Today’s Trending Bollywood News Updates: कश्मीर के पहलगाम आतंकी हमले के बाद फिल्म फेडरेशन ऑफ वेस्टर्न इंडिया सिने एम्पलाइज ने पाकिस्तानी एक्टर्स पर भारत में पूर्ण प्रतिबंध लगा दिया है। ऐसे में अब फवाद खान की फिल्म “अबीर गुलाल” को भी रिलीज नहीं किया जाएगा। यह फिल्म 9 मई को रिलीज होने वाली थी। वहीं, एक्ट्रेस हानिया आमिर के दिलजीत दोसांझ के साथ स्क्रीन शेयर करने की चर्चा थी, जिस पर भी विराम लग सकता है। चर्चा शुरू हो गई है कि उन्हें इस फिल्म से बाहर कर दिया गया है।
टाइगर श्रॉफ को हाल ही में जान से मारने की धमकी का मामला सामने आया। ऐसे में अब मुंबई पुलिस को इस केस में बड़ी सफलता हाथ लगी है। आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है। दरअसल, आरोपी ने पुलिस कंट्रोल रूम में कॉल कर गलत सूचना दी थी कि एक्टर को मारने के लिए उसे 2 लाख रुपए दिए गए थे। शख्स की पहचान 35 वर्षीय मनीष कुमार सुजिंदर सिंह के रूप में की गई है। वो मूल रूप से पंजाब का रहने वाला है। वो मुंबई में बतौर सिक्योरिटी गार्ड काम करता था। उसे जब सैलेरी नहीं मिली तो उसने अपने मैनेजर और सुपरवाइजर पर गुस्सा निकालने के लिए ऐसा कदम उठाया। उसने मुंबई पुलिस को बताया कि इन्हीं दोनों ने टाइगर श्रॉफ को मारने के लिए 2 लाख की सुपारी दी है। इसके साथ ही ‘केसरी 2’ की रिलीज के बीच अनन्या पांडे अपनी निजी जिंदगी को लेकर चर्चा में हैं। एक्ट्रेस की डेटिंग की खबर सामने आ रही है। उन्हें रूमर्ड बॉयफ्रेंड Walker Blanco के साथ लंच डेट पर स्पॉट किया गया है। उनका वीडियो भी सोशल मीडिया पर सामने आया है।
पाकिस्तानी एक्टर फवाद खान स्टारर फिल्म 'अबीर गुलाल' पर हाल ही में भारत में रोक लगाई गई और अब इसके गाने यूट्यूब से हटवा दिए गए हैं।
जम्मू कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले की घटना पर कॉमेडियन समय रैना ने भी रिएक्ट किया है। उन्होंने अपने इंस्टाग्राम पर स्टोरी एक पोस्ट पर लिखा कि आज रातभर मैं सो नहीं पाया।
टीवी और फिल्म एक्ट्रेस क्रिस्टल डीसूजा ने मैरिज प्लानिंग को लेकर बात की है। उन्होंने कहा कि उन्हें बच्चा चाहिए और शादी भी करनी है। इसके साथ ही उन्होंने ये भी कहा कि बिना शादी के बच्चे हो सकते हैं। पढ़िए पूरी खबर।
कश्मीर के पहलगाम आतंकी हमले के बाद फिल्म फेडरेशन ऑफ वेस्टर्न इंडिया सिने एम्पलाइज ने पाकिस्तानी एक्टर्स पर भारत में पूर्ण प्रतिबंध लगा दिया है। ऐसे में अब फवाद खान की फिल्म "अबीर गुलाल" को भी रिलीज नहीं किया जाएगा। यह फिल्म 9 मई को रिलीज होने वाली थी। वहीं, एक्ट्रेस हानिया आमिर के दिलजीत दोसांझ के साथ स्क्रीन शेयर करने की चर्चा थी, जिस पर भी विराम लग सकता है। चर्चा शुरू हो गई है कि उन्हें इस फिल्म से बाहर कर दिया गया है।
जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले पर शत्रुघन सिन्हा भड़क उठे और उन्होंने इसे मोदी सरकार का प्रोपेगेंडा वॉर बता दिया। उनके रिएक्शन का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। पढ़िए पूरी खबर।
राइटर जावेद अख्तर ने पहलगाम आतंकी हमले पर रिएक्शन दिया है और इसे लेकर सोशल मीडिया पर पोस्ट शेयर की। उन्होंने हमले की निंदा की लेकिन, ट्रोल्स की क्लास लगाते दिखे। चलिए बताते हैं इसकी क्या वजह है। पढ़िए पूरी खबर।
जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले पर भोजपुरी एक्ट्रेस रानी चटर्जी (Rani Chatterjee) ने जनसत्ता.कॉम से बात की। उन्होंने इस घटना की निंदा की और पाकिस्तान के खिलाफ मोदी सरकार के सख्त रुख का समर्थन किया है। पढ़िए पूरी खबर।
पहलगाम आतंकी हमले पर मनोज मुंतशिर ने भी रिएक्शन दिया है। इस हमले के बाद उनका खून खौल उठा और उन्होंने अपना एक वीडियो शेयर कर गुस्सा जाहिर किया है। राइटर ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से बदला लेने की अपील करते हुए कहा कि असली समस्या आतंकवाद से नहीं, बल्कि पाकिस्तानी सेना से है। पढ़िए पूरी खबर।
जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में 22 अप्रैल को आतंकियों ने खुशी और मौज-मस्ती के माहौल को छन भर में मातम में बदल दिया। कायरों ने निहत्थे मासूमों पर अंधाधुंध फायरिंग की, जिसमें 26 लोग मारे गए। देश गम और गुस्से में है और जवाबी कार्रवाई में बदला मांग रहा है। इसी बीच पाकिस्तानी एक्टर ने इस घटना पर अपनी प्रतिक्रिया दी और उसकी फिल्म को बैन करने की मांग भी उठने लगी। पढ़िए पूरी खबर।
पहलगाम में 22 अप्रैल को हुए आतंकी हमले को लेकर पूरे देश में गुस्सा और गम का माहौल है। हर कोई सरकार से जवाबी कार्रवाई की मांग कर रहा है। नेता से लेकर अभिनेता और आम आदमी तक सभी बौखलाए हुए हैं। इसी बीच दिशा पाटनी की बहन खुशबू पाटनी ने प्रतिक्रिया दी है और कहा, 'महाभारत होनी चाहिए।' पढ़िए पूरी खबर।
पहलगाम में 22 अप्रैल को हुए आतंकी हमले को लेकर पूरे देश में गुस्सा और गम का माहौल है। हर कोई सरकार से जवाबी कार्रवाई की मांग कर रहा है। नेता से लेकर अभिनेता और आम आदमी तक सभी बौखलाए हुए हैं। इसी बीच अब 'उरी द सर्जिकल स्ट्राइक' के डायरेक्टर का रिएक्शन वायरल हो रहा है। पढ़िए पूरी खबर।
अक्षय कुमार की फिल्म 'केसरी 2' की छठे दिन की कमाई सामने आ गई है। सैकनिल्क की मानें तो फिल्म ने बुधवार को 3.20 करोड़ का बिजनेस किया है, जिसके बाद इसकी कुल कमाई 42.20 करोड़ हो गई है। अब फिल्म 50 करोड़ की कमाई के आंकड़े को पार करने से कुछ ही कदम दूर है।
‘केसरी 2’ की रिलीज के बीच अनन्या पांडे अपनी निजी जिंदगी को लेकर चर्चा में हैं। एक्ट्रेस की डेटिंग की खबर सामने आ रही है। उन्हें रूमर्ड बॉयफ्रेंड Walker Blanco के साथ लंच डेट पर स्पॉट किया गया है। उनका वीडियो भी सोशल मीडिया पर सामने आया है।
टाइगर श्रॉफ को हाल ही में जान से मारने की धमकी का मामला सामने आया। ऐसे में अब मुंबई पुलिस को इस केस में बड़ी सफलता हाथ लगी है। आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है। दरअसल, आरोपी ने पुलिस कंट्रोल रूम में कॉल कर गलत सूचना दी थी कि एक्टर को मारने के लिए उसे 2 लाख रुपए दिए गए थे। शख्स की पहचान 35 वर्षीय मनीष कुमार सुजिंदर सिंह के रूप में की गई है। वो मूल रूप से पंजाब का रहने वाला है। वो मुंबई में बतौर सिक्योरिटी गार्ड काम करता था। उसे जब सैलेरी नहीं मिली तो उसने अपने मैनेजर और सुपरवाइजर पर गुस्सा निकालने के लिए ऐसा कदम उठाया। उसने मुंबई पुलिस को बताया कि इन्हीं दोनों ने टाइगर श्रॉफ को मारने के लिए 2 लाख की सुपारी दी है।