Today’s Trending Bollywood News Updates: ‘सेलिब्रिटी मास्टर शेफ’ का विनर घोषित हो चुका है और गौरव खन्ना ने ट्रॉफी जीती है। सलमान खान स्टारर फिल्म ‘सिकंदर’ को सिनेमाघरों में रिलीज हुए अभी सिर्फ 12 ही दिन हुए हैं और इतने में ही इसका दम निकलता जा रहा है। चलिए जानते हैं कि इस मूवी ने ‘जाट’ की रिलीज के बीच बॉक्स ऑफिस पर गुरुवार को कितना कलेक्शन किया है। इसके अलावा ताहिरा कश्यप ने अपने इंस्टाग्राम पर अपनी एक खूबसूरत तस्वीर शेयर की है, जिसमें वह सूरजमुखी पकड़े हुए नजर आ रही हैं। तस्वीर के साथ उन्होंने एक नोट भी लिखा है, जिसमें उन्होंने फैंस और शुभचिंतकों को प्यार, प्रार्थना और समर्थन के लिए धन्यवाद दिया है।
वहीं, सुष्मिता सेन की एक्स भाभी टीवी एक्ट्रेस चारू असोपा एक बार फिर सुर्खियों में आ गई हैं। इस बार उनका एक वीडियो वायरल हुआ, जिसमें वह ऑनलाइन सूट बेचते हुए नजर आईं। इसके अलावा फिल्ममेकर राम गोपाल वर्मा फिर विवादों में हैं। उनके खिलाफ आंध्र प्रदेश में धार्मिक भावनाओं को ठेस पहुंचाने के आरोप में शिकायत दर्ज कराई गई है। मनोरंजन से जुड़ी हर छोटी-बड़ी खबर पढ़ें यहां।
गौरव खन्ना ने ‘सेलिब्रिटी मास्टरशेफ’ का खिताब जीता है और निक्की तंबोली ने पहली रनरअप रहीं, जबकि तेजस्वी प्रकाश तीसरे स्थान पर रहीं। मिस्टर फैसू और राजीव अदातिया भी फाइनलिस्ट में शामिल थे, लेकिन टॉप 3 में जगह बनाने में असफल रहे।
‘अनुपमा’ में अनुज की भूमिका के लिए मशहूर हुए अभिनेता गौरव खन्ना ने ‘सेलिब्रिटी मास्टरशेफ’ का खिताब जीत लिया है। गौरव खन्ना भारत के पहले ‘सेलिब्रिटी मास्टरशेफ’ बन गए हैं। पहले सीजन के विजेता बनने के बाद गौरव को ट्रॉफी के साथ शेफ का कोट पहनाया गया। अभिनेत्री निक्की तंबोली ने पहली रनरअप रहीं, जबकि तेजस्वी प्रकाश तीसरे स्थान पर रहीं। मिस्टर फैसू और राजीव अदातिया भी फाइनलिस्ट में शामिल थे, लेकिन टॉप 3 में जगह बनाने में असफल रहे।
गौरव खन्ना 'सेलिब्रिटी मास्टर शेफ' के फाइनल में हैं और अपनी आखिरी डिश पेश करते हुए वो इमोशनल हो गए। उन्होंने कहा, "एक अभिनेता के तौर पर, मैं कैमरे पर कभी नहीं रोया, मैं अपनी भावनाओं को दूर रखता हूं। यह मेरा पहला रियलिटी शो है।" संजीव ने उन्हें सलाह दी, "अब तक शायद इमोशन्स से भाग कर यहां तक पूछे हो। आज से जिंदगी शुरू करो, इमोशन्स से जुड़ के।" सभी जज आए और उन्हें गले लगाया और उनका हौसला बढ़ाया।
सेलिब्रिटी मास्टरशेफ फिनाले लाइव: फराह खान द्वारा होस्ट किया जाने वाला सेलिब्रिटी मास्टरशेफ आज ग्रैंड फिनाले एपिसोड के साथ समाप्त होने वाला है। जैसा कि हम सभी जानते हैं, गौरव खन्ना, तेजस्वी प्रकाश, निक्की तंबोली, फैजल शेख और राजीव अदातिया जैसे 5 सेलिब्रिटी कंटेस्टेंट शो के फाइनलिस्ट हैं।
सलमान खान हाल ही में फिल्म सिकंदर में एक्शन से भरपूर अवतार में नजर आए थे। सुपरस्टार अपने करियर के दौरान अपनी फिटनेस को बनाए रखने के लिए जाने जाते हैं। उन्होंने हाल ही में एक वीडियो शेयर किया था जिसमें वह एक पेड़ पर चढ़ते और जामुन इकट्ठा करते नजर आए थे। 59 साल के अभिनेता ने एक बार फिर साबित कर दिया कि उम्र सिर्फ एक संख्या है।
