Bollywood Report Card: हर कोई जानता है कि इस साल बॉलीवुड का प्रदर्शन बॉक्स ऑफिस पर खास नहीं रहा।, लेकिन यह एक चलन बनता जा रहा है। बड़े-बड़े एक्टर्स अपना जलवा दिखाने में नाकाम रहे, मगर इसी बीच मेनस्ट्रीम एक्टर्स से हटकर कुछ ऐसे भी अभिनेता रहे जिन्होंने अपने अभिनय और दमदार काम से हर किसी को इंप्रेस कर दिया। इसमें सान्या मल्होत्रा ​​की ‘मिसेज’ में एक हाउस वाइफ की भूमिका भी शामिल है। इस आर्टिकल में हम आपको इस साल के बेस्ट परफॉर्मेंस का रिपोर्ट कार्ड बताने जा रहे हैं।

Mrs में सान्या मल्होत्रा

Zee 5 पर आई ये फिल्म एक ऐसी लड़की की कहानी है जिसकी नई-नई शादी हुई है। वो अपने ससुराल में जाकर पितृसत्तात्मक समाज में चुनौतियों का सामना करती है। सान्या मल्होत्रा ने फिल्म में ऋचा का किरदार निभाया है, जो एक प्रोफेशनल डांसर है, लेकिन शादी के बाद वो पूरी तरह घर के कामों में लग गई है और खुद को ही कहीं भूल गई है। इस फिल्म में सान्या ने दमदार काम किया है।

Stolen में मिया मेल्जर

‘स्टोलन’ में झुम्पा नाम की एक युवा आदिवासी मां के रूप में, मिया मेल्जर ने दमदार काम किया है। ये रोल उन्हें स्टीरियोटाइप होने से बचाता है। मिया को वो लापरवाह मां दिखाया गया है दो बड़ी आसानी से अपने बच्चे को किडनैप होने देती है और उसे पता भी नहीं चलता। मगर उसका पूरी तरह से बदल जाना इस कहानी को थ्रिलर बना देता है। इस रोल के लिए उनकी खूब तारीफ हो रही है।

Superboys of Malegaon में आदर्श गौरव

आदर्श गौरव ने कई बार साबित किया है कि वो मेनस्ट्रीम एक्टर ना होने के बावजूद भी एक दमदार एक्टर हैं। ‘सुपर बॉयज ऑफ मालेगांव’ में, आदर्श को वो एक महत्वाकांक्षी फिल्म निर्माता दिखाया है, जिसकी कहानी से हमारे देश में उनके जैसे कई लोग जुड़ सकते हैं। वो एक ऐसे दोस्तों के ग्रुप में रहते हैं, जो उन्हें एक फिल्म निर्माता बनने में मदद करता है। आदर्श का काम इस फिल्म में खूब पसंद किया गया।

Costao में गगन देव रियार

फिल्म ‘कोस्टाओ’ में केवल कुछ समय के लिए दिखाई देने वाले गगन देव रियार ने अपनी छाप छोड़ी है। नवाजुद्दीन सिद्दीकी का अभिनय, जो एक हत्या के मामले में पकड़े गए एक कस्टम अधिकारी के रूप में है, उसे भी देव रियार ने फेल कर दिया है।

Black Warrant में जहान कपूर

जहान कपूर अपने ने ब्लैक वॉरेंट में उस पुलिस अधिकारी का किरदार निभाया है, जो कमजोर है लेकिन उसके इरादे दृढ़ हैं। वो महत्वाकांक्षी है लेकिन अभिमानी नहीं है। इस रोल को उन्होंने बहुत ईमानदारी से निभाया है, जिसके कारण वो दर्शकों के दिल में छाप छोड़ने में कामयाब रहे।