Trending Bollywood Celebrity News Highlights 19 July: नमस्कार आप जनसत्ता पढ़ रहे हैं। हॉलीवुड की सुपरमॉडल गिरी हदीद को एयरपोर्ट पर गिरफ्तार कर लिया गया है। रिपोर्ट्स के मुताबिक उनके बैग से गांजा बरामद किया गया है। टॉम क्रूज की फिल्म ‘मिशन इंपॉसिबल 7’ ने 6 दिनों में भारत में 68.5 करोड़ रुपये का कलेक्शन कर लिया है। रिया चक्रवर्ती को नारकोटिक्स ड्रग्स एंड साइकोट्रोपिक सब्सटेंस एक्ट के तहत दर्ज मामलों में बॉम्बे हाईकोर्ट द्वारा मिली जमानत को जमानत को अब NCB चुनौती नहीं देगी। सूचना और प्रसारण मंत्री अनुराग ठाकुर ने कहा है कि ओटीटी पर वल्गर कंटेंट और गाली गलौज बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। सुनील शेट्टी ने टमाटर के बढ़े दामों को लेकर बयान दिया था। जिसके बाद उन्हें ट्रोल किया जा रहा था। एक्टर ने इसपर किसानों से माफी मांगी है। मुकेश अंबानी की बेटी ईशा अंबानी और उनके पति आनंद पिरामल कल देर शाम बॉम्बे कैन्टीन के बाहर स्पॉट हुए। रणदीप हुड्डा ने हरियाणा में बाढ़ पीड़ितों की मदद के लिए खाने के पैकेट बांटे हैं। मनोरंजन से जुड़ी खबरें यहां पढ़ें।
मनोरंजन की खबरों का लाइव अपडेट 19 जुलाई
विजय देवरकोंडा स्टेज पर अपनी फिल्म को लेकर बातें शेयर कर रहे थे तभी एक फैन स्टेज पर दौड़ता हुआ आता है और विजय देवरकोंडा डर जाते हैं।
दिशा परमार और राहुल वैद्य जल्द बनने वाले हैं माता-पिता।
देखिए केआरके ने क्या लिखा है:
आज ही प्रोजेक्ट के से प्रभास का लुक सामने आया है।
This is new poster of #ProjectK! Prabhas is playing monkey with human features. Gayee Bhains Pani Main.?? pic.twitter.com/Jdmo2PonCc
— KRK (@kamaalrkhan) July 19, 2023
ZEE5 पर रिलीज होगा विवेक अग्निहोत्री का नॉन फिक्शन प्रोजेक्ट: 'द कश्मीर फाइल्स अनरिपोर्टेड'
Some tragedies are still yearning for a closure.
— ZEE5 (@ZEE5India) July 19, 2023
Rediscover the neglected chapters of Kashmiri Pandits history in #TheKashmirFilesUnreported, coming soon only on #ZEE5. pic.twitter.com/dy8tyu1von
एक्टर रणदीप हुड्डा ने हरियाणा में बाढ़ पीड़ितों को भोजन के पैकेट बांटे।
हाल ही में Project K से दीपिका पादुकोण का लुक सामने आया था। अब मेकर्स ने नए पोस्टर के साथ प्रभास का लुक भी आउट कर दिया है। फिल्म की पहली झलक 20 जुलाई को दिखाई जाएगी।
कंगना रनौत ने बिना नाम लिए सोशल मीडिया पर लंबा चौड़ा पोस्ट लिखा। जिससे साफ जाहिर होता है कि वह आलिया भट्ट और रणबीर कपूर के बारे में बात कर रही हैं। यहां पढ़ें पूरी खबर
राष्ट्रपति मुर्मू ने Elephant Whisperer के बोम्मन और बेली को सम्मानित किया है। राष्ट्रपति के ट्विटर हैंडल पर इसकी तस्वीर शेयर करते हुए उन्हें बधाई दी है।
