Today’s Trending Bollywood News Updates: संजय लीला भंसाली स्टारर वेब सीरीज ‘हीरामंडी’ में काम करने के बाद एक्ट्रेस शर्मिन सहगल ने काफी लाइमलाइट लूटी। कुछ ने उनके अभिनय को पसंद किया, तो ने उन्हें नेपो किड कहा। अब एक्ट्रेस को लेकर खबर आ रही है कि वह मां बनने वाली हैं। एक्ट्रेस और उनके बिजनेसमैन पति अमन मेहता अपने पहले बच्चे का स्वागत करने के लिए तैयार हैं। इसके अलावा फेमस सिंगर अरिजीत सिंह का चेन्नई में कॉन्सर्ट होने वाला था, लेकिन उन्होंने पहलगाम हमले के बाद इसे कैंसल कर दिया है।

वहीं, सनी देओल स्टारर फिल्म ‘जाट’ को सिनेमाघरों में 15 दिन हो गए हैं। इन 15 दिनों में इस मूवी ने ठीक-ठाक बिजनेस कर लिया है। ‘जाट’ के अलावा सिनेमाघरों में अक्षय कुमार की ‘केसरी चैप्टर 2’ भी लगी हुई है। चलिए जानते हैं कि इस मूवी ने कितना बिजनेस कर लिया है। मनोरंजन जगत से जुड़ी हर छोटी बड़ी खबर पढ़ें यहां।

Live Updates
22:35 (IST) 25 Apr 2025
Entertainment LIVE News: ऑडियंस की बातों से अक्षय कुमार को पड़ता है फर्क

अक्षय कुमार ने हाल ही में कहा कि उन्हें अपने दर्शकों पर पूरा भरोसा है, लेकिन आलोचना से उन्हें कई बार दुख होता है। अक्षय कहते हैं, "दर्शक ही मालिक हैं, क्योंकि वे पूरी चीज के लिए पैसे देते हैं। जब वे मेरे लिए ताली बजाते हैं, तो यह एक प्रेरणा होती है और जब वे आलोचना करते हैं, तो मुझे भी सीखने को मिलता है। मैं हमेशा अपने काम को बेहतर बनाना चाहता हूं। अगर मुझे सच्ची प्रतिक्रिया मिलती है, तो मैं उसे कभी नज़रअंदाज़ नहीं करता। चाहे वह स्क्रिप्ट का चुनाव हो या भूमिका का चयन।"

18:56 (IST) 25 Apr 2025
Entertainment LIVE News: पहलगाम अटैक पर असित मोदी ने किया ट्वीट तो यूजर्स कर रहे ट्रोल

जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में 22 अप्रैल को आतंकवादी हमले में गई पर्यटकों की जान को लेकर लोगों में बहुत आक्रोश है। इस हमले में 26 लोगों की मौत हो गई है। मौके पर मौजूद लोगों ने बताया कि आतंकवादियों ने धर्म पूछकर लोगों को गोली मारी है। हालांकि कुछ लोग इसे प्रोपेगेंडा बता रहे है तो कुछ सरकार से अपील कर रहे हैं कि उन्हें सख्त से सख्त सजा दी जानी चाहिए। एंटरटेनमेंट इंडस्ट्री से भी इस दर्दनाक घटना पर लोगों के रिएक्शन लगातार सामने आ रहे हैं। अब ‘तारक मेहता का उल्टा चश्मा’ के प्रोड्यूसर असित मोदी ने ट्वीट किया है, लेकिन लोगों ने उन्हें ट्रोल करना शुरू कर दिया है। पूरी खबर पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें...

15:46 (IST) 25 Apr 2025
Bollywood News LIVE: सिद्धार्थ ने पत्नी को गिफ्ट की कार

बॉलीवुड अभिनेता सिद्धार्थ मल्होत्रा ने अपनी पत्नी और एक्ट्रेस कियारा आडवाणी को लग्जरी गाड़ी गिफ्ट की है। एक्टर ने मॉम-टू-बी को टोयोटा वेलफायर तोहफे में दी है, जिसकी कीमत लगभग 1.12 करोड़ है।

13:13 (IST) 25 Apr 2025
Bollywood News LIVE: ‘अंदाज अपना अपना’ की स्क्रीनिंग में शामिल नहीं हुए आमिर

आमिर खान ने हाल ही में पहलगाम में हुए आतंकी हमले के कारण अपनी फिल्म 'अंदाज अपना अपना' की स्क्रीनिंग से दूरी बनाई। उन्होंने कहा, "मैं कश्मीर के पहलगाम में जो कुछ हुआ उसके बारे में रिपोर्ट पढ़ रहा था। मैं निर्दोष लोगों की बेवजह हत्या से बुरी तरह प्रभावित हुआ हूं। मैं (प्रीव्यू में) जाने की स्थिति में नहीं था। मैं इसे इस सप्ताह के अंत में देखूंगा।"

