Bollywood News Updates 22 May: उज्जैन में स्थित विश्व प्रसिद्ध महाकाल मंदिर में एक्टर मनोज बाजपेयी पहुंचे। एक्टर ने महाकालेश्वर के दर्शन किए नंदी हॉल में बैठकर पूजा-अर्चना की। मनोज अपनी अपकमिंग फिल्म ‘भैय्या जी’ के प्रमोशन के लिए इंदौर पहुंचे थे। उन्होंने मौके को हाथ से नहीं जाने दिया और महाकालेश्वर महादेव के दर्शन के लिए पहुंच गए। अनंत अंबानी और राधिका मर्चेंट की दूसरी प्री वेडिंग सेरेमनी इटली में होगी। ये प्री वेडिंग पार्टी एक क्रूज में होगी जिसमें 300 वीआईपी गेस्ट शामिल होंगे। 29 मई को ये क्रूज इटली से चलेगा और 1 जून को स्विटजरलैंड पहुंचेगा। राखी सावंत के एक्स हस्बैंड रितेश ने दावा किया है कि सर्जरी के बाद राखी सावंत की तबीयत बिगड़ गई, उनका दावा है कि राखी को जान से मारने की कोशिश हुई है। शाहरुख खान की टीम KKR ने कल मुकाबला जीत लिया और आईपीएल 2024 के फाइनल में पहुंचने वाली पहली टीम बन गई है। टीम की जीत की खुशी मनाते हुए शाहरुख खान ने देखा नहीं और वो शूट कर रहे सुरेश रैना और आकाश चोपड़ा के फ्रेम में चले गए, हालांकि किंग खान ने तुरंत माफी मांगी और आकाश चोपड़ा ने कहा कि आपने हमारा दिन बना दिया। उर्वशी रौतेला कान्स पहुंची हैं और पिंक गाउन में अपनी खूबसूरत तस्वीरें शेयर की हैं। पाकिस्तानी एक्ट्रेस माहिरा खान की तस्वीर उनकी हमशक्ल के साथ वायरल हो रही है। मनीषा कोईराला ने यूके के पीएम ऋषि सुनक से मुलाकात की है।

Live Updates
19:42 (IST) 22 May 2024
बिग बॉस ओटीटी का टीजर हुआ रिलीज

भारत के सबसे बड़े रियलिटी एंटरटेनमेंट का लंबा इंतजार आखिरकार अब खत्म ही हो गया। जियोसिनेमा ने आज यानी 22 मई को बिग बॉस ओटीटी सीजन 3 (Bigg Boss OTT Season 3) के आने के बारे में जानकारी दे दी है।

19:35 (IST) 22 May 2024
प्रदीप पांडे चिंटू भोजपुरी इंडस्ट्री से कान फिल्म फेस्टिवल में पहुंचने वाले पहले एक्टर बने

फ्रांस में हो रहे कान फिल्म फेस्टिवल 2024 में प्रदीप पांडे चिंटू ने रेड कार्पेट पर शिरकत की।

17:47 (IST) 22 May 2024
‘सावी’ के शूट के दौरान घायल हो गई थीं दिव्या खोसला कुमार

दिव्या खोसला कुमार ने अपनी फिल्म ‘सावी’ के दौरान उनके चोटिल होने की घटना को साझा किया।

15:35 (IST) 22 May 2024
मनीषा कोईराला ने की यूके पीएम से मुलाकात

भारतीय मूल के यूके पीएम ऋषि सुनक से बॉलीवुड अभिनेत्री मनीषा कोईराला ने मुलाकात की है।

15:34 (IST) 22 May 2024
अपनी हमशक्ल से मिलीं माहिरा खान

माहिरा खान ने अपनी हमशक्ल से मुलाकात की, दोनों की तस्वीर वायरल हो रही है।

12:25 (IST) 22 May 2024
24 साल की हुईं सुहाना खान

सुहाना खान के जन्मदिन पर अनन्या पांडे, शनाया कपूर ने उन्हें बधाई दी है। शाहरुख खान की बेटी सुहाना 2000 में पैदा हुई थीं और आज वो 24 साल की हो गई हैं।

11:51 (IST) 22 May 2024
अल्लू अर्जुन की फिल्म 'पुष्पा 2: द रूल' का दूसरा गाना कल होगा रिलीज

'पुष्पा पुष्पा' गाने के रिलीज़ के बाद। दर्शक दूसरे गाने का इंतजार कर रहे थे और अब मेकर्स ने गुड न्यूज दी है। शानदार टीजर और पहले गाने के बाद मेकर्स ने बताया है कि कल अल्लू अर्जुन की फिल्म 'पुष्पा 2' का दूसरा गाना रिलीज होगा।

11:10 (IST) 22 May 2024
Cannes में पहुंची उर्वशी रौतेला

उर्वशी रौतेला Cannes 2024 से अपनी तस्वीरें शेयर की हैं। पिंक गाउन में उर्वशी किसी अप्सरा से कम नहीं लग रही हैं।

https://www.instagram.com/p/C7PnvonIVKK/?igsh=ajQxdDVsdHF6ZHFp

11:01 (IST) 22 May 2024
कोयला की शूटिंग के दौरान एक बार में कई सिगरेट पी जाते थे शाहरुख खान

कोयला में शाहरुख खान के को-एक्टर रहे प्रदीप रावत ने खुलासा किया है कि शाहरुख चेन स्मोकर थे और एक के बाद एक कई सिगरेट पी जाते थे। यहां पढ़ें पूरी खबर...

08:32 (IST) 22 May 2024
कान्स में नैन्सी त्यागी के फ्यूजन साड़ी लुक की सोनम कपूर ने की तारीफ

उत्तर प्रदेश की एक फैशन इंफ्लुएंशर और डिजाइनर नैन्सी त्यागी ने कान्स फिल्म फेस्टिवल 2024 में अपनी छाप छोड़ी। इस फेस्टिवल के लिए नैन्सी ने खुद अपनी ड्रेस डिजाइन की और सोनम कपूर ने उनकी तारीफ करते हुए अपने लिए ड्रेस बनाने की बात भी कही है।

08:30 (IST) 22 May 2024
राखी सावंत की जान को खतरा!

हाल ही में राखी सावंत के यूट्रस के ट्यूमर का ऑपरेशन सक्सेसफुल हुआ है, लेकिन उनकी तबीयत अभी भी ठीक नहीं है। रितेश ने दावा किया है कि राखी सावंत की जान को खतरा है।

08:29 (IST) 22 May 2024
इटली में होगी अनंत अंबानी और राधिका मर्चेंट की दूसरी प्री वेडिंग पार्टी

अनंत अंबानी और राधिका मर्चेंट की दूसरी प्री वेडिंग पार्टी एक क्रूज में होगी। ये क्रूज 29 मई को इटली से चलेगा और 1 जून को स्विटजरलैंड पहुंचेगा।