President Droupadi Murmu felicitated Bomman and Bellie, the protagonists of the Oscar winning documentary 'The Elephant Whisperers' at Rashtrapati Bhavan. The President praised the couple belonging to Kattunayakan tribe for devoting their life in taking care of orphaned baby… pic.twitter.com/Kd4V7BYsL1
— President of India (@rashtrapatibhvn) July 18, 2023
Bigg Boss OTT 2 में इस हफ्ते बेघर होने के लिए 6 लोग नॉमिनेट हुए हैं, जिनमें फलक नाज, जद हदीद, जिया शंकर, एल्विश यादव, अविनाश सचदेव और आशिका भाटिया नॉमिनेटेड हैं। यहां पढ़ें पूरी खबर…
करण जौहर को बतौर डायरेक्टर फिल्म इंडस्ट्री में 25 साल पूरे हो गए हैं। इंडियन फिल्म फेस्टिवल ऑफ मेलबर्न 2023 में करण के लिए सम्मान समारोह होगा। जहां वह अपनी इस जर्नी का जश्न मनाएंगे।
बॉलीवुड एक्ट्रेस जैकलीन फर्नांडिस ने इंस्टाग्राम पर अपना नया फोटोशूट शेयर किया है। ब्लैक क्रॉप टॉप के साथ डेनिम पैंट में एक्ट्रेस बेहद खूबसूरत दिख रही हैं।
ईशा अंबानी और उनके पति आनंद परिमल मंगलवार देर शाम बॉम्बे कैंटीन डिनर के लिए पहुंचे थे। भारी सुरक्षा के बीच दोनों का वीडियो वायरल हो रहा है।
फिल्म 'बवाल' के इंवेट पर जान्हवी कपूर सिल्वर लॉन्ग गाउन पहने नजर आईं। इस दौरान वह बेहद खूबसूरत दिख रही थीं।
रिया चक्रवर्ती को नारकोटिक्स ड्रग्स एंड साइकोट्रोपिक सब्सटेंस एक्ट के तहत दर्ज मामलों में बॉम्बे हाईकोर्ट द्वारा मिली जमानत को जमानत को अब NCB चुनौती नहीं देगी।
OTT पर प्रसारित होने वाले वल्गल कंटेंट पर रोक लगाई जा सकती है। सूचना और प्रसारण मंत्री अनुराग ठाकुर ने ओटीटी प्लेटफार्म के प्रतिनिधियों के साथ बैठक कर अहम फैसला लिया है।
Interacted with representatives of leading OTT platforms today on various issues including content regulation, user experience, enhancing accessibility for the specially abled and overall growth & innovation of the sector.
— Anurag Thakur (मोदी का परिवार) (@ianuragthakur) July 18, 2023
OTT platforms have revolutionised the way we consume… pic.twitter.com/K7PjxLqowU
Mission Impossible का सातवां पार्ट दर्शकों को खूब पसंद आ रहा है। 27 साल पुरानी सीरीज की सातवीं फिल्म ने 12.3 करोड़ रुपये की ओपनिंग दर्ज की थी। दूसरे दिन इसने 8.75 करोड़ रुपये की कमाई की। जैसे-जैसे सप्ताहांत नजदीक आया, यह बढ़ने लगा। शुक्रवार को इसने 9.15 करोड़ रुपये का कलेक्शन किया और शनिवार और रविवार को यह कुल 33.3 करोड़ रुपये की कमाई करने में सफल रही। अब सोमवार को 5 करोड़ रुपये आने के साथ, भारत में फिल्म का कुल कलेक्शन 68.5 करोड़ रुपये हो गया है।
हॉलीवुड की सुपरमॉडल गिगी हदीद को लेकर खबर आ रही है कि एयरपोर्ट में उनके बैग से गांजा बरामद होने के बाद उन्हें गिरफ्तार कर लिया गया है।
मनोरंजन की सारी खबरें यहां पढ़ें।