Today’s Trending Bollywood News Updates: अक्षय कुमार, अनन्या पांडे और आर. माधवन की फिल्म ‘केसरी चैप्टर 2’ की नई रिलीज डेट सामने आई है। तरण आदर्श ने ट्वीट करके जानकारी दी है कि अब ये फिल्म 18 अप्रैल, 2025 को सिनेमाघरों में रिलीज की जाएगी। पहले इसे 14 मार्च, 2025 को रिलीज किया जाना था।
बॉलीवुड एक्टर राजकुमार राव को आपने कॉमेडी रोमांटिक अवतार में देखा है। ऐसे में अब राजकुमार राव गैंगस्टर के रोल में नजर आने वाले हैं। उनकी नई फिल्म का पोस्टर जारी किया गया है। उनकी अपकमिंग फिल्म का टाइटल ‘मालिक’ है, जिसे 20 जून को सिनेमाघरों में रिलीज किया जाएगा। साउथ एक्टर बालकृष्ण नंदमुरी को लेकर खबर सामने आ रही है कि उन्होंने म्यूजिक डायरेक्टर एस थमन को लग्जरी कार गिफ्ट की है। एक्टर ने Porsche कार गिफ्ट की है। सिमा अवॉर्ड्स के इंस्टाग्राम अकाउंट से फोटो को शेयर करके इसकी जानकारी शेयर की गई है।
अल्लू अर्जुन की फिल्म ‘पुष्पा 2’ ने बॉक्स ऑफिस पर इतिहास ही रच दिया था। इसने 1800 करोड़ का कलेक्शन कर कमाल ही कर दिया था। ऐसे में फिल्म के तीसरे पार्ट का फैंस को बेसब्री से इंतजार था। लेकिन, इसी बीच खबर सामने आ रही है कि इसका तीसरा सीक्वल नहीं बनने वाला है। बॉलीवुड.मोबी की इंस्टाग्राम पोस्ट की मानें तो डायरेक्टर सुकुमार ने कहा कि वो ‘पुष्पा 3’ बनाकर इसे खींचना नहीं चाहते हैं। वो इसकी फ्रैंचाइजी से बाहर आने का प्लान कर रहे हैं। इसके साथ ही शो ‘इंडियाज गॉट लेटेंट’ में अभद्र टिप्पणी के बाद अपूर्वा मखीजा का नाम चर्चा में हैं। उनको लेकर खबर सामने आ रही है कि उन्हें आईफा एम्बेसडर की लिस्ट से हटा दिया गया है। उन्होंने सोशल मीडिया पर लगातार आलोचना का सामना करना पड़ रहा है।
रणवीर अल्लाहबादिया के पिता स्पर्म बैंक चलाते हैं। उनके पिता का नाम गौतम अल्लाहबादिया है जो आईवीएफ के मामले में दुनिया के बड़े नामों में से एक हैं। इसके साथ ही उन्हें ‘द मिरेकल मैन’ के नाम से भी जाना जाता है।
रणवीर इलाबादिया को लेकर पुलिस ने कहा था कि वो लापता हो गए हैं, उनका फोन नॉट रिचेबल है और घर पर भी ताला लगा है। इसी बीच रणवीर का एक पोस्ट सामने आया है, जिसमें वो बता रहे हैं कि वो कहीं भागे नहीं हैं, लोग उनकी मां को गालियां दे रहे हैं और जान से मारने की धमकी दे रहे हैं।
नेशनल अवार्ड विजेता स्वानन्द किरकिरे ने रणवीर इलाहाबादिया को लेकर चल रहे विवाद पर कहा जो हुआ वो नहीं होना चाहिए था, एक मर्यादा का ध्यान रखा जाना चाहिए था। सारी बात समझाते हुए उन्होंने कहा है कि उन्हें माफ कर देना चाहिए, क्योंकि उन्होंने माफी मांग ली है।
आज कपूर परिवार ने अभिनेता और फिल्म निर्माता रणधीर कपूर का 78वां जन्मदिन मनाया, जिसमें तमाम सेलेब्स पहुंचे। देखें तस्वीरें
समय रैना को पहले पुलिस ने बयान दर्ज कराने के लिए 18 फरवरी तक का समय दिया था, मगर अब वो मार्च तक अपना स्टेटमेंट दर्ज करा सकते हैं।
अपूर्वा मुखीजा की दोस्त ने बताया है कि उनहें धमकियां मिल रही हैं, वहीं अंकिता सेघल ने भी पोस्ट किया है, जिसमें कमेंट में लोग उन्हें रेप और जान से मारने की धमकी दे रहे हैं। पूरी खबर पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें….
अक्षय कुमार, अनन्या पांडे और आर. माधवन की फिल्म ‘केसरी चैप्टर 2’ की नई रिलीज डेट सामने आई है। तरण आदर्श ने ट्वीट करके जानकारी दी है कि अब ये फिल्म 18 अप्रैल, 2025 को सिनेमाघरों में रिलीज की जाएगी। पहले इसे 14 मार्च, 2025 को रिलीज किया जाना था।
AKSHAY KUMAR – R MADHAVAN – ANANYA PANDAY: 'KESARI CHAPTER 2' IS THE TITLE… NEW RELEASE DATE LOCKED… #KesariChapter2: The Untold Story Of Jallianwala Bagh is the title of #AkshayKumar, #RMadhavan and #AnanyaPanday starrer.
