Bollywood News Highlights: बॉलीवुड एक्ट्रेस कंगना रनौत ने हाल ही में 2024 के लोकसभा चुनाव में हिमाचल प्रदेश में मंडी से सीट जीती है। इसके बाद कंगना अपने चचेरे भाई, वरुण रनौत की शादी में शामिल हुई थीं। अब, उन्होंने नवविवाहित जोड़े को चंडीगढ़ में एक खूबसूरत घर गिफ्ट में दिया और उसी से शानदार तस्वीरें शेयर की हैं। वहीं वरुण ने उनके लिए एक प्यारा सा नोट लिखा, जिसमें लिखा था कि ‘अनमोल उपहार के लिए धन्यवाद दीदी।’ स्वरा भास्कर और फहाद अहमद ने पिछले साल सितंबर में एक बेटी का स्वागत किया था। उन्होंने उसका नाम राबिया रखा। अब, स्वरा ने बेटी के पहले बकरीद सेलिब्रेशन की फोटोज शेयर की हैं। हालांकि, उन्होंने अपने बच्चे का चेहरा अभी भी नहीं दिखाया। उन्होंने पोस्ट को कैप्शन दिया, ‘यह राबू की पहली बकरीद थी।’ इसके अलावा बॉलीवुड एक्टर रणबीर कपूर की एक फोटो सामने आई है, जो आलिया भट्ट ने शेयर की है। इसमें वह बेटी राहा के साथ इटली की सड़कों पर चलते दिखाई दे रहे हैं। सुकुमार की डायरेक्टेड और अल्लू अर्जुन स्टारर फिल्म ‘पुष्पा 2: द रूल’ अब 15 अगस्त को नहीं बल्कि 6 दिसंबर को दुनियाभर के सिनेमाघरों में रिलीज होगी। ‘पिंकविला’ की रिपोर्ट के मुताबिक, अल्लू अर्जुन स्टारर मूवी की शूटिंग अभी पूरी नहीं हुई है। डायरेक्टर इस मूवी के के कुछ हिस्सों को दोबारा शूट कर रहे हैं। एडिटर एंटनी रूबेन ने भी फिल्म छोड़ दी है, जिससे फिल्म की एडिटिंग भी अटकी हुई है। 

Live Updates
18:43 (IST) 18 Jun 2024
Kooki का ट्रेलर हुआ रिलीज

फिल्म Kooki गैंग रेप की सच्ची घटना पर आधारित कहानी है और इस फिल्म का ट्रेलर रिलीज हो चुका है। फिल्म में देवोलीना भट्टाचार्जी को दमदार किरदार में दिखाया गया है।

18:05 (IST) 18 Jun 2024
Animal Park को लेकर बड़ा अपडेट

रणबीर कपूर स्टारर 'एनिमल' के अगले पार्ट Animal Park का फैंस बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं। अब फिल्म में बॉबी देओल के भाई का किरदार करने वाले सौरव सचदेव ने बड़ा अपडेट दिया है, उनका कहना है कि ये फिल्म 2026-27 में आएगी।

17:32 (IST) 18 Jun 2024
बेटी की शादी में शामिल होंगे शत्रुघ्न सिन्हा

शत्रुघ्न सिन्हा को लेकर कहा जा रहा था कि वह अपनी बेटी सोनाक्षी की शादी में शामिल नहीं होने वाले हैं। लेकिन ऐसा नहीं है, वह अपनी लाडली की शादी में शामिल होंगे और कपल को आशीर्वाद भी देंगे।

17:22 (IST) 18 Jun 2024
राहुल वैद्या ने पहनी 80 लाख की घड़ी

राहुल वैद्या का एक वीडियो सामने आया है, जिसमें पैप्स उनसे उनकी घड़ी की कीमत पूछते हुए कह रहे कि क्या ये 1 करोड़ की घड़ी है। इसपर राहुल वैद्या कह रहे हैं कि 1 करोड़ नहीं 80 लाख की है।

16:28 (IST) 18 Jun 2024
देश के सबसे अमीर एक्टर हुए शाहरुख खान

शाहरुख खान को फोर्ब्स की रिपोर्ट में देश का सबसे अमीर एक्टर घोषित किया गया है, उनकी कुल संपत्ति 6300 करोड़ आंकी गई हैं।

