Trending Bollywood News Updates: बीते दिनों बॉलीवुड की प्लेबैक सिंगर सुनिधि चौहान को लेकर खबरें आई थीं कि एक लाइव इवेंट में सिंगर पर पानी की बोतल फेंकी गई। उनके साथ भीड़ ने बदतमीजी की। ऐसे में अब इस पर सिंगर की ओर से रिएक्शन सामने आया है, जिसमें उन्होंने इस बात से इनकार कर दिया कि उन पर अटैक किया गया। सुनिधि ने हिंदुस्तान टाइम्स से बात करते हुए कहा कि वो अपना सेकेंड लास्ट गाना परफॉर्म कर रही थीं। भीड़ काफी ज्यादा थी। वो हवा में बोतल उछाल रहे थे और उसी में से एक बोतल स्टेज पर आ गिरी। उसमें पानी था। सिंगर आगे बताती हैं कि उन्होंने पूछा कि ये क्या हो रहा है? शो रुक जाएगा तो उन लोगों ने बड़े ही प्यार से रिएक्ट किया और शो रोकने से मना कर दिया। सुनिधि ने कहा कि बच्चे मस्ती कर रहे थे। इसके साथ ही ईशा मालवीय का एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें वो समर्थ जुरैल से ब्रेकअप पर रिएक्शन दे रही हैं। बीते दिन एक्ट्रेस को एक इवेंट में रैंप वॉक करते हुए देखा गया था, जिसके बाद उन्होंने ब्रेकअप पर रिएक्शन दिया कि वो अपनी लाइफ में अच्छी चीजें कर रही हैं और इस पर बात नहीं करना चाहती हैं।

Live Updates
20:12 (IST) 6 May 2024
फंतासी फिल्म ‘बैरोज’ की रिलीज डेट आई सामने

मलयालम सिनेमा के अभिनेता मोहनलाल की फंतासी फिल्म ‘बैरोज’ लंबे समय के इंतजार के बाद सिनेमाघरों में रिलीज को तैयार है। फिल्म 12 सितंबर को रिलीज होगी।

19:38 (IST) 6 May 2024
संजय लीला भंसाली की 'हीरामंडी: द डायमंड बाज़ार' देख इंप्रेस हुए अक्षय कुमार

संजय लीला भंसाली की 'हीरामंडी: द डायमंड बाज़ार' अब नेटफ्लिक्स पर दुनिया भर में उपलब्ध है। 'हीरामंडी: द डायमंड बाजार' को दुनिया भर में काफी पसंद किया जा रहा है। वहीं अब बॉलीवुड एक्टर अक्षय कुमार ने भी हीरामंडी की तारीफ की है।

18:39 (IST) 6 May 2024
मनोज बाजपेयी ने शुरू की 'द फैमिली मैन सीजन 3' की शूटिंग

बॉलीवुड एक्टर मनोज बाजपेयी की पॉप्युलर वेब सीरीज 'द फैमिली मैन सीजन 3' की शूटिंग शुरू हो चुकी है।

18:30 (IST) 6 May 2024
श्वेता तिवारी ने शेयर की वेकेशन की तस्वीरें

टीवी एक्ट्रेस श्वेता तिवारी ने हाल ही में अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर कुछ तस्वीरें शेयर की है।

16:19 (IST) 6 May 2024
चुनाव जीतीं तो बॉलीवुड छोड़ देंगी कंगना रनौत?

कंगना इन दिनों लोकसभा चुनाव की तैयारी में जोर-शोर से जुटी हुई हैं। इसी बीच अब उन्होंने कहा कि अगर वो चुनाव जीतती हैं तो शोबिज की दुनिया को छोड़ देंगी। उनका कहना है कि वो एक ही काम पर फोकस करना चाहती हैं। एक्ट्रेस ने आजतक से बातचीत की। इस दौरान उनसे सवाल किया गया कि फिल्म और राजनीति को कैसे मैनेज कर पाएगी? इस पर कंगना बोलीं, 'मैं फिल्मों में भी पक जाती हूं, मैं रोल भी करती हूं, निर्देशन भी करती हूं। अगर मुझे राजनीति में संभावना दिखती है कि लोग मुझसे जुड़ रहे हैं तो फिर में राजनीति ही करूंगी। आईडियली में एक ही काम करना चाहूंगी।'

16:12 (IST) 6 May 2024
बॉबी देओल का एयरपोर्ट लुक वायरल

'एनिमल' फेम एक्टर बॉबी देओल का एयरपोर्ट लुक वायरल हो रहा है। उन्हें रिप्ड जीन्स हैट और लॉन्ग ब्लैक शर्ट में देखा जा सकता है। इसमें उनका लुक देखते ही बन रहा है। एक्टर जल्द ही साउथ फिल्म 'कांगुवा' में विलेन की भूमिका में नजर आने वाले हैं।

16:07 (IST) 6 May 2024
कौन हैं 'हीरामंडी' की साइमा?

