Today’s Trending Bollywood News Updates: 2024 में गूगल पर सबसे ज्यादा सर्च किए गए सेलिब्रिटी की लिस्ट सामने आ गई है, जिसमें ‘बिग बॉस’ के इतिहास में 2024 में गूगल पर सबसे ज्यादा दिग्विजय राठी को सर्च किया गया है। ‘बिग बॉस 18’ के घर में नॉमिनेशन शुरू हो गए हैं। इन दिनों कंटेस्टेंट्स के बीच तीखी बहस देखने के लिए मिल रही है। इसी बीच अविनाश मिश्रा और कशिश कपूर के बीच बहस और लड़ाई चल रही है। कशिश ने अविनाश को ‘चीप’ और ‘वुमनाइजर’ कहा, जिसके बाद मामला विवाद में बदल गया। ऐसे में आने वाले वीकेंड का वार एपिसोड में सलमान खान और कशिश कपूर के बीच जुबानी जंग देखने के लिए मिलने वाली है। अविनाश को बदनाम करने की कोशिश की वजह से ‘सिकंदर’ कशिश की क्लास लगाते दिखेंगे। इसके साथ ही, वीकेंड का वार में कृष्णा अभिषेक और सुदेश लहरी एंट्री करने वाले हैं और लोगों को अपनी कॉमेडी से गुदगुदाने वाले हैं। ‘बिग बॉस 18’ का एक प्रोमो भी सामने आया है, जिसमें अभिषेक और सुदेश लहरी को स्टेज पर साथ में देखा जा सकता है। वहीं, घर में विवियन और करण वीर मेहरा के बीच फिर से तू तू मैं मैं देखने के लिए मिलने वाली है। रविवार का वीकेंड का वार बेहद ही खास होने वाला है, शो में काफी कुछ देखने के लिए मिलने वाला है।

Live Updates
19:40 (IST) 29 Dec 2024
‘बिग बॉस 18’ में नॉमिनेट हुए सात कंटेस्टेंट

इस बार बिग बॉस के घर से नॉमिनेट होने के लिए जिन सात कंटेस्टेंट पर तलवार लटकी है उसमें ईशा सिंह, चाहत पांडे, रजत दलाल, कशिश कपूर, अविनाश मिश्रा, विवियन डीसेना और श्रुतिका अर्जुन का नाम शामिल है।

19:37 (IST) 29 Dec 2024
शाहरुख खान के घर आया नया मेहमान

शाहरुख खान हाल ही में अपने पूरे परिवार के साथ न्यू ईयर मनाने बाहर गए। ऐसे में उनके साथ एयरपोर्ट पर एक नया मेहमान भी दिखाई दिया, जिसे खुद किंग खान ने अपने हाथ में लिया हुआ था और ये नया सदस्य कोई और नहीं उनका प्यार पपी (डॉग) है।

19:34 (IST) 29 Dec 2024
मलयालम अभिनेता दिलीप शंकर का निधन

साउथ इंडस्ट्री से जुड़ी एक दुखद खबर सामने आ रही है। बताया जा रहा है कि मलयालम फिल्म और टीवी शो में काम कर चुके अभिनेता दिलीप शंकर का निधन हो गया है। रविवार को तिरुवनंतपुरम के वनरोस जंक्शन स्थित एक निजी होटल में उनका शव मिला है। पूरी खबर यहां पढ़ें

16:41 (IST) 29 Dec 2024
Bollywood News LIVE: अथिया शेट्टी का दिखा बेबी बंप

सुनील शेट्टी की बेटी अथिया शेट्टी को एयरपोर्ट पर स्पॉट किया गया है। उनकी तस्वीरें और वीडियो सोशल मीडिया पर सामने आए हैं, जिसमें उन्हें बेबी बंप में देखा जा सकता है।

16:33 (IST) 29 Dec 2024
Bollywood News LIVE: तेजस्वी प्रकाश के साथ हुआ हादसा

‘बिग बॉस’ फेम एक्ट्रेस तेजस्वी प्रकाश के साथ हादसा हो गया है। एक्ट्रेस का शो में खाना बनाने के दौरान हाथ जल गया है। तेजस्वी की फोटो भी सोशल मीडिया पर सामने आई है, जिसमें देख सकते हैं कि अभिनेत्री के हाथ में छाला पड़ गया है।

https://x.com/BiggBoss_Tak/status/1873315743078461532

15:51 (IST) 29 Dec 2024
Bollywood News LIVE: नए साल में बजेगा साउथ की बड़ी फिल्मों का डंका?

