Trending Bollywood Celebrity News Updates: उर्फी जावेद का एक वीडियो सामने आया है, जिसमें वह एक रेस्टोरेंट में वेटर का काम करती नजर आ रही हैं। दरअसल ये काम उन्होंने कैंसर पेशेंट्स के लिए किया है। सलमान खान 58 साल के हो गए हैं। उनके जन्मदिन पर तमाम बॉलीवुड सितारे उन्हें बधाई दे रहे हैं। बॉबी देओल ने भी सलमान के साथ तस्वीर शेयर करते हुए उन्हें बर्थडे की शुभकामना दी है। शाहरुख खान की ‘डंकी’ ने अब तक 145 करोड़ का बिजनेस कर लिया है। वहीं बात प्रभास स्टारर ‘सालार’ की करें तो उस फिल्म ने भारत में 255 करोड़ और वर्ल्डवाइड 450 करोड़ का आंकड़ा पार कर लिया है। रणबीर कपूर स्टारर ‘एनिमल’ ने 24 दिनों में 536 करोड़ से अधिक का बिजनेस कर लिया है। मनोरंजन से जुड़ी खबरें पढ़ने के लिए बने रहिए।
मनोरंजन की खबरों का लाइव अपडेट
अभिनेता नील नितिन मुकेश ने प्रेम रतन धन पायो की शूटिंग के दौरान की एक तस्वीर साझा कर सलमान खान बर्थडे विश किया है।
अभिनेत्री दिया मिर्जा अपने पति वैभव रेखी और बेटे अव्यान के साथ जंगल के बीचों-बीच छुट्टियां मनाने पहुंचीं हैं, जिसकी तस्वीरें और वीडियो उन्होंने सोशल मीडिया पर साझा की हैं।
आमिर खान और उनकी पूर्व पत्नी रीना दत्त की बेटी इरा खान शादी के बंधन में बंधने के लिए तैयार हैं। इरा अपने लॉन्ग टाइम बॉयफ्रेंड नुपुर शिखरे के साथ कुछ ही दिनों में शादी कर रही हैं और प्री वेडिंग सेलिब्रेशन शुरू हो चुका है। इरा और नुपुर की शादी के इस सेलिब्रेशन की कुछ तस्वीरें सामने आई हैं, जिसमें आमिर की दूसरी पत्नी किरण राव भी नजर आ रही हैं। मिथिला पालकर ने भी कपल की तस्वीर शेयर की है। यहां पढ़ें पूरी खबर
रूबीना दिलैक ने एक महीने पहले जुड़वा बेटियों को जन्म दिया था। एक्ट्रेस ने अब बच्चियों के साथ तस्वीर शेयर कर फैंस को जानकारी दी है।
सलमान खान का आज 58वां जन्मदिन है। फिल्ममेकर करण जौहर ने सलमान खान की करियर जर्नी का जिक्र करते हुए इंस्टाग्राम पर उन्हें बर्थडे विश किया है।
Animal के डायरेक्टर संदीप रेड्डी वांगा ने फिल्म को लेकर जानकारी दी है। जब ये फिल्म नेटफ्लिक्स पर स्ट्रीम होगी और इसकी ड्यूरेशन ज्यादा होगी।
Bigg Boss 17 के सबसे चर्चित कंटेस्टेंट्स अंकिता लोखंडे और विक्की जैन अपने झगड़ों को लेकर सुर्खियों में रहते हैं। कुछ दिन पहले शो का एक वीडियो इंटरनेट पर वायरल हो रहा था, जिसमें दावा किया जा रहा था कि विक्की ने अंकिता को थप्पड़ मारने के लिए हाथ उठाया। हालांकि अंकिता ने इससे इनकार कर दिया था। अब अंकिता लोखंडे की मां ने इस मामले में अपनी प्रतिक्रिया दी है। यहां पढ़ें पूरी खबर
पैरासाइट स्टार ली सून क्यू का निधन हो गया है।
एक्स बिग बॉस कंटेस्टेंट ने बिग बॉस के मेकर्स के खिलाफ नाराजगी जाहिर की है। इस वक्त मुनव्वर फारूकी और उनकी एक्स गर्लफ्रेंड आयशा एक साथ शो में हैं और इस वजह से मुनव्वर काफी परेशान चल रहे हैं। प्रिंस का कहना है कि शो में किसी की पर्सनल लाइफ को उछालना सही नहीं है।

बी टाउन कपल तमन्ना भाटिया और विजय वर्मा एक साथ वैकेशन के लिए निकले। दोनों को एयरपोर्ट पर स्पॉट किया गया। दोनों के रिश्ते का खुलासा पिछले साल नए साल की छुट्टियों की तस्वीरों से ही हुआ था।
आदित्य रॉय कपूर और अनन्या पांडे एक दूसरे को डेट कर रहे हैं और वह दोनों अक्सर साथ में स्पॉट किए जाते हैं। अब दोनों को एयरपोर्ट पर कुछ ही समय के अंतर में देखा गया, जिसके बाद कयास लगाये जा रहे हैं कि वह दोनों वैकेशन पर जा रहे हैं।
Dunki Box Office Collection Day 6: बॉलीवुड के किंग शाहरुख खान के लिए ये साल काफी लकी साबित हुआ है। उन्होंने 2023 में चार साल बाद बड़े पर्दे पर वापसी की है। साल की शुरुआत में आई उनकी फिल्म ‘पठान’ आई, जिसने बॉक्स ऑफिस पर तमाम रिकॉर्ड तोड़े। उसके बाद ‘जवान’ भी सुपरहिट रही। नए साल से ठीक पहले उनकी ‘डंकी’ रिलीज हुई और ये ठीक ठाक बिजनेस कर रही है। यहां पढ़ें पूरी खबर
Salaar Box Office Collection Day 5: प्रभास की ‘सालार’ (Salaar: Part 1- Ceasefire) शाहरुख खान की ‘डंकी’ को पछाड़ते हुए बॉक्स ऑफिस पर कमाल दिखा रही है। 22 दिसंबर को रिलीज हुई इस फिल्म ने महज 5 दिनों में वर्ल्डवाइड 300 करोड़ का आंकड़ा पार कर लिया है। यहां पढ़ें पूरी खबर
सलमान खान का आज 58वां जन्मदिन है और बॉबी देओल ने उन्हें ढेर सारी बधाई दी है। बॉबी ने उनके साथ अपनी तस्वीर शेयर करते हुए उन्हें लिखा है, "हेप्पी बर्थडे मामू।"
मनोरंजन की खबरें