Trending Bollywood Celebrity News Updates: ‘लव सेक्स और धोखा 2’ का ट्रेलर शुक्रवार को रिलीज हो गया है, जिसमें सोशल मीडिया की डार्क साइड और इसके नुकसान के बारे में दिखाया गया है। ‘बडे़ मियां छोटे मियां’ ने दो दिन में 22 करोड़ से अधिक का बिजनेस कर लिया है। अजय देवगन की फिल्म ‘मैदान’ तीन दिन में भी अच्छी कमाई नहीं कर पाई है। उनकी फिल्म ने केवल 7 करोड़ का बिजनेस किया है। मुनव्वर फारूकी पर अंडे फेंकने का मामला सामने आया था, जिसे एल्विश यादव ने गलत बताया है। अरबाज खान ने बताया है कि वह सलमान खान से ज्यादा बात नहीं करते, लेकिन जरूरत के वक्त हमेशा साथ होते हैं। हेमा मालिनी ने कंगना रनौत के लिए चुनाव प्रचार करने के सवाल पर कहा है कि वह इस वक्त व्यस्त हैं। हालांकि उन्होंने न हां कहा और न ही इसके लिए इनकार किया। मनोरंजन से जुड़ी बड़ी खबरें पढ़ने के लिए बने रहिए।

Live Updates
17:58 (IST) 13 Apr 2024
मशहूर इंटरनेशनल फुटबॉलर को डेट कर रहीं उर्वशी रौतेला!

उर्वशी रौतेला का नाम अक्सर भारतीय क्रिकेटर ऋषभ पंत के साथ जुड़ता रहा है। उनके साथ रिश्ते को उन्होंने कभी स्वीकारा नहीं। इसी बीच अब एक बार फिर से खबर सामने आ रही है कि एक्ट्रेस मशहूर इंटरनेशनल फुटबॉलर को डेट कर रही हैं। एक्ट्रेस ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर इंटरनेशनल फुटबॉलर करीम बेंजेमा के साथ फोटो शेयर की है, जिसके बाद चर्चा है कि उर्वशी करीम बेंजेमा को डेट कर रही हैं।

16:49 (IST) 13 Apr 2024
महादेव बैटिंग ऐप केस में साहिल खान का स्टेटमेंट लेगी मुंबई पुलिस

महादेव बैटिंग ऐप केस को लेकर खबर सामने आ रही है कि मुंबई पुलिस साहिल खान का स्टेटमेंट लेगी। मामला 15000 करोड़ के स्कैम का है। वो 13 अप्रैल, 16 अप्रैल और 18 अप्रैल को पुलिस के सामने अपीयर होंगे।

16:47 (IST) 13 Apr 2024
2024 में नहीं आएगा ‘बिग बॉस’ का नया सीजन

सलमान खान का शो ‘बिग बॉस’ के नए सीजन को लेकर खबर सामने आ रही है कि इस साल यानी कि 2024 में इसका नया सीजन नहीं आने वाला है हालांकि, इसे लेकर मेकर्स की ओर से कोई ऑफिशियल ऐलान नहीं किया गया है।

14:21 (IST) 13 Apr 2024
क्या इब्राहिम और सारा के साथ गोवा गई थीं पलक तिवारी

पलक तिवारी का नाम सैफ अली खान के बेटे इब्राहिम के साथ जोड़ा जाता है। अब हाल ही में सारा अली खान अपने भाई और मां के साथ गोवा गई थीं। वह शुक्रवार को वहां से लौटी हैं। इसके बाद अमृता और इब्राहिम को भी मुंबई एयरपोर्ट पर स्पॉट किया गया और कुछ समय बाद पलक भी वहां नजर आईं। जिससे कयास लगाए जा रहे हैं कि वह भी उनके साथ गोवा गई थीं।

13:23 (IST) 13 Apr 2024
शुरू हुईं आरती सिंह की शादी की रस्में

आरती सिंह जल्द शादी करने वाली हैं और उनकी शादी की रस्में शुरू हो चुकी हैं। आरती ने इंस्टाग्राम स्टोरी पर एक तस्वीर शेयर की है और वो तस्वीर उनके मंगेतर की स्टोरी पर भी लगी है। जिसमें आरती लाल सूट पहनकर पूजा में बैठी हैं और वह दूर खड़े उन्हें देख रहे हैं।

11:25 (IST) 13 Apr 2024
के-पॉप स्टार पार्क बो राम का निधन

11 अप्रैल को पार्क को अपने एक दोस्त के घर पर कार्डियक अरेस्ट हुआ था, जिसके बाद उन्हें अस्पताल ले जाया गया, लेकिन कुछ समय बाद ही उनकी मौत हो गई। पार्क की उम्र 30 साल की और पुलिस ने इस मामले में रिपोर्ट दर्ज कर ली है और पता लगाया जा रहा है कि उस दिन उनके साथ क्या हुआ था। पढ़ें पूरी खबर

10:36 (IST) 13 Apr 2024
के-पॉप सिंगर पार्क बो राम का 30 की उम्र में निधन

साउथ कोरियन सिंगर पार्क बो राम का 30 वर्ष की आयु में निधन हो गया है। उनकी मौत का कारण अभी पता नहीं चल पाया है, इसकी जांच चल रही है। सिंगर के फैंस काफी निराश हैं।

10:22 (IST) 13 Apr 2024
सूर्यग्रहण के डर से इंफ्लूएंसर ने दिया दिल दहलाने वाली घटना को अंजाम

एस्ट्रोलॉजी इंफ्लूएंसर डेनिएल अयोका ने लिव-इन पार्टनर को चाकू मारा, फिर अपने दो बच्चों को चलती कार से धक्का दिया और फिर खुद कार को लेकर एक पेड़ से भिड़ गईं, जिससे उनकी मौके पर ही मौत हो गई। यहां पढ़ें पूरी खबर

09:39 (IST) 13 Apr 2024
‘लव सेक्स और धोखा 2’ का ट्रेलर रिलीज

‘लव सेक्स और धोखा 2’ का ट्रेलर रिलीज हो चुका है, इसमें सोशल मीडिया के नुकसान के बारे में दिखाया गया है। इसका ट्रेलर काफी बोल्ड है, लेकिन समाज के सच को दर्शाता है।

09:38 (IST) 13 Apr 2024
BMCM vs Maidaan Box Office Collection

अक्षय कुमार-टाइगर श्रॉफ की फिल्म ‘बड़े मियां छोटे मियां’ और अजय देवगन की फिल्म ‘मैदान’ एक साथ ईद के मौके पर रिलीज हुईं। ‘मैदान’ लेकिन इनके बॉक्स ऑफिस कलेक्शन में भारी अंतर देखने को मिल रहा है। अक्षय कुमार की फिल्म ने अजय देवगन स्टारर से कई ज्यादा कमाई कर ली है। ‘मैदान’ का कुल कलेक्शन 9.86 करोड़ हुआ है और बात ‘बड़े मियां छोटे मियां’ की करें तो इस फिल्म ने कुल 22.65 करोड़ कमा लिए हैं।

09:37 (IST) 13 Apr 2024
शादी से पहले चोरी छिपे सिद्धार्थ संग कार में घूमती थीं विद्या बालन

विद्या बालन ने सिद्धार्थ रॉय कपूर के साथ अपने रिश्ते के बारे में बताया कि शादी से पहले कैसे उन्होंने इसे सबसे छिपाकर रखा। यहां पढ़ें पूरी खबर