13:11 (IST) 25 Apr 2025
Bollywood News LIVE: कुणाल कामरा को मिली राहत

बॉम्बे हाई कोर्ट से स्टैंड अप कॉमेडियन कुणाल कामरा को बड़ी राहत मिली है। जस्टिस सरंग कोटवाल और जस्टिस एसएम मोदक की बेंच ने कुणाल की याचिका को स्वीकार करते हुए कहा, "याचिका की सुनवाई लंबित रहने तक याचिकाकर्ता (कुणाल) को गिरफ्तार नहीं किया जाएगा। जांच जारी रह सकती है।" साथ ही यह भी निर्देश दिया कि अगर पुलिस को कुणाल का बयान दर्ज करना हो, तो यह चेन्नई में होगा, जहां वह रहते हैं। इससे पहले पुलिस को कुणाल को पहले सूचना देनी होगी।

11:18 (IST) 25 Apr 2025
Bollywood News LIVE: यूजर पर भड़कीं भाग्यश्री

सोशल मीडिया पर एक यूजर ने पहलगाम में हुए आतंकी हमले को लेकर ऐसा ट्वीट किया, जिसे देख बॉलीवुड एक्ट्रेस भाग्यश्री भड़क गईं और उन्होंने सोशल मीडिया पर ही उस यूजर को खूब खरी-खोटी सुनाई। इस खबर को विस्तार से पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें

09:47 (IST) 25 Apr 2025
Bollywood News LIVE: सुकेश चंद्रशेखर ने लिखा जैकलीन को लेटर

महाठग सुकेश चंद्रशेखर ने एक बार फिर एक्ट्रेस जैकलीन को लेटर लिखा है, जिसमें उसने एक्ट्रेस की मां के निधन पर शोक जताया है। साथ ही अभिनेत्री को एक करोड़ों के गिफ्ट देने की बात कही है। इस खबर को विस्तार से यहां पढ़ें

09:03 (IST) 25 Apr 2025
Bollywood News LIVE: हिना खान ने मांगी माफी

पहलगाम में हुए हमले के बाद एक्ट्रेस हिना खान ने सोशल मीडिया हैंडल इंस्टाग्राम पर एक लंबा चौड़ा पोस्ट किया है और मुस्लिम होने के नाते हिंदुओं से माफी मांगी है। इस खबर को विस्तार से यहां पढ़ें

08:53 (IST) 25 Apr 2025
Bollywood News LIVE: 'केसरी चैप्टर 2' ने की कितनी कमाई

'जाट' के अलावा अक्षय कुमार की 'केसरी चैप्टर 2' भी सिनेमाघरों में लगी हुई है और सैकनिल्क की रिपोर्ट के अनुसार, इस मूवी ने 7 दिन में 46.10 करोड़ की कमाई कर ली है। ऐसे में जल्द ही यह मूवी 50 करोड़ के पार हो सकती है।

08:50 (IST) 25 Apr 2025
Bollywood News LIVE: 100 करोड़ के नजदीक 'जाट'

सनी देओल स्टारर फिल्म 'जाट' 10 अप्रैल को सिनेमाघरों में रिलीज हुई थी और अब इस मूवी को 15 दिन हो गए हैं। ऐसे में सैकनिल्क की रिपोर्ट के अनुसार, फिल्म ने 15 दिनों में 80.75 करोड़ का बिजनेस कर लिया है और यह मूवी अब जल्द ही 100 करोड़ के क्लब में शामिल होने वाली है।

07:44 (IST) 25 Apr 2025
Bollywood News LIVE: अरिजीत सिंह ने कैंसल किया कॉन्सर्ट

27 अप्रैल को बॉलीवुड के फेमस सिंगर अरिजीत सिंह का चेन्नई में कॉन्सर्ट होने वाला था, लेकिन उन्होंने पहलगाम में हुए आतंकी हमले के बाद अपने इस कॉन्सर्ट को कैंसल कर दिया है। इस बात की जानकारी सिंगर ने अपने सोशल मीडिया हैंडल इंस्टाग्राम की स्टोरी पर शेयर की है।

07:42 (IST) 25 Apr 2025
Bollywood News LIVE: मां बनने वाली हैं एक्ट्रेस शर्मिन सहगल?

संजय लीला भंसाली की वेब सीरीज में काम कर चुकी एक्ट्रेस शर्मिन सहगल को लेकर खबर आ रही है कि वह प्रेग्नेंट हैं और जल्द अपने पहले बच्चे का स्वागत करने वाली हैं। हालांकि, अभी तक एक्ट्रेस ने खुद इस खबर को शेयर नहीं किया है।