Bollywood News Highlights: नमस्कार आप जनसत्ता. कॉम पढ़ रहे हैं। एआर रहमान ने अपने अपकमिंग प्रोजेक्ट और रजनीकांत की अपकमिंग फिल्म ‘लाल सलाम’ को लेकर खास अपडेट शेयर की है। इस फिल्म से एआर रहमान दिवंगत गायकों की आवाज आपको सुनाने वाले हैं। उन्होंने एआई की मदद से दिवंगत सिंगरों की आवाज क्रिएट की है। इसके अलावा महेश बाबू जल्द ही एसएस राजामौली के निर्देशन में बन रही फिल्म में अभिनय का जलवा दिखाते हुए नजर आने वाले हैं। इस फिल्म का नाम ‘एसएसएमबी 29’ है। रिपोर्ट्स के मुताबिक एक्टर ने इस फिल्म के लिए फीस नहीं ली है। वहीं ‘फाइटर’ का पांचवें दिन का बॉक्स ऑफिस कलेक्शन सामने आ गया है। फिल्म ने पांचवें दिन कुछ खास कमाई नहीं की है। ‘फाइटर’ ने पांचवें दिन सिर्फ 8 करोड़ का कलेक्शन किया है। मनोरंजन की दुनिया में आए दिन कुछ ना कुछ बड़ होता ही रहता है। अगर आपकी भी इच्छा है इस दुनिया से रूबरू होने की तो यह खास लाइव है आपके लिए। मनोरंजन जगत की तमाम खबरों केन लिए पढ़ें। फिल्मों की रिलीज डेट से लेकर बॉक्स ऑफिस कलेक्शन तक यहां जानें।
शाहिद कपूर अपने फन फेक्टर के लिए भी सुर्खियों में रहते हैं। एक्टर ने हाल ही में एक वीडियो शेयर किया है, जिसमें वह शॉल को सिर पर डालकर ‘तू मोटा किन्ना हो गया’ पर एक्ट कर रहे हैं।
‘बिग बॉस 17’ में विकी जैन और अंकिता लोखंडे के रिश्ते की खूब धज्जियां उड़ी। दोनों ने अपने रिश्ते को लेकर कई बार सफाई दी। अब शो खत्म होते ही दोनों एक बार फिर प्यार में डूबे नजर आ रहे हैं। विकी ने अंकिता का ग्रैंड वेलकम किया है।
फिल्मों के बाद अभिनेता थलापति विजय जल्द ही राजनीति में प्रवेश करने के लिए तैयार हैं। विजय लंबे समय से अपनी राजनीतिक पार्टी शुरू करने की योजना बना रहे हैं। खबरों की मानें तो अभिनेता ने राजनीतिक पार्टी लॉन्च करने की प्रक्रिया शुरू कर दी है।
पुलकित सम्राट और कृति खरबंदा का रिश्ता अक्सर चर्चा में आ जाता है। अब पुलकित सम्राट और कृति खरबंदा को लेकर खबर आ रही है दोनों ने सगाई कर ली है।
ऋतिक रोशन की फिल्म ‘फाइटर’ की कमाई के पांचवे दिन के आंकड़े सामने आए हैं। फिल्म ‘फाइटर’ ने पांच दिनों में 130.60 करोड़ रुपये का कलेक्शन किया है।
एक्ट्रेस नरगिस फाखरी ने अभी हाल में अपना एक ब्राइडल लुक फोटोशूट शेयर किया है।
शाहरुख खान का एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें फैन किंग खान से मिलते ही कांपने लगा तो एक्टर ने उसे गले लगा लिया और फोटो खिंचवाई।
पुलकित सम्राट और कृति खरबंदा के रोके की खबर सामने आ रही है। दोनों की एक तस्वीर सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है, जिसमें कपल के हाथ में रिंग नजर आ रही है।
निक जोनस सोमवार को तब सुर्खियों में आए जब एक वायरल वीडियो में उन्हें मुंबई एयरपोर्ट पर सिक्योरिटी ने रोका।
Nick Jonas at the airport in India. pic.twitter.com/2HLwVVXfWf
— jonas brothers news (@jbrosnews) January 29, 2024
शाहरुख खान हाल ही ‘डंकी’ की फैन मीट में फैंस से मिलने पहुंचे और एक फैन रोने लगा। फैन शाहरुख से मिलते ही कांपने लगा तो एक्टर ने उसे गले लगा लिया और फोटो खिंचवाई।
‘उडारियां’ एक्टर अभिषेक कुमार ‘बिग बॉस 17’ रनर अप आकर भी वह लाखों दिलों पर छा गए। वह अब इस का जश्न दोस्तों और परिवारवालों के साथ मना रहे हैं। इसके वीडियोज सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे हैं।
‘लक्ष्मण’ सुनील लहरी को हाल ही अयोध्या से गिफ्ट में बहुत ही खूबसूरत राम मंदिर मिला है। सुनील लहरी को यह खूबसूरत तोहफा हरिद्वार के गायत्री परिवार के चिन्मय पंड्या से मिला।
अयोध्या जी मैं मुझे एक बहुत ही सुंदर उपहार मिला है, हरिद्वार के गायत्री परिवार के श्री चिन्मय पंड्या जी द्वारा?
— Sunil lahri (@LahriSunil) January 29, 2024
At Ayodhya ji, I have received a very beautiful gift, from shree Chinmay Pandya ji of the Gayatri family of Haridwar.? pic.twitter.com/L7xm3sCLqy
महेश बाबू जल्द ही एसएस राजामौली के निर्देशन में बन रही फिल्म में अभिनय का जलवा दिखाते हुए नजर आने वाले हैं। इस फिल्म का नाम ‘एसएसएमबी 29’ है। रिपोर्ट्स के मुताबिक एक्टर ने इस फिल्म के लिए फीस नहीं ली है।
एआर रहमान ने अपने अपकमिंग प्रोजेक्ट और रजनीकांत की अपकमिंग फिल्म ‘लाल सलाम’ को लेकर खास अपडेट शेयर की है। इस फिल्म से एआर रहमान दिवंगत गायकों की आवाज आपको सुनाने वाले हैं। उन्होंने एआई की मदद से दिवंगत सिंगरों की आवाज क्रिएट की है।