Bollywood News Highlights: बॉलीवु़ड एक्टर श्रेयस तलपड़े को दिल का दौरा पड़ा था, जिसके बाद उन्हें अस्पताल में भर्ती किया गया था। उनकी पत्नी ने फैंस को हेल्थ अपडेट दिए थे और अब खबर आई है कि वह अस्पताल से घर जा चुके हैं। रणबीर कपूर की फिल्म ‘एनिमल’ ने रिलीज होने के 20 दिनों में ही कई फिल्मों का रिकॉर्ड तोड़ दिया है। फिल्म ने इंडिया में ग्रॉस 624.25 करोड़ का बिजनेस कर लिया है। शाहरुख खान की ‘डंकी’ रिलीज हो चुकी है और फिल्म को फैंस काफी पसंद कर रहे हैं। सोशल मीडिया पर इस फिल्म को अच्छा रिस्पॉन्स मिल रहा है। प्रभास की फिल्म ‘सालार’ भी 22 दिसंबर को रिलीज हो रही है और इसका क्रेज देखते हुए तेलंगाना सरकार ने इसके शो को देर रात 1 और जल्दी सुबह 4 बजे के लिए ओपन कर दिया है। मनोरंजन जगत की खबरों के लिए बने रहिए।
राज कुंद्रा अपनी पत्नी शिल्पा शेट्टी के साथ एयरपोर्ट पर स्पॉट हुए। उनके दोनों बच्चे भी साथ में थे। इस दौरान राज कुंद्रा अपनी बच्ची के साथ बच्चा बने नजर आए। देखें वीडियो।
बिपाशा बसु के पति करण सिंह ग्रोवर, ऋतिक रोशन स्टारर ‘फाइटर’ में नजर आने वाले हैं। बिपाशा और करण हाल ही में साथ स्पॉट हुए, जहां बिपाशा ने पति पर जमकर प्यार लुटाया।
दिग्गज एक्टर सुरेश ओबेरॉय ने हाल ही में दिए एक इंटरव्यू में सलमान खान के बारे में बात की। उन्होंने बताया कि सलमान खान उनसे जब भी मिलते हैं अपनी सिगरेट छिपा देते हैं और बहुत इज्जत के साथ उनके बात करते हैं।
Arshad Warsi: फिल्म ‘एनिमल’ जबसे रिलीज हुई है चर्चा में बनी है। हर कोई इसे लेकर बत कर रहा है। हाल ही में अरशद वारसी, मनोज बाजपेयी और अपारशक्ति खुराना ने भी फिल्म को लेकर अपने विचार बताये। उन्होंने ये भी बताया कि अगर उन्हें ‘एनिमल’ के डायरेक्टर संदीप रेड्डी वांगा के साथ काम करने का मौका मिले तो क्या वह करेंगे? सभी ने फिल्म की जमकर तारीफ की। अरशद वारसी ने बताया कि अगर उन्हें फिल्म में काम करने का मौका मिलता तो वह क्या करते। यहां पढ़ें पूरी खबर
बिग बॉस 17 में मुनव्वर फारूकी की एक्स गर्लफ्रेंड आयशा खान की एंट्री हो चुकी है। पहले उन्होंने मुनव्वर के खिलाफ अपनी नाराजगी जाहिर की, लेकिन अब दोनों एक दूसरे के करीब नजर आ रहे हैं।
करण जौहर के चैट शो ‘कॉफी विद करण’ के हालिया एपिसोड में अजय देवगन और फिल्म डायरेक्टर रोहित शेट्टी गेस्ट बनकर पहुंचे थे। इस एपिसोड में अजय ने अपने जीवन की कठिनाईयों के बारे में खुलकर बात की। उन्होंने बताया कि उनके पित वीर देवगन एक गली गैंग के मेंबर थे। जिन्हें एक सीनियर एक्शन डायरेक्टर ने सड़क पर लड़ते हुए देखा था और कुछ कर दिखाने का मौका दिया था। यहां पढ़ें पूरी खबर
रणबीर कपूर और बॉबी देओल स्टारर फिल्म ‘एनिमल’ को रिलीज हुए 20 दिन बीत चुके हैं और इस फिल्म ने इस साल की कई सुपरहिट फिल्मों के रिकॉर्ड तोड़ दिए हैं। महज 20 दिनों में ये फिल्म 525.45 करोड़ का बिजनेस कर चुकी है और बात इसके वर्ल्डवाइड कलेक्शन की करें तो अब तक ये 851 करोड़ से अधिक की कमाई कर चुकी है। यहां पढ़ें पूरी खबर
करीना कपूर और सैफ अली खान के बेटे तैमूर का 20 नवंबर को जन्मदिन था और उन्होंने परिवार के साथ खास तरीके से उनका जन्मदिन मनाया। करिश्मा कपूर ने जन्मदिन की कुछ तस्वीरें शेयर की हैं।
फिल्म ‘एनिमल’ के बाद बॉबी देओल को लॉर्ड बॉबी के नाम से ही बुलाया जा रहा है। उनका स्टाइल और लुक इन दिनों चर्चा में है। एक्टर बीती रात भी एयरपोर्ट पर कूल अंदाज में नजर आए।
Bigg Boss 17: बिग बॉस 17 में अब कैप्टेंसी के टास्क शुरू हो चुके हैं। एक कैप्टेंसी के टास्क में अंकिता पर घरवालों ने एक तरफा फैसला लेने का आरोप लगाया है।
श्रेयस तलपड़े जिन्हें कुछ दिन पहले हार्ट अटैक आया था, अब उनकी तबीयत में सुधार है। उन्हें अस्पताल से छुट्टी मिल गई है और वह घर पहुंच चुके हैं। एक्टर की पत्नी ने सोशल मीडिया पर इसकी जानकारी दी है।
शाहरुख खान की बहुचर्चित फिल्म ‘डंकी’ आखिरकार रिलीज हो चुकी है। फिल्म को सोशल मीडिया पर दमदार रिव्यू मिल रहे हैं। थिएटर्स के बाहर दर्शकों की भारी भीड़ उमड़ रही है। केवल भारत ही नहीं विदेशों में भी फिल्म का भारी क्रेज है। एडवांस बुकिंग की बात करें तो फिल्म ने ताबड़तोड़ कमाई की थी और अब इसके पहले दिन की कमाई को लेकर कहा जा रहा है कि ‘डंकी’ इस साल की कई फिल्मों का रिकॉर्ड तोड़ सकती है, लेकिन ‘पठान’, ‘जवान’ और ‘एनिमल’ का रिकॉर्ड तोड़ना मुश्किल हो सकता है। यहां पढ़ें पूरी खबर