Bollywood news updates: अनन्या पांडे के कजिन अहान पांडे डेब्यू के लिए तैयार हैं। मोहित सूरी और YRF की रोमांटिक फिल्म में अनीत पड्डा के साथ अहान नजर आएंगे। ये एक रोमांटिक फिल्म है, जिसका निर्देशन मोहित सूरी कर रहे हैं। फिल्म का टीजर आज रिलीज हुआ जिसे खूब पसंद किया जा रहा है।

अल्लू अर्जुन ने अपनी फिल्म ‘पुष्पा 2’ से सिर्फ साउथ ही नहीं पूरे देश में अपने अभिनय का लोहा मनवाया। अब तेलंगाना सरकार ने जब गुरुवार, 29 मई को ‘गदर तेलंगाना फिल्म अवार्ड्स 2024’ का ऐलान किया तो बेस्ट एक्टर के लिए अल्लू अर्जुन का चुना गया। इस इवेंट का मकसद तेलुगू फिल्म इंडस्ट्री को बढ़ावा देना है। ‘कल्कि 2898 एडी’ को बेस्ट फीचर फिल्म के अवॉर्ड के लिए चुना गया। वहीं अल्लू अर्जुन को पुष्पा 2 के लिए बेस्ट एक्टर चुना गया। आपको याद दिला दें, एक्टर की फिल्म पुष्पा 2 की स्क्रीनिंग के दौरान भगदड़ हुई थी जिसमें एक महिला की मौत हो गई थी। जिसके बाद अल्लू अर्जुन को गिरफ्तार कर लिया गया था।

बॉलीवुड और मनोरंजन जगत की अन्य खबरों के लिए जुड़े रहिए इस लाइव ब्लॉग के साथ।

Live Updates
20:31 (IST) 30 May 2025

एक्टर एक और किरदार अनेक; एक ही अभिनेता कैसे फिल्म में निभाए थे 45 रोल, गिनीज बुक में दर्ज हुआ था नाम

ये रजनीकांत या कमल हासन नहीं, बल्कि मलयालम फिल्मों के एक्टर जॉनसन जॉर्ज हैं, जिन्होंने Aaranu Njan फिल्म में महात्मा गांधी से लेकर विवेकानंद समेत 45 किरदार निभाये थे। ...और पढ़ें
19:19 (IST) 30 May 2025

'शबाना आजमी और मैं सड़क पर सोते हैं', पाकिस्तानी एक्ट्रेस के बयान पर जावेद अख्तर ने किया पलटवार

जावेद अख्तर के लिए बुशरा ने कहा था कि उन्हें मुंबई में घर भी नहीं मिला था। जिसका जवाब देते हुए लेखक ने कहा है कि वो कौन होती हैं उन्हें ये बताने वालीं कि ... ...पूरी जानकारी
18:02 (IST) 30 May 2025

'हर तरफ धोखा', The Traitors का ट्रेलर रिलीज, जानें कब शुरू हो रहा करण जौहर का शो, राज कुंद्रा, अंशुला कपूर समेत ये होंगे 20 कंटेस्टेंट

The Traitors Release: करण जौहर के इस शो का ट्रेलर आ चुका है और सभी कंटेस्टेंट्स के चेहरे से पर्दा भी हट चुका है। ये शो 12 जून को प्राइम वीडियो पर आने वाला है। ...पूरी जानकारी
16:05 (IST) 30 May 2025

'पति के दो तलाक हुए तो क्या, मैं भी वर्जिन...', 'भाबीजी घर पर हैं' एक्ट्रेस ने शादीशुदा संग सात फेरे लेने पर कही थी ये बात | TV Adda

नेहा पेंडसे कई टीवी सीरियल में काम कर चुकी हैं और वो 'बिग बॉस' का हिस्सा भी रह चुकी हैं। 2020 में उन्होंने दो बेटियों के पिता से शादी की थी और उनकी शादी पर कई सवाल भी उठे थे। ...और पढ़ें
14:51 (IST) 30 May 2025

'किसी से प्यार मत करना', आखिरी पलों में मधुबाला ने मुमताज को दी थी मोहब्बत ना करने की सलाह | CineGram

मुमताज ने एक इंटरव्यू में ये भी दावा किया था कि दिलीप कुमार ने मधुबाला को इसलिए छोड़ दिया था क्योंकि वो मां नहीं बन सकती थीं। मुमताज ने बताया है कि मधुबाला ने उन्हें कहा था कि वो कभी प्यार ना करें। ...अधिक जानकारी
13:52 (IST) 30 May 2025

'आक थू', BJP विधायक ने एयरफोर्स को बताया नालायक तो नेहा सिंह राठौर को आया गुस्सा- ये लोग देशभक्त हैं?

