Trending Bollywood Celebrity News Highlights: नमस्कार आप जनसत्ता.कॉम पढ़ रहे हैं। बॉलीवुड और पंजाबी फिल्मों के डायरेक्टर और राइटर रवींद्र पीपट अब हमारे बीच नहीं रहे। कई शानदार फिल्मों का डायरेक्शन कर चुके रवींद्र पीपट का हार्ट अटैक के कारण के कारण निधन हो गया है। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, उनको कैंसर था। इसके अलावा ‘खतरों के खिलाड़ी 13’ पूरे 13 हफ्तों के बाद अपने ग्रैंड फिनाले तक पहुंच गया। इसे इस सीजन का विनर भी मिल गया। जाने-माने रैपर और सिंगर डीनो जेम्स ने इस शो की ट्रॉफी अपने नाम की है। आज छोटे पर्दे पर सलमान खान का रियलिटी शो बिग बॉस 17 का भी आगाज होने जा रहा है। शो का रात 9 बजे कलर्स टीवी पर ग्रैंड प्रीमियर टेलीकास्ट किया जाएगा। वहीं दूसरे शनिवार को ‘मिशन रानीगंज’ की कमाई में बढ़ोतरी देखी गई। सैकनिल्क की रिपोर्ट के मुताबिक ‘मिशन रानीगंज’ ने 9वें दिन 2.05 करोड़ रुपए का बिजनेस कर लिया है। इसी के साथ फिल्म का टोटल कलेक्शन 25.05 करोड़ रुपए हो गया है। मनोरंजन से जुड़े अन्य अपडेट्स यहां पढ़ें।
रैपर हनी सिंह ने धमाकेदार कमबैक किया है। उनका लेटेस्ट सॉन्ग 'कालास्टार' का वीडियो रिलीज कर दिया गया है, जिसने रिलीज होने के बाद ही एक नया रिकॉर्ड बना दिया है। इसे महज 19 मिनट में एक मिलियन से ज्यादा व्यूज मिले हैं। गाने में एक्ट्रेस सोनाक्षी सिन्हा ने कमाल के डांस मूव्स दिखाए हैं।
टीवी एक्ट्रेस रुबिना दिलैक इन दिनों अपनी प्रेग्नेंसी को लेकर चर्चा में हैं। इसी बीच अब एक्ट्रेस ने अपना नो-मेकअप लुक इंस्टाग्राम पर शेयर किया है। देखिए…
एक्ट्रेस मृणाल ठाकुर ने इंस्टाग्राम पर अपनी अपकमिंग साउथ फिल्म 'हाय नन्ना' का पोस्टर शेयर किया है। इसे शेयर करने के साथ ही उन्होंने जनकारी दी कि इसे 7 दिसंबर, 2023 को सिनेमाघरों में रिलीज किया जाएगा। इसमें एक्ट्रेस साउथ स्टार नानी के साथ स्क्रीन शेयर करते हुए दिखाई देने वाली हैं।
मशहूर ईरानी फिल्म निर्देशक दारिउश मेहरजुई और उनकी पत्नी की अज्ञात हमलावर ने घर में घुसकर कथित रूप से हत्या कर दी है।
साउथ इंडस्ट्री के आर्ट डायरेक्टर मिलन का निधन हो गया है। तमिल के सुपरस्टारर अजित कुमार ने सोशल मीडिया पर पोस्ट शेयर कर ये जानकारी दी है।
प्रभास का इंस्टाग्राम अकाउंट अचानक गायब हो गया है। कयास लगाए जा रहे हैं कि प्रभास का इंस्टाग्राम अकाउंट हैक हो गया है। हालांकि यूजर्स का मानना है कि उन्होंने खुद अपना अकाउंट डिलीट किया है।
सिंगर और कॉमेडियन सुगंधा मिश्रा शादी के 2 साल बाद मां बनने वाली हैं। सुगंधा मिश्रा ने हसबैंड संकेत भोसले के साथ तस्वीरें शेयर करते हुए खुशखबरी सुनाई।
रोहित शेट्टी ने फिल्म से दीपिका पादुकोण का फर्स्ट लुक पोस्टर जारी कर कॉप यूनिवर्स में उनका स्वागत किया है।
अनुष्का शर्मा और अरिजीत सिंह कल 14 अक्टूबर को अहमदाबाद में भारत Vs पाकिस्तान मैच में शामिल हुए. इस दौरान सिंगर ने एक्ट्रेस की कई फोटो क्लिक की।
Arijit Singh Capture Anushka Sharma's Pic ❤️?#ArijitSingh #AnushkaSharma #INDvPAK #CWC23 pic.twitter.com/sFiCx0OIyb
— ARIJITIAN FANS (@arijitianfans) October 14, 2023
पीएम नरेंद्र मोदी ने एक गरबा सॉन्ग लिखा है, जिसे अब ध्वनि भानुशाली ने गाया है और तनिष्क बागची ने कम्पोज किया है। इस सॉन्ग को सोशल मीडिया पर शेयर करते हुए पीएम मोदी ने सिंगर्स समेत अन्य का शुक्रिया अदा किया है।
Thank you @dhvanivinod, Tanishk Bagchi and the team of @Jjust_Music for this lovely rendition of a Garba I had penned years ago! It does bring back many memories. I have not written for many years now but I did manage to write a new Garba over the last few days, which I will… https://t.co/WAALGzAfnc
— Narendra Modi (@narendramodi) October 14, 2023
दूसरे शनिवार को ‘मिशन रानीगंज’ की कमाई में बढ़ोतरी देखी गई। सैकनिल्क की रिपोर्ट के मुताबिक ‘मिशन रानीगंज’ ने 9वें दिन 2.05 करोड़ रुपए का बिजनेस कर लिया है। इसी के साथ फिल्म का टोटल कलेक्शन 25.05 करोड़ रुपए हो गया है।
आज छोटे पर्दे पर सलमान खान का रियलिटी शो बिग बॉस 17 का भी आगाज होने जा रहा है। शो का रात 9 बजे कलर्स टीवी पर ग्रैंड प्रीमियर टेलीकास्ट किया जाएगा।
‘खतरों के खिलाड़ी 13’ पूरे 13 हफ्तों के बाद अपने ग्रैंड फिनाले तक पहुंच गया। इसे इस सीजन का विनर भी मिल गया। जाने-माने रैपर और सिंगर डीनो जेम्स ने इस शो की ट्रॉफी अपने नाम की है।
बॉलीवुड और पंजाबी फिल्मों के डायरेक्टर और राइटर रवींद्र पीपट अब हमारे बीच नहीं रहे। कई शानदार फिल्मों का डायरेक्शन कर चुके रवींद्र पीपट का हार्ट अटैक के कारण के कारण निधन हो गया है। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, उनको कैंसर था।
