तमाम एक्टर्स की तरह कमल हासन पर भी गंभीर आरोप लग चुके हैं। तमिल एक्ट्रेस ने उनपर जबरन किस करने का आरोप लगाए थे और उन्होंने कहा था कि इसके बारे में उन्हें पता भी नहीं था। एक सीन के दौरान धोखे से उनके साथ ऐसा किया गया। हम बात कर रहे हैं तमिल एक्ट्रेस रेखा की, जिन्होंने फिल्म ‘पुन्नागाई मन्नान’ में कमल हासन के साथ काम किया था।

ये मुद्दा खूब चर्चा में रहा था कि कमल हासन ने रेखा को जबरन किस किया था। इसे लेकर अक्सर रेखा से सवाल किए जाते रहे हैं और अब वो इनसे तंग आ चुकी हैं। उनकी मानें तो वो बात बहुत पुरानी हो चुकी है।

एक इंटरव्यू में रेखा ने बताया था कि फिल्म का किसिंग सीन उन्हें बताए बगैर शूट किया गया था। उस वक्त वह महज 16 साल की थीं और उन्हें इसके बारे में कोई जानकारी नहीं थी। रेखा को इसके बारे में कई बार सवाल किए जाते रहे हैं। एक इंटरव्यू में उन्होंने बताया था कि वह केवल 16 साल की थीं और जो कुछ हुआ उसे कई साल गुजर चुके हैं, लेकिन बार-बार उनसे सवाल किए जाते हैं। उन्होंने कहा था, “कमल हासन 65 साल के हो गए हैं और अब इसके बारे में बात करने का कोई मतलब नहीं है।” उन्होंने ये भी कहा कि अब वह जवाब दे-देकर तंग हो चुकी हैं।

रेखा ने कहा थाकि फिल्म के डायरेक्टर ने उन्हें नहीं बताया था कि कोई ऐसा सीन होगा, जिसमें कमल हासन उन्हें किस करेंगे, लेकिन कमल हासन को इसके बारे में पता था। डायरेक्टर ने उनसे कहा था कि सीन ऐसा होगा जैसे एक बड़ा राजा किसी बच्ची को किस कर रहा हो। लेकिन जब सीन शूट हुआ वह हैरान रह गईं।

रेखा ने कहा था कि उनकी मर्जी के खिलाफ उन्हें किस किया गया और इसके लिए उनसे माफी भी नहीं मांगी गई। वह बाद तक इस बात से हैरान थीं कि उनसे पूछे और बताए बगैर किसिंग सीन शूट किया गया। इस सीन के कारण वो फिल्म सुपरहिट गई थी और रेखा को भी इसके बाद कई फिल्में मिली।

भले ही रेखा उस समय काफी शॉक्ड थीं लेकिन बाद में उनका कहना था कि जो हो गया वो हो गया और अब वो पीछे मुड़कर नहीं देखना चाहती हैं। मगर फिर भी उन्होंने इस बात पर जोर देते हुए कहा कि उस किसिंग सीन के लिए उन्होंने हां नहीं कहा था।