Bollywood Entertainment News Highlights: दीवाली की धूम चारों तरफ देखने के लिए मिल रही है। जहां आम लोग इसके सेलिब्रेशन के लिए तमाम तैयारियां कर रहे हैं। वहीं, बॉलीवुड में भी खूब धूम देख सकते हैं। बी-टाउन की हसीनाएं ग्लैमर का तड़का लगा रही हैं। प्री-दीवाली पार्टी से लेकर दीवाली का जश्न इंडस्ट्री में देखने को मिला। इसी कड़ी में करीना कपूर-मृणाल ठाकुर से जॉर्जिया एंड्रियानी तक ने दीवाली पार्टी में ग्लैमर का तड़का लगाया है। उनके वीडियो और फोटोज सोशल मीडिया पर सामने आए हैं, जिसमें उनके लुक्स से नजरें हटा पाना भी काफी मुश्किल हो रहा है। वहीं, सलमान खान की फिल्म ‘टाइगर 3’ को दीवाली के मौके पर रिलीज की गई है। फर्स्ट डे फर्स्ट शो के लिए लोगों की भीड़ सिनेमाघरों में उमड़ गई है। सोशल मीडिया पर लोगों के रिएक्शन भी आने लगे हैं। इसे काफी पसंद किया जा रहा है।
सैफ अली खान ने फैमिली के साथ प्री-दीवाली सेलिब्रेशन किया। उन्होंने सबा पटौदी खान, सोहा अली खान, सारा अली खान और बेटे इब्राहिम अली खान के साथ दीवाली मनाई। सबा ने फोटो भी शेयर की है।