Bollywood Scandal: टीवी सीरियल ‘कहानी घर-घर की’ में पार्वती की बेटी और ‘मकड़ी’ फिल्म चतुर बच्ची का किरदार निभाने वाली श्वेता बसु लंबे समय तक इंडस्ट्री से गायब हो गई थीं। लोगों ने उन्हें बतौर चाइल्ड आर्टिस्ट देखा था और उनकी वही छवि सबके मन में थी। तभी एक दिन अचानक खबर आई कि एक्ट्रेस श्वेता बसु प्रोस्टिट्यूशन में पकड़ी गई हैं। वह हैदराबाद के एक होटल में पड़ी रेड के दौरान पकड़ी गई थीं और इसके बाद दो महीने तक उन्हें रेस्क्यू होम में रखा गया था।
ये बात साल 2014 की है, कोई भी इस बात को मानने को तैयार नहीं था कि श्वेता इस तरह का काम कर सकती हैं। उसी समय पर ये सामने आया कि श्वेता ने खुद कबूल किया है कि वह पैसों की तंगी के कारण प्रोस्टिट्यूशन करने पर मजबूर हो गई थी। हालांकि जब उन्हें इस केस में क्लीन चिट मिली और वह रिहा हुईं तो उन्होंने कुछ और ही कहा।
दो महीने बाद लौटीं घर तो आया गुस्सा
रेस्क्यू होम से बाहर आने के बाद श्वेता बसु ने एक बयान जारी किया और उन सभी लोगों खरी खोटी सुनाई जिन्होंने ये कहा कि वह सेक्स ट्रेट में शामिल थीं और उन्होंने ये बात खुद कबूल की। उन्होंने इस बयान को झूठ बताया और मीडिया को ओपन लेटर लिखा। जिसमें उन्होंने कहा, “हिरासत में लिए के बाद, मैं सीधे रेस्क्यू होम गई जहां मैं साढ़े 59 दिनों तक रही। 60वें दिन मैं घर आई। तो कहां और कब मैंने मीडिया को बयान दिया। मेरा फोन ले लिया गया था, मैंने आखिर में बस अपनी मां और कुछ खास दोस्तों को कॉल किया था।उन दो महीनों में मेरे पास अखबारों, टेलीविजन, इंटरनेट या रेडियो नहीं था।”
श्वेता ने आगे कहा था, “मुझे कोई अंदाजा नहीं था कि बाहर क्या हो रहा है। मुंबई वापस आने के बाद, मुझे उन सभी रिपोर्टों के बारे में पता चला जो उन 2 महीनों के दौरान थीं जब मैं मौजूद नहीं थी और मुझे निराशा से ज्यादा हैरानी हुई!”
कैसे हुई थीं गिरफ्तार
श्वेता बसु के मुताबिक वह हैदराबाद में किसी अवॉर्ड फंक्शन के लिए गई थीं। लौटते वक्त उनकी फ्लाइट मिस हो गई और अवॉर्ड फंक्शन के मैनेजर ने ही उनके लिए एक होटल बुक किया। वो उस होटल में रुकीं और वहां पुलिस आ गई और उन्हें गिरफ्तार कर लिया। श्वेता ने बताया कि जो इवेंट मैनेजर था उसे भी गिरफ्तार कर लिया गया था।