संजय लीला भंसाली की वेब सीरीज 'हीरामंडी' चर्चा में बनी हुई है। इसमें चर्चित किरदारों में से एक साइमा का है, जिसे श्रुति शर्मा ने प्ले किया था। ऐसे में चलिए बताते हैं उनके बारे में...

15:12 (IST) 6 May 2024
रवीना टंडन ने बेटी राशा संग किए भीमाशंकर ज्योतिर्लिंग के दर्शन

बॉलीवुड एक्ट्रेस रवीना टंडन ने इंस्टाग्राम पर बेटी राशा के साथ फोटोज शेयर की है, जिसमें उन्हें भीमाशंकर ज्योतिर्लिंग के दर्शन करते हुए देखा जा सकता है। पढ़िए पूरी खबर...

14:37 (IST) 6 May 2024
अंकिता लोखंडे ने माधुरी दीक्षित को किया कॉपी

अंकिता लोखंडे का लेटेस्ट लुक चर्चा में आ गया है। उनका वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें देखने के लिए मिल रहा है कि एक्ट्रेस ने माधुरी दीक्षित को कॉपी किया है। इसमें वो मराठी मुलगी के अवतार में नजर आ रही हैं। वो हूबहू माधुरी के उस लुक में नजर आ रही हैं, जिसमें फिल्म 'सैलाब' के गाने 'हमको आजकल है इंतजार' में देखा गया था।

14:31 (IST) 6 May 2024
इस दिन रिलीज होगी 'हमारे बारह'

अन्नू कपूर और पार्थ समथान अभिनीत फिल्म 'हमारे बारह' का नया पोस्टर शेयर किया गया है। इसे शेयर करने के साथ ही जानकारी दी गई है कि फिल्म को 7 जून, 2024 को सिनेमाघरों में रिलीज किया जाएगा।

14:20 (IST) 6 May 2024
'टिप्सी' में कबीर के रोल में नजर आएंगे दानिश भट्ट

दीपक तिजोरी अपकमिंग फिल्म 'टिप्सी' से निर्देशन की दुनिया में कदम रख रहे हैं। तिजोरी ने फिल्म के लिए दानिश भट्ट को अपनी इस फिल्म में कास्ट किया है और उनकी तारीफ की है। दानिश 'हीरोइन', 'टाइगर जिंदा है', 'बागी 3', 'सम्राट पृथ्वीराज' और 'टाइगर 3' में अपनी भूमिकाओं के लिए जाने जाते हैं।

14:15 (IST) 6 May 2024
'कांगुवा' में दिखेगा हॉलीवुड लेवल का एक्शन

साउथ फिल्म 'कांगुवा' को लेकर दर्शकों में काफी एक्साइटमेंट हैं। इसमें बॉबी देओल विलेन की भूमिका में नजर आने वाले हैं। इसका निर्माण बड़े पैमाने पर किया जा रहा है। ऐसे में अब खबर सामने आ रही है कि 'कांगुवा' में हॉलीवुड लेवल का एक्शन सीक्वेंस देखने के लिए मिलने वाला है। बताया जा रहा है कि इसके लिए हॉलीवुड से एक्शन और सिनेमेटोग्राफी के एक्सपर्ट्स को बुलाया गया है।

12:59 (IST) 6 May 2024
'पुष्पा 2' के गाने "पुष्पा पुष्पा" पर साउथ कोरियन सिंगर औरा ने किया डांस

साउथ कोरियन सिंगर औरा पर 'पुष्पा पुष्पा' सॉन्ग का जादू चल गया है, और अब उन्होंने इस पॉपुलर ग्लोबल सेंसेशन के आइकॉनिक डांस स्टेप को कॉपी करने की कोशिश की है। ग्लोबल सिंगर एक अवॉर्ड सेरेमनी के लिए भारत आए थे और रेड कार्पेट इवेंट के दौरान उन्हें डांस स्टेप करते हुए देखा गया। गौरतलब है कि पुष्पा 2: द रूल को लेकर हर किसी में काफी उत्साह है।

12:57 (IST) 6 May 2024
जब चंद पैसों के लिए एक्ट्रेस का हुआ बेरहमी से कत्ल

क्राइम से कुछ अछूता नहीं है। फिर चाहे आम लोगों की जिंदगी हो या फिर चकाचौंध से भरी दुनिया एंटरटेनमेंट इंडस्ट्री। कई बार खबरों में सुनने के लिए मिलता है कि कभी किसी एक्ट्रेस या एक्टर धमकी मिली तो कभी किसी। ऐसे में आज हम आपको एक ऐसी अभिनेत्री के बारे में बता रहे हैं, जिसे अगवा कर लिया गया था और फिर उसका सिर धड़ से अलग कर दिया गया था। पढ़िए पूरी खबर...

