Entertainment News Updates: बॉलीवुड एक्टर शाहरुख खान को अस्पताल से डिस्चार्ज मिल गया है। वो अहमदाबाद के केडी अस्पताल में डिहाइड्रेशन की वजह से एडमिट थे। इस साल की सबसे महंगी फिल्म ‘कल्कि 2898 एडी’ को लेकर हर कोई एक्साइटेड है। हर किरदार का लुक रिवील करने के बाद आखिरकार प्रभास का लुक सामने आ गया है। हैदराबाद में एक ग्रैंड इवेंट के दौरान प्रभास का लुक रिवील किया गया है। ‘पंचायत 3’ को लेकर बड़ी खबर सामने आई है, बताया जा रहा है कि सीरीज की कहानी पहले ही लीक हो गई है। दीपिका पादुकोण को हाल ही में उनके बेबी बंप के लिए ट्रोल किया जा रहा था, अब आलिया भट्ट उनके सपोर्ट में उतरी हैं। उन्होंने सोशल मीडिया पर लिखा है कि दीपिक वोट डालने के लिए घर से निकली थीं उन्हें लोगों के फीडबैक की जरूरत नहीं थी। ‘बिग बॉस ओटीटी 3’ को लेकर कहा जा रहा है कि ये इस बार फ्री नहीं होने वाला है, बल्कि इसे देखने के लिए जियो प्रीमियम का सब्सक्रिप्शन लेना होगा।
प्रभास ने हाल ही में हैदराबाद में एक बड़े इवेंट के दौरान ऑनलाइन हलचल मचा दी, जहां उन्होंने अपनी मच अवेटेड फिल्म "कल्कि 2989 ई." से अपनी फ्यूचरिस्टिक कार, बुज्जी से पर्दा उठाया। भीड़ को संबोधित करते हुए, अमिताभ बच्चन, कमल हासन और दीपिका पादुकोण जैसे इंडस्ट्री के बड़े नामों के साथ काम करने का मौका देने के लिए सभी को धन्यवाद दिया।
हालाँकि, दीपिका के बारे में उनकी बातों ने दर्शकों को उत्साहित कर दिया। प्रभास ने कहा, "मैं अमिताभ बच्चन और कमल हासन जैसे बड़े लेजेंड्स के साथ काम करने के लिए बहुत-बहुत भाग्यशाली हूँ। पूरी टीम को धन्यवाद। और, दीपिका, मोस्ट गॉर्जियस ब्यूटीफुल, सुपरस्टार, इंटरनेशनल फ़िल्में, इंटरनेशनल एड्स। हम भाग्यशाली हैं कि आप इस फ़िल्म में हैं। थैंक यू सो मच दीपिका।"
रणबीर कपूर अपनी बेटी से कितना प्यार करते हैं, ये किसी से नहीं छिपा है। अब एक तस्वीर सामने आई है, जिसमें रणबीर ने पिंक कलर की टीशर्ट पहनी है, जिसपर राहा लिखा है।
नवाजुद्दीन सिद्दीकी के भाई अयाजुद्दीन को जालसाजी मामले में गिरफ्तार किया गया है। रिपोर्ट्स के मुताबिक अयाजुद्दीन ने दिसंबर में चकबंदी विभाग के कार्यालय में जिला मजिस्ट्रेट अदालत के एक आदेश पत्र की जाली प्रति जमा की थी, साथ ही अपने प्रतिद्वंद्वी जावेद इकबाल के साथ खेती की जमीन पर विवाद के संबंध में एक आवेदन भी दिया था।
एक्स पर रश्मिका मंदाना का गाना ‘SOOSEKI’ और हिंदी में ‘अंगारों’ का टीजर जारी किया गया है। ये गाने का अनाउंसमेंट वीडियो है। इस कपल सॉन्ग को अभी 29 मई को रिलीज किया जाएगा। यहं पढ़ें पूरी खबर
इस हफ्ते की टीआरपी रिपोर्ट आ चुकी है और हमेशा की तरह रूपाली गांगुली और गौरव खन्ना का शो ‘अनुपमा’ टॉप पर है। राजन शाही द्वारा निर्मित ये शो लंबे समय से टीआरपी लिस्ट पर नंबर वन बना हुआ है। इसके साथ ही ‘ये रिश्ता क्या कहलाता है’, ‘गुम है किसी के प्यार में’, ‘झनक’ और ‘उड़ने की आशा’ टॉप 5 में बने हुए हैं। हम आपको बताते हैं कि कौन सा शो किस नंबर पर है। यहां देखें पूरी रिपोर्ट
जान्हवी कपूर और ऑरी एक साथ आईपीएल देखने पहुंचे, जहां दोनों खूब मस्ती करते नजर आए।
नेहा शर्मा का नया लुक सामने आया है, वह फिल्म के प्रमोशन के लिए गई थीं, जहां उनका खूबसूरत अवतार देखने को मिला।
अब बीते दिन ही फिल्म से श्रीवल्ली यानी कि रश्मिका मंदाना (Rashmika Mandanna) के गाने का ऐलान किया गया था। इसे लेकर लोगों में काफी एक्साइटमेंट देखने के लिए मिली। लेकिन अभी वो इंतजार खत्म नहीं हुआ है। अभी तो इस गाने का टीजर जारी कर झलक दिखाई गई है। यहां पढ़ें पूरी खबर
यूपी की सीधी सी लड़की नैंसी त्यागी अपने टैलेंट के दम पर कान्स फिल्म फेस्टिवल में अपना नाम कमाकर आई हैं। नैंसी त्यागी भारत लौट चुकी हैं और उनका एयरपोर्ट का वीडियो सामने आय़ा है।
अमेरिकन सिंगर Eminem की बेटी की शादी का वीडियो सामने आया है, जिसमें वह अपनी बेटी के साथ डांस कर रहे हैं।
प्रियंका चोपड़ा पहले अपने न्यू लुक और अब गले के हार को लेकर चर्चा में हैं। हाल ही में उन्होंने एक इवेंट में रिवीलिंग ड्रेस और उसके साथ खूबसूरत नेकलेस पहना। जिसकी कीमत जान किसी के भी होश उड़ जाएंगे। ये नेकलेस 350 करोड़ का है।
अभिषेक बच्चन की फिल्म 'युवा' को आए 20 साल पूरे हो गए हैं। इस मौके पर अमिताभ बच्चन ने बेटे के लिए खास पोस्ट शेयर किया है।
'पंचायत 3' को लेकर खबर आ रही है कि इस वेब सीरीज की कहानी भी लीक हो गई है। जी हां! ट्रेलर में दिखाया गया है कि इस बार प्रधान पद के लिए जंग छिड़ने वाली है और इसी बीच ये बता दिया गया है कि आखिरकार प्रधान बनने कौन वाला है। यहां पढ़ें पूरी खबर
फिल्म Kalki 2898 AD से प्रभास का लुक सामने आ गया है जो काफी दमदार और मजेदार है।
शाहरुख खान की हेल्थ को लेकर उनकी दोस्त और एक्ट्रेस जूही चावला ने अपडेट दिया है। उन्होंने बताया है कि किंग खान की तबीयत बेहतर है और उन्हें डॉक्टर्स की निगरानी में रखा गया है। उनकी पत्नी गौरी उनके साथ हैं।