भाजपा विधायक रणबीर सिंह पठानिया के एयरफोर्स को लेकर दिए बयान की केवल नेहा सिंह राठौर ही नहीं, बल्कि हर कोई निंदा कर रह है। इससे पहले भी विजय शाह ने भी कर्नल सोफिया कुरैशी को लेकर आपत्तिजनक टिप्पणी की थी। ...और पढ़ें
13:51 (IST) 30 May 2025

'उसने पैंट से…' बचपन में यौन शोषण का शिकार हुई थीं सुरवीन चावला, डायरेक्टर ने की थी घिनौनी हरकत- मुझे उसे धक्का देना पड़ा

सुरवीन चावला ने बताया कि जब वो छोटी थी तो एक आदमी ने उनके साथ घटिया हरकत करने की कोशिश की थी। इसके साथ ही उन्होंने बिना नाम लिए एक डायरेक्टर के बारे में भी बताया कि कैसे उसने किस करने की कोशिश की थी। ...पूरी जानकारी
11:37 (IST) 30 May 2025
Saiyaara Teaser out: अहान पांडे की फिल्म सैयारा का टीजर आउट

यशराज फिल्म्स और मोहित सूरी एक बार फिर साथ आए हैं, अनन्या पांडे के कजिन अहान पांडे और अनीत पड्डा की फिल्म सैयारा की टीजर हुआ रिलीज।

10:22 (IST) 30 May 2025
Entertainment news LIVE: मुमताज ने मानी अक्षय कुमार की ये सलाह

मुमताज ने अक्षय कुमार की एक स्वास्थ्य सलाह का जिक्र किया और कहा कि इसका वे हर रोज पालन करती हैं। इससे वे 77 साल की उम्र में भी फिट रहती हैं। अक्षय ने मुझसे कहा था कि खाने के बाद कुछ नहीं खाना चाहिए...। मुमताज ने बताया कि अक्षय कुमार की सलाह के बाद वे शाम पांच-छह बजे के बाद कुछ नहीं खातीं और रात का खाना भी नहीं खातीं। यहां क्लिक करके पढ़ें पूरी खबर...

10:16 (IST) 30 May 2025
Entertainment LIVE Updates: सुरवीन चावला ने शेयर किया कांस्टिंग काउच एक्सपीरियंस

सुरवीन चावला ने लेटेस्ट इंटरव्यू में बताया कि उन्हें कई बार कास्टिंग काउच का सामना करना पड़ा। एक्ट्रेस ने बताया कि एक बार तो उन्हें एक डायरेक्टर ने किस करने की कोशिश की जबकि उन्होंने उसी समय उसे अपनी शादी के बारे में बताया था।

10:08 (IST) 30 May 2025

इस मिस इंडिया के साथ जो हुआ किसी के साथ ना हो, मोहब्बत में मिला धोखा तो ले ली थी अपनी जान

CineGram: सिनेग्राम में पढ़िए आज एक मिस इंडिया की कहानी, जिसने प्यार में मिले धोखे के बाद खुदकुशी कर ली। ...यहां पढ़ें
08:31 (IST) 30 May 2025

शहनाज़ गिल ने 6 महीने में ऐसे घटाया था 55 किलो वजन, खुद किया अपनी डाइट और फिटनेस रूटीन का खुलासा

शहनाज कौर गिल ने हाल ही में अपनी फिटनेस रूटीन का खुलासा किया है। उन्होंने बताया कि वो ब्रेकफास्ट, लंच और डिनर में क्या-क्या खाती हैं। ...और पढ़ें