Bollywood Scandal: ‘आशिक बनाया आपने’ फिल्म एक्ट्रेस तनुश्री दत्ता अब एक्टिंग से दूर हैं लेकिन फिल्मी दुनिया के लोगों को लेकर उनके बयान हमेशा सुर्खियों में रहते हैं। उन्होंने नाना पाटेकर से राखी सावंत तक पर गंभीर आरोप लगाए। इतना ही नहीं नाना पाटेकर के खिलाफ उन्होंने #Metoo अभियान भी चलाया। उन्होंने न केवल नाना पाटेकर पर हैरेसमेंट का आरोप लगाया, बल्कि ये भी कहा कि उन्होंने ही तनुश्री का करियर बर्बाद कर दिया।

तनुश्री ने नाना पाटेकर के साथ ‘द कश्मीर फाइल्स’ के डायरेक्टर विवेक रंजन अग्निहोत्री के खिलाफ भी काफी कुछ कहा। उन्होंने तमाम इंटरव्यू में विवेक को लेकर बात की और नाना पाटेकर और उनके लिए कहा कि दोनों ने मिलकर मेरा करियर बर्बाद कर दिया। तनुश्री ने कहा था, “नाना पाटेकर और विवेक अग्निहोत्री जैसे लोगों ने मेरा करियर बर्बाद कर दिया। जिन लोगों की वजह से उनका करियर बर्बाद हुआ, आज वे खूब नाम कमा रहे हैं। उनकी फिल्में नेशनल अवॉर्ड तक जीत रही हैं।”

सेट पर छोटे कपड़े पहनाने का आरोप

तनुश्री का एक वीडियो इंटरनेट पर तेजी से वायरल हो रहा है, जिसमें वो विवेक अग्निहोत्री को लेकर कई दावे कर रही हैं। तनुश्री ने साल 2005 में आई विवेक अग्निहोत्री की फिल्म ‘चॉकलेट’ में काम किया था। उनके साथ काम करने के अपने अनुभव को शेयर करते हुए तनुश्री ने कहा, “विवेक अग्निहोत्री के साथ जब मैं शूटिंग कर रही थी, मैं पांच मिनट अगर सेट पर लेट आई,वो मेरे मुंह पर चिल्लाता था, मेरे मुंह पर मुझे अनप्रोफेशनल कहता था।”

“सेट पर बुलाने के बाद मुझे हर रोज, हमने 100 दिनों तक फिल्म के लिए शूट किया, पहले दिन से ही हर दिन मैं ही एक थी जो सेट पर समय से पहले पहुंच जाती थी। कभी-कभी मैं सेट पर आती थी जब लाइट भी नहीं लगी होती थी। कुछ सेट तैयार ही नहीं हुआ है, सेटअप जो होता है न, कुछ नहीं तैयार है, लेकिन एक दिन मैं थोड़ी देर लेट आई सिर्फ 5 मिनट, वो था सेट पर ये देखने के लिए कि मैं आई हूं या नहीं। तब से मैंने तय कर लिया कि बुलाया है तो मैं जाऊंगी वहां पर बैठी रहूंगी।”

छोटे कपड़ों में बैठाता था

तनुश्री ने आगे कहा, “सुबह से लेकर शाम तक मुझे बिठाकर रखता था और मेरा शॉट नहीं आता था। मुझे पता है कि मेरी शूटिंग ही नहीं होने वाली है आज  के दिन। मुझे वैन में जाने को भी परमिशन नहीं थी, चाहे धूप हो, गर्मी हो बारिश हो जो भी हो। ये उसका तरीका था मुझे परेशान करने का। मैं बैठी हुई हूं, अगर में वॉशरूम में या फ्रेश होने के लिए वैन में चली भी गई और दस मिनट बैठ गई वैन में, दस मिनट के बाद किसी को भेजता था कि तनुश्री वैन में क्या कर रही है, उसको बोलो यहां आकर बैठने के लिए।”

“आर्टिस्ट जब शूटिंग नहीं कर रहे तो वो वैन में आराम कर सकते हैं, खासकर आपने मुझे इस तरह के कपड़े दिए हैं, जो शॉर्ट कपड़े… तो मैं खुद को ढक सकती हूं, मैं वैन में आराम कर सकती हूं। उसे चाहिए था कि मैं वहीं सेट पर रहूं, मैं कभी रोब भी पहनकर बैठती थी तो बोलता था कि नहीं-नहीं अभी तो शॉट आने वाला है रोब उतारो। वो शॉर्ट स्कर्ट में मुझे पूरे यूनिट के सामने बैठा देता था।”