सिंगर अभिजीत भट्टाचार्य अपनी सिंगिंग के साथ-साथ अपने बेबाक अंदाज के लिए भी जाने जाते हैं। वो अक्सर अपने इंटव्यू में कुछ ऐसा कह देते हैं जिसके कारण वे सुर्खियों में आ जाते हैं। अब सिंगर ने एएनआई के साथ खास बातचीत में बॉलीवुड, एआर. रहमान और शाहरुख खान को लेकर काफी कुछ कहा है। इतना ही नहीं उन्होंने महात्मा गांधी के बारे में भी एक विवादित बयान दिया है, जिसकी इस वक्त हर तरफ चर्चा हो रही है। उन्होंने कहा है कि महात्मा गांधी ने पाकिस्तान बनाया है और वो जो अहिंसा की बात करते थे वो सब गलत थी। पूरी खबर पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें...
अक्षय कुमार अक्सर सामाजिक मुद्दों पर फिल्में बनाते हैं। अब वो ‘केसरी 2’ में नजर आने वाले हैं। सोशल मुद्दों पर फिल्में करने को वो अपना एक छोटा सा प्रयास बताते हैं, हाल ही में अपनी अपकमिंग फिल्म ‘केसरी 2’ के लिए रखी गई एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में उन्होंने उन फिल्मों के बारे में बात की, जिनकी आलोचना होती है। कुछ समय पहले जया बच्चन ने अक्षय कुमार की फिल्म ‘Toilet Ek Prem Katha की आलोचना की थी और इसके बाद अब अक्षय ने इस टिप्पणी को लेकर बात की है। पूरी खबर पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें...
फेमस शो सेलिब्रिटी मास्टरशेफ का फिनाले 11 अप्रैल को होने वाला है। इस शो के टॉप 5 में गौरव खन्ना, तेजस्वी प्रकाश, फैजल शेख, राजीव अदातिया और निक्की तंबोली ने टॉप 5 में अपनी जगह बनाई है। अब देखना होगा कि विनर कौन बनता है, लेकिन इससे पहले गौरव का एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें वह इमोशनल होते हुए नजर आ रहे हैं।
प्राइम वीडियो ने 11 अप्रैल को अपनी आगामी हिंदी ओरिजिनल सीरीज 'खौफ' का रोमांचक ट्रेलर लॉन्च कर दिया है। 'खौफ' को स्मिता सिंह द्वारा लिखा और बनाया गया है और इसे संजय रौत्रे और सरिता पाटिल ने मैचबॉक्स शॉट्स के बैनर तले प्रोड्यूस किया है। इस 8 एपिसोड वाली सस्पेंस हॉरर ड्रामा सीरीज का निर्देशन पंकज कुमार और सूर्या बालाकृष्णन ने किया है। इस सीरीज में मोनिका पंवार, रजत कपूर, अभिषेक चौहान, गीतांजलि कुलकर्णी और शिल्पा शुक्ला जैसे बेहतरीन कलाकार नजर आने वाले हैं। बता दें कि 'खौफ' का प्रीमियर 18 अप्रैल को प्राइम वीडियो पर भारत और 240 से ज्यादा देशों में विशेष किया जाएगा।
दिवंगत फिल्म निर्माता सलीम अख्तर की प्रार्थना सभा का आयोजन कल शनिवार 12 अप्रैल को उनके जुहू स्थिति निवास पर होगा। सलीम अख्तर का निधन 8 अप्रैल को हुआ था और उन्होंने 82 साल की उम्र में दुनिया को अलविदा कहा था।
अजय देवगन और वाणी कपूर स्टारर फिल्म 'रेड 2' का पहला गाना 'नशा' रिलीज हो गया है। इस सॉन्ग में तमन्ना भाटिया का जबरदस्त डांस देखने को मिल रहा है। बता दें कि यह मूवी 1 मई को सिनेमाघरों में रिलीज होने वाली है।
