Trending Bollywood Celebrity News Highlights: ऑस्कर्स 2024 के विजेताओं का ऐलान हो चुका है और ‘ओपेनहाइमर’ ने अपने नाम 7 अवॉर्ड किए हैं। बॉलीवुड फिल्म ‘शैतान’ को रिलीज हुए तीन दिन हो चुके हैं और फिल्म ने कुल 54 करोड़ का बिजनेस कर लिया है। पहले दिन फिल्म ने 14.75 करोड़, दूसरे दिन 18.75 करोड़ का बिजनेस किया। तीसरे दिन फिल्म ने सबसे अधिक कलेक्शन किया। वीकेंड पर ‘शैतान’ ने 20.05 करोड़ का बिजनेस किया है। एल्विश यादव इन दिनों यूट्यूबर मैक्सटर्न के साथ मारपीट करने को लेकर सुर्खियों में हैं। उनका वीडियो सामने आया था, जिसमें वह मैक्सटर्न को बुरी तरह पीटते नजर आ रहे थे। अब दोनों के बीच सुलह हो गई है और दोनों ने साथ में लाइव आकर फैंस के साथ बात की है। उन्होंने बताया है कि किसी तीसरे के बहकावे में आकर दोनों में मनमुटाव हुआ था, जो अब ठीक हो चुका है। 71वें मिस वर्ल्ड फाइनल में नीता अंबानी को ‘ब्यूटी विद पर्पस ह्यूमैनिटेरियन अवॉर्ड’ मिला है।
मनोरंजन जगत की खबरें पढ़ने के लिए बने रहिए।
राज कुमार राव की मां की आज डेथ एनिवर्सरी है और इस दिन एक्टर ने अपनी मां की याद में इमोशनल नोट लिखा है।
आमिर खान प्रोडक्शंस की ‘लापता लेडीज’, जिसे किरण राव ने डायरेक्ट किया है, हर जगह दिल जीत रही है। इसके रिलीज के बाद से, ऑडियंस, क्रिटिक्स सभी इसके बारे में तारीफ करने से खुद को रोक नहीं पा रहे हैं। ये फिल्म साल की सबसे ज्यादा पसंद की गई है और पॉजिटिव रिव्यू पाने वाली फिल्म बन गई है। जेनेलिया देशमुख और शबाना आजमी के बाद सचिन तेंदुलकर ने भी फिल्म की तारीफ की है।
A big-hearted fable set in small-town India that speaks to one at so many levels. I loved @LaapataaLadies for its delightful story, powerhouse performances and the subtlety with which it delivered important social messages so cleverly, without overt preaching. A must-watch for… pic.twitter.com/FDEb3KiS5Q
— Sachin Tendulkar (@sachin_rt) March 10, 2024
सनी देओल और विंदू दारा सिंह अच्छे दोस्त हैं और हालिया इंटरव्यू में विंदू ने सनी की फिटनेस जर्नी के बारे में बताया। उन्होंने बताया कि अभिनेता ने अपनी मांसल काया को बनाए रखने के लिए लंदन से दूध के डिब्बे मंगवाए थे।
मनीषा रानी एयरपोर्ट पर स्पॉट हुईं, जहां उनसे पैपराजी ने सवाल किया तो उन्होंने बताया कि वह अपने घर बिहार जा रही है।
इमरान हाशमी का फिल्म ‘ऐ वतन मेरे वतन’ से पहला लुक सामने आया है, जिसमें वह स्वतंत्रता सैनानी के रूप में नजर आ रहे हैं।
Oscars 2024 के विनर्स की घोषणा हो चुकी है। इस पुरस्कार अकादमी अवार्ड फंक्शन का आयोजन लॉस एंजेलिस, कैलिफोर्निया के डॉल्बी थिएटर में किया गया था। जिसमें फिल्मों से लेकर अभिनेताओं को सम्मानित किया गया। ऑस्कर के मेमोरियम सेक्शन में टीना टर्नर, मैथ्यू पेरी और कई अन्य लोगों के साथ आर्ट डायरेक्टर और निर्माता नितिन देसाई को भी याद किया गया। यहां पढ़ें पूरी खबर
रानी मुखर्जी लंबे समय तक बड़े पर्दे से दूर रहने के बाद अब फिर एक्टिव हो गई हैं। हाल ही में उन्होंने रेड कार्पेट पर अपियरेंस देकर सुर्खियां बटोरी।
नीता अंबानी ने 60 साल की उम्र में ‘ब्यूटी विद पर्पस ह्यूमैनिटेरियन अवॉर्ड’ जीता है।
जॉन सीना की कुछ तस्वीरें वायरल हो रही हैं, जिनमें वह बिना कपड़ों के ऑस्कर्स में पहुंचे हैं।
एल्विश यादव ने कुछ दिन पहले यूट्यूबर मैक्सटर्न की पिटाई की थी। जिसका वीडियो तेजी से वायरल हुआ था। अब दोनों ने इंस्टाग्राम पर साथ लाइव आकर उसके पीछे का कारण बताया और कहा कि अब सब ठीक हो चुका है।
फिल्म ‘शैतान’ ने रिलीज के तीसरे दिन सबसे अधिक कमाई की है। पहले दिन 14 करोड़ के साथ ओपनिंग करने के बाद ये फिल्म दूसरे दिन 18 करोड़ तक पहुंची थी। लेकिन तीसरे दिन ‘शैतान’ ने 20 करोड़ का बिजनेस किया है।
मनोरंजन जगत की खबरें।