13:16 (IST) 18 Jun 2024
सिरफिर का ट्रेलर रिलीज

अक्षय कुमार की फिल्म 'सिरफिरा' का ट्रेलर रिलीज हो चुका है। फिल्म की कहानी रोंगटे खड़े कर देने वाली है और अक्षय कुमार का किरदार भी काफी दमदार है।

09:54 (IST) 18 Jun 2024
साउथ एक्ट्रेस अमला पॉल ने बेटे को दिया जन्म

साउथ फिल्म इंडस्ट्री की एक्ट्रेस में शुमार अमला पॉल अब मां बन चुकी हैं। बच्चे के जन्म की ये खुशखबरी उन्होंने सोशल मीडिया पर एक वीडियो पोस्ट कर फैन्स से शेयर की है।

09:10 (IST) 18 Jun 2024
रणबीर कपूर का हाथ थामे इटली की सड़कों पर चलती दिखी राहा

बॉलीवुड एक्टर रणबीर कपूर की एक फोटो सामने आई है, जो आलिया भट्ट ने शेयर की है। इसमें वह बेटी राहा के साथ इटली की सड़कों पर चलते दिखाई दे रहे हैं।

09:06 (IST) 18 Jun 2024
स्वरा भास्कर ने दिखाई बेटी की पहली बकरीद की झलक

स्वरा भास्कर और फहाद अहमद ने पिछले साल सितंबर में एक बेटी का स्वागत किया था। उन्होंने उसका नाम राबिया रखा। अब, स्वरा ने बेटी के पहले बकरीद सेलिब्रेशन की फोटोज शेयर की हैं। हालांकि, उन्होंने अपने बच्चे का चेहरा अभी भी नहीं दिखाया। उन्होंने पोस्ट को कैप्शन दिया, ‘यह राबू की पहली बकरीद थी।’

09:05 (IST) 18 Jun 2024
हैदराबाद की सनसनीखेज घटना पर मेघना गुलज़ार बना रही हैं फिल्म

'तलवार' और 'राज़ी' जैसी अपनी शानदार फिल्मों के लिए जानी जानेवालीं मेघना गुलज़ार इस वक्त अपने नए प्रॉजेक्ट को लेकर चर्चा में हैं। फिल्म का टाइटल होगा 'दायरा' और कहा जा रहा है कि इस फिल्म के लीड रोल के लिए मेघना की बात करीना कपूर और आयुष्मान खुराना से चल रही है।

08:00 (IST) 18 Jun 2024
‘पुष्पा 2: द रूल’ दिसंबर में देगी सिनेमाघरों में दस्तक

सुकुमार की डायरेक्टेड और अल्लू अर्जुन स्टारर फिल्म ‘पुष्पा 2: द रूल’ अब 15 अगस्त को नहीं बल्कि 6 दिसंबर को दुनियाभर के सिनेमाघरों में रिलीज होगी। ‘पिंकविला’ की रिपोर्ट के मुताबिक, अल्लू अर्जुन स्टारर मूवी की शूटिंग अभी पूरी नहीं हुई है। डायरेक्टर इस मूवी के के कुछ हिस्सों को दोबारा शूट कर रहे हैं। एडिटर एंटनी रूबेन ने भी फिल्म छोड़ दी है, जिससे फिल्म की एडिटिंग भी अटकी हुई है। 

08:00 (IST) 18 Jun 2024
कंगना रनौत ने छोटे भाई को गिफ्ट किया आलीशान घर

बॉलीवुड एक्ट्रेस कंगना रनौत ने हाल ही में 2024 के लोकसभा चुनाव में हिमाचल प्रदेश में मंडी से सीट जीती है। इसके बाद कंगना अपने चचेरे भाई, वरुण रनौत की शादी में शामिल हुई थीं। अब, उन्होंने नवविवाहित जोड़े को चंडीगढ़ में एक खूबसूरत घर गिफ्ट में दिया और उसी से शानदार तस्वीरें शेयर की हैं। वहीं वरुण ने उनके लिए एक प्यारा सा नोट लिखा, जिसमें लिखा था कि ‘अनमोल उपहार के लिए धन्यवाद दीदी।’