Trending Bollywood Celebrity News updates: शाहरुख खान (Shah rukh khan) के लिए ये साल 2023 बेहद ही खास रहा। इस साल उनकी तीन फिल्में ‘पठान’, ‘जवान’ और ‘डंकी’ रिलीज हुईं। तीनों ही फिल्मों ने शानदार कलेक्शन किया है। 21 दिसंबर को रिलीज हुई ‘डंकी’ की कमाई बॉक्स ऑफिस पर जारी है। इन सबके बीच अब इस मूवी ने सिनेमा इंडस्ट्री में इतिहास रच दिया है। ये यूरोप के Le Grand Rex में रिलीज होने वाली बॉलीवुड की पहली फिल्म बन गई है। ये यूरोप का सबसे बड़ा सिनेमाहॉल है। किंग खान की मूवी देखने के लिए लोगों की भारी भीड़ वहां पहुंची। आपको बता दें कि रजनीकांत की ‘कबाली’ पहली इंडियन फिल्म थी, जो Le Grand Rex सिनेमाहॉल में रिलीज की गई थी। इसके बाद ‘बाहुबली 2’ और ‘साहो’ जैसी फिल्मों को रिलीज किया गया था। इसके साथ ही ‘ये रिश्ता क्या कहलाता है’ फेम शिरीन सेवानी ने खुलासा किया है कि वो प्रेग्नेंट हैं। 2024 में उनके बच्चे की किलकारी गूंजने वाली है। उन्होंने साल 2020 में एक पायलट उदयन सचान से शादी की थी। ऐसे में शिरीन सेवानी और उनके पति उदयन सचान अपने पहले बच्चे के लिए बेहद ही एक्साइटेड हैं।
बिग बॉस 17 के नए प्रोमो के अनुसार सलमान खान ने खुलासा किया कि इस बार एक नहीं बल्कि दो कंटेस्टेंट शो से बाहर होंगे।
एक्ट्रेस सनी लियोनी इन दिनों फैमिली के साथ कश्मीर में न्यू ईयर का जश्म मना रही हैं।
परिणीति ने अपनी मां रीना चोपड़ा को इंस्टाग्राम पर एक स्टोरी शेयर जन्मदिन की शुभकामनाएं दी। इस दौरान उन्होंने मां के साथ अपनी सगाई की एक तस्वीर भी साझा की।
अरबाज खान का शूरा खान के साथ एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें देखने के लिए मिल रहा है कि एक्टर शूरा को फूल के बड़े गुलदस्ते के साथ उन्हें घुटनों के बल बैठकर प्रपोज करते हुए नजर आ रहे हैं।
न्यू ईयर 2024 सेलिब्रेशन के लिए अजय देवगन पत्नी और बच्चों के साथ वेकेशन के लिए मालदीव पहुंचे हैं। उन्होंने इंस्टाग्राम पर तस्वीरें शेयर की है। देखिए फोटोज…
मीरा चोपड़ा का एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें वो बहन प्रियंका और परिणीति चोपड़ा के सवाल पर भड़कते हुए नजर आ रही हैं और फिर गुस्से में शो छोड़कर चली जाती हैं। पढ़िए पूरी खबर…
साल 2023 के अंत के साथ ही आपको नेटफ्लिक्स की उन फिल्मों के बारे में बता रहे हैं, जिनका ओटीटी पर बोलबाला रहा है। इस लिस्ट में एक नहीं बल्कि 9 फिल्में शामिल हैं। पढ़िए पूरी खबर…
‘बिग बॉस 17’ के वीकेंड का वार एपिसोड बेहद ही खास होने वाला है। इसका एक प्रोमो शेयर किया गया है, जिसमें देखने के लिए मिल रहा है कि सलमान खान डबल एलिमिनेशन का ऐलान कर रहे हैं, जो काफी शॉकिंग है।
साल 2023 का अंत होने को है और नए साल 2024 की शुरुआत होने वाली है। ऐसे में 2023 की उन हसीनाओं के बारे में बता रहे हैं, जिनका बॉक्स ऑफिस पर दबदबा देखने के लिए मिला है। 2023 में केवल एक्टर्स ही नहीं बल्कि एक्ट्रेस ने भी खूब दम दिखाया है और अपनी परफॉर्मेंस से खूब लाइमलाइट बटोरी है। पढ़िए पूरी खबर…
