Bollywood news updates: अनन्या पांडे के कजिन अहान पांडे डेब्यू के लिए तैयार हैं। मोहित सूरी और YRF की रोमांटिक फिल्म में अनीत पड्डा के साथ अहान नजर आएंगे। ये एक रोमांटिक फिल्म है, जिसका निर्देशन मोहित सूरी कर रहे हैं। फिल्म का टीजर आज रिलीज हुआ जिसे खूब पसंद किया जा रहा है।
अल्लू अर्जुन ने अपनी फिल्म ‘पुष्पा 2’ से सिर्फ साउथ ही नहीं पूरे देश में अपने अभिनय का लोहा मनवाया। अब तेलंगाना सरकार ने जब गुरुवार, 29 मई को ‘गदर तेलंगाना फिल्म अवार्ड्स 2024’ का ऐलान किया तो बेस्ट एक्टर के लिए अल्लू अर्जुन का चुना गया। इस इवेंट का मकसद तेलुगू फिल्म इंडस्ट्री को बढ़ावा देना है। ‘कल्कि 2898 एडी’ को बेस्ट फीचर फिल्म के अवॉर्ड के लिए चुना गया। वहीं अल्लू अर्जुन को पुष्पा 2 के लिए बेस्ट एक्टर चुना गया। आपको याद दिला दें, एक्टर की फिल्म पुष्पा 2 की स्क्रीनिंग के दौरान भगदड़ हुई थी जिसमें एक महिला की मौत हो गई थी। जिसके बाद अल्लू अर्जुन को गिरफ्तार कर लिया गया था।
बॉलीवुड और मनोरंजन जगत की अन्य खबरों के लिए जुड़े रहिए इस लाइव ब्लॉग के साथ।
एक्टर एक और किरदार अनेक; एक ही अभिनेता कैसे फिल्म में निभाए थे 45 रोल, गिनीज बुक में दर्ज हुआ था नाम
'शबाना आजमी और मैं सड़क पर सोते हैं', पाकिस्तानी एक्ट्रेस के बयान पर जावेद अख्तर ने किया पलटवार
'हर तरफ धोखा', The Traitors का ट्रेलर रिलीज, जानें कब शुरू हो रहा करण जौहर का शो, राज कुंद्रा, अंशुला कपूर समेत ये होंगे 20 कंटेस्टेंट
'पति के दो तलाक हुए तो क्या, मैं भी वर्जिन...', 'भाबीजी घर पर हैं' एक्ट्रेस ने शादीशुदा संग सात फेरे लेने पर कही थी ये बात | TV Adda
'किसी से प्यार मत करना', आखिरी पलों में मधुबाला ने मुमताज को दी थी मोहब्बत ना करने की सलाह | CineGram
'आक थू', BJP विधायक ने एयरफोर्स को बताया नालायक तो नेहा सिंह राठौर को आया गुस्सा- ये लोग देशभक्त हैं?
'उसने पैंट से…' बचपन में यौन शोषण का शिकार हुई थीं सुरवीन चावला, डायरेक्टर ने की थी घिनौनी हरकत- मुझे उसे धक्का देना पड़ा
यशराज फिल्म्स और मोहित सूरी एक बार फिर साथ आए हैं, अनन्या पांडे के कजिन अहान पांडे और अनीत पड्डा की फिल्म सैयारा की टीजर हुआ रिलीज।
मुमताज ने अक्षय कुमार की एक स्वास्थ्य सलाह का जिक्र किया और कहा कि इसका वे हर रोज पालन करती हैं। इससे वे 77 साल की उम्र में भी फिट रहती हैं। अक्षय ने मुझसे कहा था कि खाने के बाद कुछ नहीं खाना चाहिए...। मुमताज ने बताया कि अक्षय कुमार की सलाह के बाद वे शाम पांच-छह बजे के बाद कुछ नहीं खातीं और रात का खाना भी नहीं खातीं। यहां क्लिक करके पढ़ें पूरी खबर...
सुरवीन चावला ने लेटेस्ट इंटरव्यू में बताया कि उन्हें कई बार कास्टिंग काउच का सामना करना पड़ा। एक्ट्रेस ने बताया कि एक बार तो उन्हें एक डायरेक्टर ने किस करने की कोशिश की जबकि उन्होंने उसी समय उसे अपनी शादी के बारे में बताया था।
