा पहली बार नही है कि विशाल अपने ट्वीट के जरिए चर्चा में आए हों इससे पहले विशाल का एक ट्वीट खूब वायरल हुआ था जिसमें उन्होंने चीनी सेना का भारतीय सीमा में घुसने को लेकर ट्वीट किया था। विशाल ददलानी ने अपने ट्वीट में लिखा था कि, ‘चीन के 5 से 10 हजार सिपाही भारत में घुसकर, हमारी जमीन पर कब्जा किए हुए हैं। मीडिया उनकी बात नहीं कर रही। एक ‘कबूतर जासूस’ की बात कर रही है। आपको फिर से गुमराह किया जा रहा है, ताकि आप अंकल से सवाल न करें। देखना हो, तो साफ दिखाई देगा। न देखना हो तो थालियां पीटते रहिए।’