12:02 (IST) 6 May 2024
OTT पर दस्तक देने आ रही साउथ की रूह कंपा देने वाली फिल्म

बॉलीवुड में हॉरर फिल्में तो बहुत देखी होंगी। ऐसे में आपको साउथ की उस फिल्म के बारे में बता रहे हैं, जिसे देखने के बाद आपकी रूह कांप उठेगी। मूवी ओटीटी पर रिलीज के लिए तैयार है। पढ़िए पूरी खबर...

10:17 (IST) 6 May 2024
फॉर्मल ड्रेस में छाया आकांक्षा पुरी का लुक

टीवी एक्ट्रेस और 'बिग बॉस ओटीटी 2' फेम आकांक्षा पुरी इन दिनों अपने लुक्स को लेकर चर्चा में हैं। उनका एक वीडियो सामने आया है, जिसमें उन्हें फॉर्मल ड्रेस में सिजलिंग अदाएं दिखाते हुए देखा जा सकता है।

10:01 (IST) 6 May 2024
सलमान खान का हैंड रिटन 'थैंक्यू लैटर' वायरल

सलमान खान का एक हैंड रिटन थैंक्यू लैटर वायरल हो रहा है। उन्होंने इस लैटर को फैंस के लिए पहली फिल्म की सक्सेस के बाद लिखा। एक्टर का लैटर फिल्म 'मैंने प्यार किया' की रिलीज के बाद का है।

09:59 (IST) 6 May 2024
18-20 साल पहले रेखा को ऑफर हुई थी 'हीरामंडी'

मनीषा कोइराला ने हाल ही में इंटरव्यू में खुलासा किया है कि 'हीरामंडी' में मल्लिका जान के रोल के लिए मेकर्स की पहली पसंद वो नहीं बल्कि रेखा थीं। उन्हें ये रोल 18-20 साल पहले ही ऑफर हो गया था।

09:11 (IST) 6 May 2024
कॉमेडी शो में मजाक उड़ाए जाने पर करण जौहर ने जताई नाराजगी

करण जौहर (Karan Johar) ने अपनी लेटेस्ट पोस्ट में बताया कि उनका एक कॉमेडी शो में मजाक उड़ाया गया है। उन्होंने बताया कि इसकी वजह से काफी दुखी फील कर रहे हैं। पढ़िए पूरी खबर...

08:20 (IST) 6 May 2024
समर्थ से ब्रेकअप पर ईशा मालवीय ने तोड़ी चुप्पी

ईशा मालवीय का एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें वो समर्थ जुरैल से ब्रेकअप पर रिएक्शन दे रही हैं। बीते दिन एक्ट्रेस को एक इवेंट में रैंप वॉक करते हुए देखा गया था, जिसके बाद उन्होंने ब्रेकअप पर रिएक्शन दिया कि वो अपनी लाइफ में अच्छी चीजें कर रही हैं और इस पर बात नहीं करना चाहती हैं।

08:20 (IST) 6 May 2024
बोतल फेंकने के मामले पर सुनिधि चौहान ने दिया रिएक्शन

बीते दिनों बॉलीवुड की प्लेबैक सिंगर सुनिधि चौहान को लेकर खबरें आई थीं कि एक लाइव इवेंट में सिंगर पर पानी की बोतल फेंकी गई। उनके साथ भीड़ ने बदतमीजी की। ऐसे में अब इस पर सिंगर की ओर से रिएक्शन सामने आया है, जिसमें उन्होंने इस बात से इनकार कर दिया कि उन पर अटैक किया गया। सुनिधि ने हिंदुस्तान टाइम्स से बात करते हुए कहा कि वो अपना सेकेंड लास्ट गाना परफॉर्म कर रही थीं। भीड़ काफी ज्यादा थी। वो हवा में बोतल उछाल रहे थे और उसी में से एक बोतल स्टेज पर आ गिरी। उसमें पानी था। सिंगर आगे बताती हैं कि उन्होंने पूछा कि ये क्या हो रहा है? शो रुक जाएगा तो उन लोगों ने बड़े ही प्यार से रिएक्ट किया और शो रोकने से मना कर दिया। सुनिधि ने कहा कि बच्चे मस्ती कर रहे थे।