Bollywood News Highlights: बॉलीवुड एक्ट्रेस कंगना रनौत ने हाल ही में 2024 के लोकसभा चुनाव में हिमाचल प्रदेश में मंडी से सीट जीती है। इसके बाद कंगना अपने चचेरे भाई, वरुण रनौत की शादी में शामिल हुई थीं। अब, उन्होंने नवविवाहित जोड़े को चंडीगढ़ में एक खूबसूरत घर गिफ्ट में दिया और उसी से शानदार तस्वीरें शेयर की हैं। वहीं वरुण ने उनके लिए एक प्यारा सा नोट लिखा, जिसमें लिखा था कि ‘अनमोल उपहार के लिए धन्यवाद दीदी।’ स्वरा भास्कर और फहाद अहमद ने पिछले साल सितंबर में एक बेटी का स्वागत किया था। उन्होंने उसका नाम राबिया रखा। अब, स्वरा ने बेटी के पहले बकरीद सेलिब्रेशन की फोटोज शेयर की हैं। हालांकि, उन्होंने अपने बच्चे का चेहरा अभी भी नहीं दिखाया। उन्होंने पोस्ट को कैप्शन दिया, ‘यह राबू की पहली बकरीद थी।’ इसके अलावा बॉलीवुड एक्टर रणबीर कपूर की एक फोटो सामने आई है, जो आलिया भट्ट ने शेयर की है। इसमें वह बेटी राहा के साथ इटली की सड़कों पर चलते दिखाई दे रहे हैं। सुकुमार की डायरेक्टेड और अल्लू अर्जुन स्टारर फिल्म ‘पुष्पा 2: द रूल’ अब 15 अगस्त को नहीं बल्कि 6 दिसंबर को दुनियाभर के सिनेमाघरों में रिलीज होगी। ‘पिंकविला’ की रिपोर्ट के मुताबिक, अल्लू अर्जुन स्टारर मूवी की शूटिंग अभी पूरी नहीं हुई है। डायरेक्टर इस मूवी के के कुछ हिस्सों को दोबारा शूट कर रहे हैं। एडिटर एंटनी रूबेन ने भी फिल्म छोड़ दी है, जिससे फिल्म की एडिटिंग भी अटकी हुई है।
रणबीर कपूर स्टारर ‘एनिमल’ के अगले पार्ट Animal Park का फैंस बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं। अब फिल्म में बॉबी देओल के भाई का किरदार करने वाले सौरव सचदेव ने बड़ा अपडेट दिया है, उनका कहना है कि ये फिल्म 2026-27 में आएगी।
शत्रुघ्न सिन्हा को लेकर कहा जा रहा था कि वह अपनी बेटी सोनाक्षी की शादी में शामिल नहीं होने वाले हैं। लेकिन ऐसा नहीं है, वह अपनी लाडली की शादी में शामिल होंगे और कपल को आशीर्वाद भी देंगे।
राहुल वैद्या का एक वीडियो सामने आया है, जिसमें पैप्स उनसे उनकी घड़ी की कीमत पूछते हुए कह रहे कि क्या ये 1 करोड़ की घड़ी है। इसपर राहुल वैद्या कह रहे हैं कि 1 करोड़ नहीं 80 लाख की है।
शाहरुख खान को फोर्ब्स की रिपोर्ट में देश का सबसे अमीर एक्टर घोषित किया गया है, उनकी कुल संपत्ति 6300 करोड़ आंकी गई हैं।
अक्षय कुमार की फिल्म ‘सिरफिरा’ का ट्रेलर रिलीज हो चुका है। फिल्म की कहानी रोंगटे खड़े कर देने वाली है और अक्षय कुमार का किरदार भी काफी दमदार है।
साउथ फिल्म इंडस्ट्री की एक्ट्रेस में शुमार अमला पॉल अब मां बन चुकी हैं। बच्चे के जन्म की ये खुशखबरी उन्होंने सोशल मीडिया पर एक वीडियो पोस्ट कर फैन्स से शेयर की है।
बॉलीवुड एक्टर रणबीर कपूर की एक फोटो सामने आई है, जो आलिया भट्ट ने शेयर की है। इसमें वह बेटी राहा के साथ इटली की सड़कों पर चलते दिखाई दे रहे हैं।
circle of LIFE ? pic.twitter.com/E8rcNf02oR
— ? ♪ (@RKs_Tilllast) June 17, 2024
स्वरा भास्कर और फहाद अहमद ने पिछले साल सितंबर में एक बेटी का स्वागत किया था। उन्होंने उसका नाम राबिया रखा। अब, स्वरा ने बेटी के पहले बकरीद सेलिब्रेशन की फोटोज शेयर की हैं। हालांकि, उन्होंने अपने बच्चे का चेहरा अभी भी नहीं दिखाया। उन्होंने पोस्ट को कैप्शन दिया, ‘यह राबू की पहली बकरीद थी।’
It was Raabu’s first Bakr-Eid .. Even though @FahadZirarAhmad and I weren’t in the same city my parents and friends made this first Eid joyous and celebratory for Raabu. I feel so grateful that my baby has a tribe that knows that festivals are meant to share joy & love. Heart &… pic.twitter.com/gP1ldJdBNb
— Swara Bhasker (@ReallySwara) June 17, 2024
‘तलवार’ और ‘राज़ी’ जैसी अपनी शानदार फिल्मों के लिए जानी जानेवालीं मेघना गुलज़ार इस वक्त अपने नए प्रॉजेक्ट को लेकर चर्चा में हैं। फिल्म का टाइटल होगा ‘दायरा’ और कहा जा रहा है कि इस फिल्म के लीड रोल के लिए मेघना की बात करीना कपूर और आयुष्मान खुराना से चल रही है।
सुकुमार की डायरेक्टेड और अल्लू अर्जुन स्टारर फिल्म ‘पुष्पा 2: द रूल’ अब 15 अगस्त को नहीं बल्कि 6 दिसंबर को दुनियाभर के सिनेमाघरों में रिलीज होगी। ‘पिंकविला’ की रिपोर्ट के मुताबिक, अल्लू अर्जुन स्टारर मूवी की शूटिंग अभी पूरी नहीं हुई है। डायरेक्टर इस मूवी के के कुछ हिस्सों को दोबारा शूट कर रहे हैं। एडिटर एंटनी रूबेन ने भी फिल्म छोड़ दी है, जिससे फिल्म की एडिटिंग भी अटकी हुई है।
बॉलीवुड एक्ट्रेस कंगना रनौत ने हाल ही में 2024 के लोकसभा चुनाव में हिमाचल प्रदेश में मंडी से सीट जीती है। इसके बाद कंगना अपने चचेरे भाई, वरुण रनौत की शादी में शामिल हुई थीं। अब, उन्होंने नवविवाहित जोड़े को चंडीगढ़ में एक खूबसूरत घर गिफ्ट में दिया और उसी से शानदार तस्वीरें शेयर की हैं। वहीं वरुण ने उनके लिए एक प्यारा सा नोट लिखा, जिसमें लिखा था कि ‘अनमोल उपहार के लिए धन्यवाद दीदी।’
