Today’s Trending Bollywood News Updates: सिनेमाघरों में ‘सिकंदर’, ‘जाट’ के साथ-साथ साउथ सुपरस्टार अजित कुमार स्टारर फिल्म ‘गुड बैड अग्ली’ भी लगी हुई है। फिल्म को रिलीज हुए अभी सिर्फ दो दिन हुए हैं और इन दो दिनों में इस मूवी ने 40 करोड़ से ज्यादा का कलेक्शन कर लिया है। इसके अलावा टीवी एक्टर करण कुंद्रा ने हाल ही में सोशल मीडिया पर एक पोस्ट करके अपनी सगाई की खबरों पर चुप्पी तोड़ी है। उन्होंने कहा कि जब भी ऐसा कुछ होगा, वह खुद इसके बारे में बता देंगे।

वहीं, चारू असोपा का हाल ही में एक वीडियो वायरल हुआ था, जिसमें वह सूट बेचते हुए नजर आई थीं। अब उनके एक्स हसबैंड और सुष्मिता सेन के भाई राजीव सेन ने इस बारे में बात की है। इसके अलावा चलिए जानते हैं कि ‘सिकंदर’ और ‘जाट’ ने कितनी कमाई कर ली है। मनोरंजन से जुड़ी हर छोटी-बड़ी खबर पढ़ें यहां।

Live Updates
21:19 (IST) 12 Apr 2025
Entertainment LIVE News: हेमा मालिनी ने की जाट की तारीफ

हेमा ने इंस्टैंट बॉलीवुड को बताया, "मैंने सुना है कि फिल्म ने बंपर कमाई की है। यह जानकर अच्छा लगा कि लोगों को उनकी फिल्म पसंद आ रही है। धरम जी खुश हैं। मुझे लगता है कि फिल्म बहुत अच्छी है।" ईशा ने कहा, "मैं बहुत खुश हूं। यह सब उनकी कड़ी मेहनत और लोगों का उनके प्रति प्यार है। मैं बहुत खुश हूं कि फिल्म ने बड़ी कमाई की है और उनके साथ ऐसा ही होना चाहिए। हमेशा।"

20:09 (IST) 12 Apr 2025
Entertainment LIVE News: लाफ्टर शेफ में लौटीं निया शर्मा

निया शर्मा 'लाफ्टर शेफ' के दूसरे सीजन में नहीं थीं और उनकी जगह सुदेश लहरी के साथ मन्रारा चोपड़ा नजर आ रही थीं। मन्नारा ने अब शो छोड़ दिया है और निया वापस लौट आई हैं।

19:52 (IST) 12 Apr 2025
Entertainment LIVE News: सूट के बिजनेस को राजीव ने बताया ड्रामा तो चारू असोपा ने दिया रिएक्शन

चारू असोपा मुंबई और एक्टिंग छोड़कर राजस्थान चली गई हैं और उन्होंने अपना ऑनलाइन कपड़ों का बिजनेस खोल लिया है। इसे उनके पूर्व पति राजीव सेन ने ड्रामा बताया है और अब इस पर चारू असोपा ने रिएक्शन देते हुए कहा है कि मैं जो भी करती हूं इस आदमी को ड्रामा ही लगता है।

16:38 (IST) 12 Apr 2025
Entertainment LIVE News: कपिल शर्मा पर फूटा मुकेश खन्ना का गुस्सा

मुकेश खन्ना अपनी बात हमेशा बेबाकी से बोलते हैं और कई लोगों के खिलाफ अपनी नाराजगी भी जाहिर करते हैं। उन्होंने कॉमेडियन कपिल शर्मा के बारे में भी कहा है कि वो काफी रूड हैं। मुकेश खन्ना ने कपिल शर्मा के शो और उनमें होने वाली कॉमेडी की हमेशा निंदा की है, मगर उन्हें सबसे ज्यादा जो खराब लगा वो है कपिल शर्मा का बर्ताव। पूरी खबर पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें...

