Bollywood Scandal: “अगर आपको मीना से सच मोहब्बत है तो निकाह करके उन्हें घर क्यों नहीं ले आते?” ये सवाल कमाल अमरोही से पूछा था उनके मैनेजर बाकर साहब ने। सिर्फ कमाल से ही नहीं मीना कुमारी से भी बाकर साहब ने सवाल किया कि क्या आपका इश्क इस मुकाम पर आ गया है कि आप कमाल अमरोही से कह सकें कि आप उनसे मोहब्बत करती हैं और उनके बिना नहीं रह पाती हैं। मीना कुमारी ने भी कहा कि वो कमाल अमरोही के साथ अपना घर बसाना चाहती हैं।

मीना कुमारी ने उनसे यह भी कहा कि वो कमाल अमरोही से निकाह तो करना चाहती हैं मगर बिना अपने अब्बा की इजाजत के वो ये कदम नहीं उठा सकती हैं। बाकर ने कहा कि आप फिलहाल निकाह कर लीजिए और आपके वालिद को बाद में समय देखकर बताएंगे। डरते डरते मीना कुमारी ने हामी तो भर दी, मगर उनके पिता मीना पर हर वक्त नजर रखते हैं, उन्हें कहीं भी अकेले जाने की इजाजत नहीं थी। ऐसे में ये मसला खड़ा हो गया कि मीना और कमाल की शादी कैसे की जाए।

14 फरवरी 1952 को एक गुप्त सेरेमनी में हुई मीना कुमारी और कमाल अमरोही की शादी

मीना कुमारी के निकाह को लेकर बेहद दिलचस्प कहानी है। फेसबुक पेज किस्सा टीवी के मुताबिक मीना कुमारी के पिता अली बख्श मीना जी और उनकी बहन मधु को एक फिज़ियोथेपेरिस्ट की दुकान पर रोज़ रात आठ बजे छोड़कर आते और फिर दो घंटे बाद वापस ले जाते थे। कुछ समय पहले मीना कुमारी का एक एक्सीडेंट हुआ था और उसी से निजात पाने के लिए मीना कुमारी फिजियोथेरेपी करवा रही थीं। 14 फरवरी के उस दिन भी यही हुआ, मगर जैसे ही उनके पिता वहां से गए, कमाल अमरोही एक काज़ी को लेकर वहां पहुंच गए। 2 घंटे में मीना कुमारी के पिता वापस आने वाले थे और उतने समय में ही दोनों का निकाह खत्म करना था। अब समस्या ये थी कि मीना कुमारी सुन्नी थीं और कमाल अमरोही शिया थे। दोनों ही रीति रिवाजों से ये निकाह होना था, ऐसे में काफी वक्त गुजर गया, और जब पौने दस हो गए तो मीना कुमारी की घबराहट शुरू हो गई, उन्होंने काज़ी से कहा कि जल्दी जल्दी निकाह पढ़ें। काज़ी साहब ने जल्दी से निकाह करवाया और गवाह के तौर पर अपने ही दोनों बेटों के दस्तखत करवाएं। निकाह के बाद महजबीन बानो उर्फ मीना कुमारी और कमाल अमरोही पति-पत्नी बन गए। तुरंत कमाल अमरोही उठे और अपनी पत्नी मीना कुमारी का माथा चूमा और वहां से चले गए। मीना कुमारी के पिता थोड़ी देर बात पहुंचे और मीना को वहां से ले गए, उन्हें उस वक्त अंदाजा भी नहीं था कि उनकी बेटी की शादी हो चुकी है।

दर्द से भरी रही मीना कुमारी की जिंदगी

बाद में मीना कुमारी के पिता को खबर हुई कि उनकी बेटी का निकाह कमाल अमरोही से हो चुका है, वो इस निकाह से नाखुश थे, उन्होंने मीना कुमारी को घर से निकाल दिया। मीना अपने पति कमाल अमरोही के साथ रहने लगीं। कुछ साल तो उनका रिश्ता बहुत अच्छा चला, मगर फिर उनकी जिंदगी में दुखों का पहाड़ टूट पड़ा। मीना सफलता की सीढ़ियां चलती गईं और उनके पति को जलन होने लगी। वो मीना कुमारी से फिल्मों में काम न करने को कहने लगे। मीना ने मना किया तो उन्हें मारने पीटने भी लगे। कहा तो ये भी जाता है कि कमाल अमरोही ने एक बार गुस्से में मीना कुमारी को तलाक दे दिया। वो वापस मीना से शादी करना चाहते थे और इस वजह से मीना का हलाला भी कराना पड़ा था। इसके लिए उन्होंने अपने दोस्त और जीनत अमान के पिता को चुना। इन सबसे मीना कुमारी बहुत टूट गई थीं, और शराब पीने लगी थीं। बाद में लिवर सिरोसिस की वजह से बेहद कम उम्र में मीना कुमारी ने इस दुनिया को अलविदा कह दिया।