फेमस टीवी शो 'तारक मेहता का उल्टा चश्मा' से चर्चा में आए एक्टर राज अनादकट के साथ शूटिंग के सेट पर हादसा हो गया है। दरअसल, एक्शन सीन शूट करने के चक्कर में राज की आंख के पास चोट लग गई है। इसकी कुछ फोटोज और वीडियो अभिनेता ने सोशल मीडिया पर भी शेयर की हैं।
बॉलीवुड से लेकर साउथ इंडस्ट्री तक अपनी एक्टिंग का दम दिखाने वाली एक्ट्रेस शांति प्रिया ने कई हिट फिल्मों में काम किया है। अब उन्होंने इंस्टाग्राम पर अपनी लेटेस्ट तस्वीरें शेयर कर सनसनी मचा दी है। एक्ट्रेस ने अपना सिर मुंडवा लिया है और इन फोटोज को शेयर करते हुए उन्होंने एक खास नोट भी शेयर किया है।
टीवी एक्ट्रेस चारू असोपा का एक वीडियो सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रहा था, जिसमें वह ऑनलाइन कपड़े बेचते हुए नजर आ रही हैं। अब एक्ट्रेस ने इस वायरल वीडियो पर खुलकर बात की है और बताया है कि यह पहले से प्लांड था। इस खबर को विस्तार से पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें।
सोशल मीडिया पर 'लापता लेडीज' एक्ट्रेस नितांशी गोयल का एक वीडियो वायरल हो रहा है। वीडियो में अभिनेत्री अपनी रैंप वॉक रोककर दिग्गज एक्ट्रेस हेमा मालिनी के पैर छूते हुए नजर आती हैं। इसके बाद उन्होंने सुष्मिता सेन से भी मुलाकात की। एक्ट्रेस का यह वीडियो लोगों को काफी पसंद आ रहा है और है कोई उनकी तारीफ कर रहा है।
बॉलीवुड के जाने-माने डायरेक्टर राम गोपाल वर्मा एक बार फिर मुसीबत में फंस गए हैं। अब उनके खिलाफ आंध्र प्रदेश में धार्मिक भावनाओं को ठेस पहुंचाने के आरोप में शिकायत दर्ज कराई गई है। इस खबर को विस्तार से पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें।
कुछ दिनों पहले आयुष्मान खुराना की पत्नी ताहिरा कश्यप ने शेयर किया था कि उन्हें फिर से ब्रेस्ट कैंसर हो गया है। अब हाल ही में उन्होंने एक पोस्ट कर अपडेट दिया कि वह घर वापस आ गई हैं। उन्होंने अपने पोस्ट में लिखा, 'सभी के प्यार और प्रार्थनाओं को एन्जॉय कर रही हूं, वे मैजिक हैं। धन्यवाद, धन्यवाद, धन्यवाद। घर वापस आ गई हूं और ठीक हो रही हूं। मैं आपमें से कुछ लोगों को जानती हूं, जो प्रार्थना कर रहे हैं और बहुत से ऐसे हैं जिन्हें मैं नहीं जानती, फिर भी मैं आपकी सारी अच्छाइयों को अनुग्रह के साथ स्वीकार करती हूं। इसी तरह, आपमें से कुछ लोग मुझे जानते हैं और कुछ शायद नहीं जानते, लेकिन मैं आप सभी के प्रति अपना आभार व्यक्त करती हूं।"
सलमान खान और रश्मिका मंदाना स्टारर फिल्म 'सिकंदर' 30 मार्च को ईद के मौके पर सिनेमाघरों में रिलीज हुई थी। अब इस मूवी ने बॉक्स ऑफिस पर अपने 12 दिन पूरे कर लिए हैं, लेकिन इन 12 दिनों में ही फिल्म का दम निकलता हुआ दिखाई दे रहा है। गुरुवार को थिएटर्स में 'जाट' रिलीज हुई और सैकनिल्क की रिपोर्ट के अनुसार, इस फिल्म के बीच में सलमान की मूवी ने सिर्फ 71 लाख का बिजनेस किया।