आने वाला नया साल 2025 फिल्म इंडस्ट्री के लिए काफी शानदार साबित होने वाला है। खास कर साउथ फिल्म इंडस्ट्री के लिए। इस साल एक से बढ़कर एक फिल्में रिलीज होने वाली हैं। देखिए लिस्ट…

13:19 (IST) 29 Dec 2024
Bollywood News LIVE: ‘रोमियो एंड जूलियट’ फेम अभिनेत्री ओलिविया हसी आइस्ले का निधन

फ्रेंको जेफिरेली की ‘रोमियो एंड जूलियट’ को 1968 में रिलीज किया गया था। इसमें फेमस एक्ट्रेस ओलिविया हसी आइस्ले ने अभिनय किया था। ऐसे में अब उनसे जुड़ी खबर सामने आ रही है कि अभिनेत्री का 73 साल की उम्र में निधन हो गया था। उन्होंने प्रियजनों की मौजूदगी में अपनी अंतिम सांस ली। बताया जा रहा है कि हसी आइस्ले ब्रेस्ट कैंसर से जूझ रही थीं। उन्हें इसके बारे में 2008 में पता चला था लेकिन, फिर 2018 में वो ठीक भी हो गई थीं। लेकिन, अब उनका निधन हो गया है और फैंस सोशल मीडिया पर श्रद्धांजलि दे रहे हैं। 

12:54 (IST) 29 Dec 2024
Bollywood News LIVE: ‘बेबी जॉन’ ने 4 दिनों में महज कमाए इतने

वरुण धवन की फिल्म ‘बेबी जॉन’ को क्रिसमस के मौके पर सिनेमाघरों में रिलीज किया गया था। ये मूवी ‘पुष्पा 2’ के आगे दम नहीं भर पाई और इसका दम निकल गया। फिल्म में कीर्ति सुरेश और वरुण धवन थे। ऐसे में बॉलीवुड और साउथ का हिट फॉर्मुला एक बार फिर से फ्लॉप साबित हुआ। सैकनिल्क की रिपोर्ट की मानें तो कलीस द्वारा निर्देशित फिल्म ने चार दिनों में महज 29 करोड़ का बिजनेस किया है जबकि इसका बजट 160 करोड़ है। ऐसे में कहना गलत नहीं होगा कि फिल्म के लिए बजट जितनी कमाई करने के भी लाले पड़ गए हैं। पढ़िए पूरी रिपोर्ट…

11:39 (IST) 29 Dec 2024
Bollywood News LIVE: ‘बिग बॉस’ के इतिहास में 2024 में गूगल पर सबसे ज्यादा सर्च किए गए दिग्विजय राठी

2024 में गूगल पर सबसे ज्यादा सर्च किए गए सेलिब्रिटी की लिस्ट सामने आ गई है, जिसमें ‘बिग बॉस’ के इतिहास में 2024 में गूगल पर सबसे ज्यादा दिग्विजय राठी को सर्च किया गया है।

11:25 (IST) 29 Dec 2024
Bollywood News LIVE: एमएस धोनी और Stebin Ben के साथ दिखीं कृति सेनन की बहन, दुबई में सेलिब्रेट करेंगी न्यू ईयर

कृति सेनन इन दिनों एमएस धोनी के करीबी कबीर बहिया को डेट करने को लेकर चर्चा में हैं। ऐसे में अब एमस धोनी के साथ कृति सेनन की बहन नुपूर सेनन की फोटो सामने आई है। इसमें उनके साथ स्टेबिन बेन भी हैं। कहा जा रहा है कि वो दुबई में न्यू ईयर 2025 सेलिब्रेट करने वाली हैं।

11:19 (IST) 29 Dec 2024
Bollywood News LIVE: BFF के साथ स्पॉट हुईं नेहा शर्मा, रिलेशनशिप की चर्चा जोरों पर

बॉलीवुड एक्ट्रेस नेहा शर्मा को मुंबई में स्पॉट किया गया। इस दौरान वो अपने BFF (Best Friend Forever) के साथ स्पॉट हुईं। अभिनेत्री को ब्लैक कलर की ड्रेस में देखा गया। इस वीडियो के सामने आने के बाद नेहा डेटिंग की खबरों को लेकर चर्चा में आ गई हैं।