13:35 (IST) 12 Apr 2025
Bollywood News LIVE: मेगास्टार चिरंजीवी ने 'रामा रामा' किया रिलीज

मेगास्टार चिरंजीवी के मोस्ट अवेटेड फिल्मों में से एक 'विश्वम्भर' का पहला गाना 'रामा रामा' आज हनुमान जयंती के मौके पर रिलीज हो गया है। इस मूवी को वशिष्ठ ने निर्देशित किया है।

12:21 (IST) 12 Apr 2025
Bollywood News LIVE: फिर मुश्किल में फंसे रणवीर

इंडियाज गॉट लेटेंट एपिसोड में हुए विवाद के बाद शो से जुड़े लगभग सभी लोगों को पूछताछ और जांच के लिए बुलाया गया था। समय रैना और आशीष चंचलानी जांच के लिए पेश हुए थे। वहीं, रणवीर इलाहाबादिया और अपूर्व मुखीजा ने कोई जवाब नहीं दिया। अब महाराष्ट्र साइबर सेल ने उन पर सहयोग न करने का आरोप लगाया है। इतना ही नहीं, रिपोर्ट्स में कहा गया है कि अब वे उनके खिलाफ कानूनी कार्रवाई करने की भी योजना बना रहे हैं।

11:22 (IST) 12 Apr 2025
Bollywood News LIVE: पाकिस्तानी स्टार्स के कमबैक पर क्या बोलीं सुष्मिता

इंस्टेंट बॉलीवुड ने अपने सोशल मीडिया हैंडल इंस्टाग्राम पर एक वीडियो शेयर किया है, जिसमें उन्होंने सुष्मिता सेन से पाकिस्तानी स्टार्स के बॉलीवुड में कमबैक को लेकर बात की। इस दौरान एक्ट्रेस ने कहा कि मुझे सिर्फ ये पता है कि हुनर और क्रिएटिविटी में कोई बाउंड्री नहीं होती।

11:18 (IST) 12 Apr 2025
Bollywood News LIVE: 'सीआईडी’ को लेकर आया बड़ा अपडेट

ऐसा बताया जा रहा है कि सीआईडी में एसीपी प्रद्युमन यानी शिवाजी साटम की मौत हो गई है और उनका किरदार भी खत्म हो गया है। हालांकि, अब इसे लेकर एक अपडेट सामने आया है। टेलीचक्कर की रिपोर्ट के अनुसार, शो के निर्माता, एसीपी प्रद्युमन की वापसी के लिए एक नाटकीय प्लान बना रहे हैं और इस खबर ने फैंस को खुश कर दिया है।

09:48 (IST) 12 Apr 2025
Bollywood News LIVE: 'जाट' और 'सिकंदर' का बॉक्स ऑफिस पर हाल

सनी देओल स्टारर 'जाट' को बॉक्स ऑफिस पर दो दिन हो गए हैं और सलमान खान की 'सिकंदर' ने सिनेमाघरों में 13 दिन पूरे कर लिए हैं। ऐसे में चलिए जानते हैं कि दोनों फिल्मों का कलेक्शन कितना हुआ है। इस खबर को विस्तार से पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें

08:44 (IST) 12 Apr 2025
Bollywood News LIVE: करण ने सोशल मीडिया पर किया पोस्ट

टीवी एक्टर करण कुंद्रा और एक्ट्रेस तेजस्वी प्रकाश की सगाई की खबरें पिछले काफी समय से आ रही थीं और अब इस पर एक्टर ने चुप्पी तोड़ी है। करण ने सोशल मीडिया हैंडल एक्स पर पोस्ट करते हुए लिखा, "डियर नए जमाने के टैब्लॉयड्स, मैं इस बात से तंग आ चुका हूं कि आप इस साल या अगले साल मेरी शादी करवा रहे हैं, एक रियलिटी शो में मेरी सगाई की घोषणा कर रहे हैं। सिर्फ इसलिए क्योंकि हम दुबई में हैं, मैं समझता हूं कि इससे आपको बहुत सारे नंबर मिलते हैं और आजकल यह सब इसी बारे में है, लेकिन आप में से ज्यादातर के लिए मैं या मेरा एजेंट सिर्फ एक फोन कॉल की दूरी पर हैं। आप फोन करके पुष्टि क्यों नहीं कर लेते? अभी थोड़ा ज्यादा हो रहा है ना। मेरी शादी/सगाई/रोका/बच्चा/ब्रेकअप/मिडलाइफ क्राइसिस में खुद अनाउंस कर लूं प्लीज।"

08:40 (IST) 12 Apr 2025
Bollywood News LIVE: दूसरे दिन 'गुड बैड अग्ली' ने कितना किया कलेक्शन

सैकनिल्क की रिपोर्ट के अनुसार, अजित कुमार स्टारर फिल्म 'गुड बैड अग्ली' को रिलीज हुए दो दिन हो गए हैं और इस मूवी ने अभी तक 43.15 करोड़ का बिजनेस कर लिया है। ऐसे में इस शनिवार को यह मूवी 50 करोड़ के कल्ब में शामिल हो जाएगी।