Trending Bollywood Celebrity News Updates: एक्ट्रेस और मॉडल पूनम पांडे की मौत की खबर ने सबको हैरान कर दिया है। शुक्रवार को खबर आई थी कि उनकी सर्वाइकल कैंसर से मौत हो गई है, लेकिन बाद में कुछ रिपोर्ट्स में दावा किया गया कि उनकी मौत ड्रग्स के ओवरडोज के कारण हुई। हालांकि किसी भी बात की पुष्टि नहीं हो पाई है। ‘बिग बॉस 17’ कंटेस्टेंट अभिषेक कुमार ने ईशा और अपने रिश्ते को लेकर खुलासा किया है। उन्होंने बताया है कि ईशा की मां दोनों के रिश्ते के खिलाफ थी। शाहिद कपूर और कृति सेनन की फिल्म ‘तेरी बातों में ऐसा उलझा जिया’ का लव एंथम ‘तुम से’ रिलीज हो चुका है। विजय देवरकोंडा और मृणाल ठाकुर की आगामी तेलुगु फिल्म ‘फैमिली स्टार’ 5 अप्रैल को रिलीज हो रही है। मनोरंजन जगत की खबरों को पढ़ते रहिए।
पूनम पांडे की जिंदी होने की खबर ने सभी को हैरान कर दिया है। मौत की झूठी खबर फैलाने को लेकर लोग उन्हें खूब ट्रोल कर रहे हैं। ऐसे में अली गोनी ने इसे एक चीप हरकत बताया है। उनकी पोस्ट वायरल हो रही है।
’12वीं फेल’ एक्ट्रेस मेधा शंकर को मुंबई में स्पॉट किया गया। इस दौरान वो साड़ी में नजर आईं और बेहद ही खूबसूरत दिखी हैं। उनका वीडियो भी सामने आया है।
पूनम पांडे के निधन की खबर के एक दिन बाद एक्ट्रेस ने वीडियो शेयर कर सच्चाई बताई कि वो जिंदा हैं। उन्होंने केवल कैंसर के प्रति जागरूक के लिए ऐसा किया। इस पर मुनव्वर फारूकी ने गुस्सा निकाला और कहा, ‘पूनम कूी पीआर टीम को कैंसर नहीं बवासीर हुआ है।’
रकुल प्रीत सिंह अपनी शादी को लेकर चर्चा में हैं। एक्ट्रेस बॉयफ्रेंड जैकी भगनानी के साथ 21 फरवरी को सात फेरे लेने वाली हैं। ऐसे में अब कहा जा रहा है कि उनकी शादी की रस्में शुरू हो गई है। इसकी शुरुआत अखंड पाठ से हुई है।
पूनम पांडे को लेकर खबर सामने आई कि वो जिंदा हैं। इस पर लोगों के खूब रिएक्शन्स सामने आ रहे हैं। इसी बीच अब लॉक अप फेम स्टार प्रिंस नरूला का रिएक्शन वायरल हो रहा है। वीडियो में वो कहते हैं, ‘मुझे शर्म आती है कि इंडस्ट्री में ऐसे लोग हैं, जो पब्लिसिटी स्टंट के लिए ऐसा कुछ करते हैं। मुझे नहीं पता मैं सही कह रहा हूं या गलत। पर आपने मेरे लिए बहुत गलत किया। आपकी वजह से मैंने पूरा एक दिन वेस्ट कर दिया।’
तमिल एक्टर थलापति विजय ने राजनीति में एंट्री कर ली है। उन्होंने अपनी पार्टी का नाम ‘तमिलगा वेत्री कजगम’ रखा है। इसी बीच एक्टर का राजनीति में एंट्री को लेकर रिएक्शन वायरल हो रहा है। पढ़िए पूरी खबर…
बॉलीवुड एक्ट्रेस और मॉडल पूनम पांडे (Poonam Pandey) को लेकर बीते दिन खबर सामने आई कि उनका सर्वाइकल कैंसर की वजह से निधन हो गया है। 32 साल की उम्र में एक्ट्रेस के निधन की खबर ने सभी को शॉक्ड कर दिया। ना केवल उनके फैंस बल्कि बॉलीवुड सेलेब्स तक स्तब्ध गए थे। लोग यकीन नहीं कर पा रहे थे। इसी बीच अब एक्ट्रेस का खुद रिएक्शन सामने आया है। उन्होंने वीडियो शेयर करके जानकारी दी है कि वो जिंदा हैं। यहां पढ़ें पूरी खबर
पूनम पांडे के साथ लॉकअप में नजर आईं आजमा फलाह ने उनकी मौत की खबर पर शोक जताया है।
सिंगर राहुल वैद्या ने पूनम पांडे की मौत की खबर पर बोला है कि उन्हें इसपर यकीन नहीं है। इसके साथ ही उन्होंने लोगों से भी सवाल किया है कि क्या उन्हें भी ऐसा लगता है।
Am I the only one who thinks Poonam Pandey is not dead.. ??!!
— RAHUL VAIDYA RKV (@rahulvaidya23) February 2, 2024
‘बिग बॉस 17’ के शो के बाद हर कंटेस्टेंट अपने काम में लग गया है। मन्नारा चोपड़ा भी वर्क ट्रिप पर निकल गई हैं।
एक्टर अभिषेक कुमार ने Bigg Boss 17 में अपनी जर्नी को लेकर खूब सुर्खियां बंटोरी। वह शो के रनर अप रहे और शो के बाद उन्होंने इंटरव्यू में अपने और ईशा के रिश्ते और खुद पर लगे आरोपों के बारे में खुलकर बात की है। इसके साथ ही उन्होंने बताया कि ईशा की मां हमेशा से उनके रिश्ते के खिलाफ थीं। उन्होंने मुनव्वर संग अपनी दोस्ती और अंकिता लोखंडे के साथ झगड़े पर भी बात की। यहां पढे़ं पूरी खबर
हॉलीवुड एक्टर कार्ल वेदर्स का 76 साल की उम्र में निधन हो गया।
Carl Weathers will always be a legend. An extraordinary athlete, a fantastic actor, and a great person. We couldn’t have made Predator without him. And we certainly wouldn’t have had such a wonderful time making it. pic.twitter.com/q4CWVVeyTK
— Arnold (@Schwarzenegger) February 2, 2024
अभिषेक ने बताया है कि ईशा की मां को उनके रिश्ते से दिक्कत थी। उन्होंने कहा,”मैंने गलतियां की हैं, लेकिन नए साल पर मैंने उसे थप्पड़ मारा था ये आरोप झूठे हैं।’ मेरा स्वभाव गुस्सैल था, लेकिन मुझे लगता है कि मैंने इसके लिए सहा है। छह महीने जब मैं बिस्तर पर था, और 3 महीने बिग बॉस में, मैंने इसके लिए पश्चाताप किया है। अब मैं इस जोन से बाहर हूं, मुझे भी खुश रहने का हक है.’ मैं इसके बारे में बात करके उदास नहीं होना चाहता।”
अंजलि अरोड़ा ने पूनम पांडे की मौत की खबर पर रिएक्शन दिया है। हर किसी की तरह उन्होंने भी कहा है कि उन्हें इसपर यकीन नहीं हो रहा है।