— taran adarsh (@taran_adarsh) February 15, 2025
Directed by #KaranSinghTyagi, the film will arrive in… pic.twitter.com/KaWHuSfkQK
‘बिग बॉस 18’ के विजेता करणवीर मेहरा और चुम दरांग की डेटिंग की काफी खबरें रही हैं। ऐसे में अब एक्टर ने चुम दरांग संग अपने रिश्ते पर मुहर लगा दी है। उन्होंने वैलेंटाइन डे के मौके पर एक्ट्रेस को प्रपोज किया है, जिसका वीडियो चुम ने इंस्टाग्राम पर शेयर किया है। पढ़िए पूरी खबर…
साउथ एक्टर बालकृष्ण नंदमुरी को लेकर खबर सामने आ रही है कि उन्होंने म्यूजिक डायरेक्टर एस थमन को लग्जरी कार गिफ्ट की है। एक्टर ने Porsche कार गिफ्ट की है। सिमा अवॉर्ड्स के इंस्टाग्राम अकाउंट से फोटो को शेयर करके इसकी जानकारी शेयर की गई है।
विक्की कौशल की फिल्म ‘छावा’ 14 फरवरी को सिनेमाघरों में रिलीज कर दी गई। ये फिल्म छत्रपति संभाजी महाराज के जीवन पर आधारित है। ऐसे में आपको फिल्म की 5 वजहों के बारे में बता रहे हैं, जो इसे मस्ट वॉच बनाती हैं। पढ़िए पूरी खबर।
बॉलीवुड एक्टर राजकुमार राव को आपने कॉमेडी रोमांटिक अवतार में देखा है। ऐसे में अब राजकुमार राव गैंगस्टर के रोल में नजर आने वाले हैं। उनकी नई फिल्म का पोस्टर जारी किया गया है। उनकी अपकमिंग फिल्म का टाइटल ‘मालिक’ है, जिसे 20 जून को सिनेमाघरों में रिलीज किया जाएगा।
विक्की कौशल की फिल्म ‘छावा’ की स्क्रीनिंग में कटरीना कैफ का लुक काफी चर्चा में रहा। उन्होंने कुछ तस्वीरों को अपने इंस्टाग्राम अकाउंट से शेयर की है। इसमें देखने के लिए मिल रहा है कि एक्ट्रेस ने फ्लोरल प्रिटेंड साड़ी में वो बेहद ही प्यारी लग रही हैं।
कॉमेडियन भारती सिंह ने समय रैना की तारीफ की है। वो पति के साथ समय रैना के शो में जा चुकी हैं। भारती ने पैपराजी से कहा कि वो शो ही ऐसा है लेकिन, जरूरी नहीं कि आप वही बोलो जो शो की जरूरत है। आपकी मर्जी है बोलो या ना बोलो। भारती ने समय को सपोर्ट करते हुए कहा कि वो नहीं कहते हैं कि बोलो। वो समय रैना की तारीफ करती हैं और कहती हैं कि टैलेंटेड भी हैं। भारती कहती हैं कि अगर उनके शो में जाओगे तो उसके फैन हो जाओगे। ये काफी अच्छा है।
महाठग सुकेश चंद्रशेखर एक बार फिर से जैकलीन फर्नांडिस को लैटर लिखने की वजह से चर्चा में है। उसने वैलेंटाइन डे मौके पर एक्ट्रेस को प्राइवेट जेट दिया है। साथ ही प्यार का इजहार भी किया है। कमेंट बॉक्स में देखें लिंक।
प्रतीक बब्बर ने वैलेंटाइन डे 2025 के मौके पर प्रिया बनर्जी से शादी करके फैंस को सरप्राइज्ड कर दिया है। इस शादी के बाद उनके परिवार में दरार पड़ गई है। इसी बीच अब उनके भाई आर्य बब्बर ने इस पर कटाक्ष किया है। उन्होंने दो बार शादी करने पर मजाक उड़ाया है। पढ़िए पूरी खबर।
विक्की कौशल की फिल्म ‘छावा’ को सिनेमाघरों में रिलीज कर दिया गया है। 14 फरवरी, 2025 को रिलीज हुई ये फिल्म इस साल की सबसे बड़ी ओपनर बन चुकी है। वरिंदर चावला की पोस्ट की मानें तो फिल्म ने पहले दिन 33.1 करोड़ का बिजनेस किया है। वहीं, वर्ल्डवाइड फिल्म ने 50 करोड़ का कलेक्शन किया है।
शो ‘इंडियाज गॉट लेटेंट’ में अभद्र टिप्पणी के बाद अपूर्वा मखीजा का नाम चर्चा में हैं। उनको लेकर खबर सामने आ रही है कि उन्हें आईफा एम्बेसडर की लिस्ट से हटा दिया गया है। उन्होंने सोशल मीडिया पर लगातार आलोचना का सामना करना पड़ रहा है।
अल्लू अर्जुन की फिल्म ‘पुष्पा 2’ ने बॉक्स ऑफिस पर इतिहास ही रच दिया था। इसने 1800 करोड़ का कलेक्शन कर कमाल ही कर दिया था। ऐसे में फिल्म के तीसरे पार्ट का फैंस को बेसब्री से इंतजार था। लेकिन, इसी बीच खबर सामने आ रही है कि इसका तीसरा सीक्वल नहीं बनने वाला है। बॉलीवुड.मोबी की इंस्टाग्राम पोस्ट की मानें तो डायरेक्टर सुकुमार ने कहा कि वो ‘पुष्पा 3’ बनाकर इसे खींचना नहीं चाहते हैं। वो इसकी फ्रैंचाइजी से बाहर आने का प्लान कर रहे हैं।