11:14 (IST) 29 Dec 2024
Bollywood News LIVE: पेरेंट्स सारिका और कमल हासन के तलाक पर बोलीं श्रुति हासन

साउथ एक्ट्रेस श्रुति हासन (Shruti Haasan) ने हाल ही में दिए इंटरव्यू में पैरेंट्स कमल हासन और सारिका के तलाक को लेकर बात की और कहा कि वो अलग होकर खुश हैं। चलिए बताते हैं अभिनेत्री ने क्या कुछ कहा।

10:11 (IST) 29 Dec 2024
Bollywood News LIVE: मीका सिंह ने बिपाशा बसु-करण सिंह ग्रोवर को लेकर किया खुलासा

पंजाबी सिंगर मीका सिंह ने हाल ही में बिपाशा बुस और करण सिंह ग्रोवर के साथ काम करने का अनुभव साझा किया है। उन्होंने कहा कि वो अब कभी भी फिल्म प्रोड्यूस नहीं करना चाहते हैं। साथ ही ये भी कहा कि लंदन में दोनों ने काफी ड्रामे किए। चलिए बताते हैं क्या कुछ कहा।

09:08 (IST) 29 Dec 2024
Bollywood News LIVE: पैपराजी ने बिगाड़ा कीर्ति सुरेश का नाम तो दिया रिएक्शन

साउथ एक्ट्रेस कीर्ति सुरेश ने अपना गलत नाम लेने वालों की क्लास लगाई है। एक्ट्रेस को पैपराजी ने ‘कृति’ तो ‘कृति डोसा’ कहा। ऐसे में एक्ट्रेस ने इस पर रिएक्शन देते हुए कहा, ‘कृति डोसा नहीं कीर्ति सुरेश और डोसा मुझे पसंद है।’

08:38 (IST) 29 Dec 2024
मराठी एक्ट्रेस उर्मिला कानिटकर की कार से कुचलकर 1 मजदूर की मौत

मराठी फिल्मों की एक्ट्रेस उर्मिला कानिटकर की कार ने दो मजदूरों को कुचल दिया है, जिसमें एक की मौत हो गई है और एक घायल है। इस घटना में अभिनेत्री को भी चोट आई है। पुलिस ने मामला दर्ज करके जांच शुरू कर दी है। पढ़िए पूरी खबर…

08:05 (IST) 29 Dec 2024
Bollywood News LIVE: विवियन और करण वीर मेहरा के बीच तू तू मैं मैं

वीकेंड का वार एपिसोड में विवियन और करण वीर मेहरा के बीच फिर से तू तू मैं मैं देखने के लिए मिलने वाली है। रविवार का वीकेंड का वार बेहद ही खास होने वाला है, शो में काफी कुछ देखने के लिए मिलने वाला है।

08:04 (IST) 29 Dec 2024
Bollywood News LIVE: कृष्णा-सुदेश की जोड़ी का कॉमेडी का तड़का

वीकेंड का वार में कृष्णा अभिषेक और सुदेश लहरी एंट्री करने वाले हैं और लोगों को अपनी कॉमेडी से गुदगुदाने वाले हैं। ‘बिग बॉस 18’ का एक प्रोमो भी सामने आया है, जिसमें अभिषेक और सुदेश लहरी को स्टेज पर साथ में देखा जा सकता है।

08:04 (IST) 29 Dec 2024
Bollywood News LIVE: वीकेंड का वार में सलमान खान-कशिश कपूर के बीच जुबानी जंग

‘बिग बॉस 18’ के घर में नॉमिनेशन शुरू हो गए हैं। इन दिनों कंटेस्टेंट्स के बीच तीखी बहस देखने के लिए मिल रही है। इसी बीच अविनाश मिश्रा और कशिश कपूर के बीच बहस और लड़ाई चल रही है। कशिश ने अविनाश को ‘चीप’ और ‘वुमनाइजर’ कहा, जिसके बाद मामला विवाद में बदल गया। ऐसे में आने वाले वीकेंड का वार एपिसोड में सलमान खान और कशिश कपूर के बीच जुबानी जंग देखने के लिए मिलने वाली है। अविनाश को बदनाम करने की कोशिश की वजह से ‘सिकंदर’ कशिश की क्लास लगाते दिखेंगे।