न्यू ईयर 2024 के सेलिब्रेशन के मौके पर संजय दत्त की सोशल मीडिया पर एक फोटो सामने आई है, जिसमें उन्हें फैमिली के साथ एक ही फ्रेम में देखा जा सकता है। इसमें उनकी पहली वाइफ की बेटी भी साथ में दिखाई दीं।
‘बिग बॉस 17’ में इन दिनों अंकिता लोखंडे और विक्की जैन के बीच कुछ ठीक नहीं चल रहा है। दोनों के बीच आए दिन बहस होती दिख रही है। वहीं, विक्की को दूसरी एक्ट्रेसेस के ज्यादा करीब देखा जा रहा है। इसी बीच अब एक्ट्रेस वाइफ ने तलाक की धमकी दे दी है। पढ़िए पूरी खबर…
‘डंकी’ और ‘सालार’ ने 2023 के आखिरी शनिवार को अच्छा खासा कलेक्शन किया है। ऐसे में चलिए बताते है इस दिन बॉक्स ऑफिस पर दोनों फिल्मों में से कौन किससे आगे निकला। पढ़िए पूरी खबर…
अभिषेक बच्चन का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। इसमें देखने के लिए मिल रहा है कि एक्टर अपनी फुटबॉल स्किल्स भी दिखा रहे हैं। इसे लोग काफी पसंद कर रहे हैं।
कादर खान आज भले ही दुनिया में नहीं हैं मगर, उनकी एक्टिंग आज भी लोगों के जहन में हैं। उन्होंने सिनेमा जगत को अपनी जिंदगी के 45 साल दिए हैं। इस बीच उन्होंने ना केवल एक्टिंग बल्कि फिल्मों के लिए राइटिंग और डायरेक्शन का भी काम किया है। एक्टर ने काफी मुश्किलों को पार कर ये मुकाम हासिल किया था। कादर खान की पुण्यतिथि पर पढ़िए इंटरेस्टिंग बातें…
विक्की कौशल और कटरीना कैफ का मुंबई एयरपोर्ट से वीडियो सामने आया है। दोनों न्यू ईयर सेलिब्रेशन के लिए मुंबई से रवाना हो गए हैं। एयरपोर्ट पर कपल को कूल अंदाज में देखा गया।
‘बिग बॉस 17’ में इन दिनों अंकिता लोखंडे और पति विक्की जैन के बीच हर दिन किसी ना किसी बात को लेकर बहस हो ही जाती है। ऐसे में अब हाल ही में एक टास्क के दौरान अंकिता ने विक्की को तलाक की धमकी दे दी। इसके बाद इनके तलाक की खबरों को और भी हवा मिल गई है।
‘ये रिश्ता क्या कहलाता है’ फेम शिरीन सेवानी ने खुलासा किया है कि वो प्रेग्नेंट हैं। 2024 में उनके बच्चे की किलकारी गूंजने वाली है। उन्होंने साल 2020 में एक पायलट उदयन सचान से शादी की थी। ऐसे में शिरीन सेवानी और उनके पति उदयन सचान अपने पहले बच्चे के लिए बेहद ही एक्साइटेड हैं।
शाहरुख खान (Shah rukh khan) के लिए ये साल 2023 बेहद ही खास रहा। इस साल उनकी तीन फिल्में ‘पठान’, ‘जवान’ और ‘डंकी’ रिलीज हुईं। तीनों ही फिल्मों ने शानदार कलेक्शन किया है। 21 दिसंबर को रिलीज हुई ‘डंकी’ की कमाई बॉक्स ऑफिस पर जारी है। इन सबके बीच अब इस मूवी ने सिनेमा इंडस्ट्री में इतिहास रच दिया है। ये यूरोप के Le Grand Rex में रिलीज होने वाली बॉलीवुड की पहली फिल्म बन गई है। ये यूरोप का सबसे बड़ा सिनेमाहॉल है। किंग खान की मूवी देखने के लिए लोगों की भारी भीड़ वहां पहुंची। आपको बता दें कि रजनीकांत की ‘कबाली’ पहली इंडियन फिल्म थी, जो Le Grand Rex सिनेमाहॉल में रिलीज की गई थी।