Bollywood News Updates 22 May: उज्जैन में स्थित विश्व प्रसिद्ध महाकाल मंदिर में एक्टर मनोज बाजपेयी पहुंचे। एक्टर ने महाकालेश्वर के दर्शन किए नंदी हॉल में बैठकर पूजा-अर्चना की। मनोज अपनी अपकमिंग फिल्म ‘भैय्या जी’ के प्रमोशन के लिए इंदौर पहुंचे थे। उन्होंने मौके को हाथ से नहीं जाने दिया और महाकालेश्वर महादेव के दर्शन के लिए पहुंच गए। अनंत अंबानी और राधिका मर्चेंट की दूसरी प्री वेडिंग सेरेमनी इटली में होगी। ये प्री वेडिंग पार्टी एक क्रूज में होगी जिसमें 300 वीआईपी गेस्ट शामिल होंगे। 29 मई को ये क्रूज इटली से चलेगा और 1 जून को स्विटजरलैंड पहुंचेगा। राखी सावंत के एक्स हस्बैंड रितेश ने दावा किया है कि सर्जरी के बाद राखी सावंत की तबीयत बिगड़ गई, उनका दावा है कि राखी को जान से मारने की कोशिश हुई है। शाहरुख खान की टीम KKR ने कल मुकाबला जीत लिया और आईपीएल 2024 के फाइनल में पहुंचने वाली पहली टीम बन गई है। टीम की जीत की खुशी मनाते हुए शाहरुख खान ने देखा नहीं और वो शूट कर रहे सुरेश रैना और आकाश चोपड़ा के फ्रेम में चले गए, हालांकि किंग खान ने तुरंत माफी मांगी और आकाश चोपड़ा ने कहा कि आपने हमारा दिन बना दिया। उर्वशी रौतेला कान्स पहुंची हैं और पिंक गाउन में अपनी खूबसूरत तस्वीरें शेयर की हैं। पाकिस्तानी एक्ट्रेस माहिरा खान की तस्वीर उनकी हमशक्ल के साथ वायरल हो रही है। मनीषा कोईराला ने यूके के पीएम ऋषि सुनक से मुलाकात की है।
भारत के सबसे बड़े रियलिटी एंटरटेनमेंट का लंबा इंतजार आखिरकार अब खत्म ही हो गया। जियोसिनेमा ने आज यानी 22 मई को बिग बॉस ओटीटी सीजन 3 (Bigg Boss OTT Season 3) के आने के बारे में जानकारी दे दी है।
फ्रांस में हो रहे कान फिल्म फेस्टिवल 2024 में प्रदीप पांडे चिंटू ने रेड कार्पेट पर शिरकत की।
दिव्या खोसला कुमार ने अपनी फिल्म ‘सावी’ के दौरान उनके चोटिल होने की घटना को साझा किया।
भारतीय मूल के यूके पीएम ऋषि सुनक से बॉलीवुड अभिनेत्री मनीषा कोईराला ने मुलाकात की है।
माहिरा खान ने अपनी हमशक्ल से मुलाकात की, दोनों की तस्वीर वायरल हो रही है।
सुहाना खान के जन्मदिन पर अनन्या पांडे, शनाया कपूर ने उन्हें बधाई दी है। शाहरुख खान की बेटी सुहाना 2000 में पैदा हुई थीं और आज वो 24 साल की हो गई हैं।
'पुष्पा पुष्पा' गाने के रिलीज़ के बाद। दर्शक दूसरे गाने का इंतजार कर रहे थे और अब मेकर्स ने गुड न्यूज दी है। शानदार टीजर और पहले गाने के बाद मेकर्स ने बताया है कि कल अल्लू अर्जुन की फिल्म 'पुष्पा 2' का दूसरा गाना रिलीज होगा।
उर्वशी रौतेला Cannes 2024 से अपनी तस्वीरें शेयर की हैं। पिंक गाउन में उर्वशी किसी अप्सरा से कम नहीं लग रही हैं।
https://www.instagram.com/p/C7PnvonIVKK/?igsh=ajQxdDVsdHF6ZHFp
कोयला में शाहरुख खान के को-एक्टर रहे प्रदीप रावत ने खुलासा किया है कि शाहरुख चेन स्मोकर थे और एक के बाद एक कई सिगरेट पी जाते थे। यहां पढ़ें पूरी खबर...
उत्तर प्रदेश की एक फैशन इंफ्लुएंशर और डिजाइनर नैन्सी त्यागी ने कान्स फिल्म फेस्टिवल 2024 में अपनी छाप छोड़ी। इस फेस्टिवल के लिए नैन्सी ने खुद अपनी ड्रेस डिजाइन की और सोनम कपूर ने उनकी तारीफ करते हुए अपने लिए ड्रेस बनाने की बात भी कही है।
हाल ही में राखी सावंत के यूट्रस के ट्यूमर का ऑपरेशन सक्सेसफुल हुआ है, लेकिन उनकी तबीयत अभी भी ठीक नहीं है। रितेश ने दावा किया है कि राखी सावंत की जान को खतरा है।
अनंत अंबानी और राधिका मर्चेंट की दूसरी प्री वेडिंग पार्टी एक क्रूज में होगी। ये क्रूज 29 मई को इटली से चलेगा और 1 जून को स्विटजरलैंड पहुंचेगा।