Trending Bollywood Celebrity News Updates: ‘बिग बॉस 17’ कंटेस्टेंट और अंकिता लोखंडे के पति विकी जैन शो से बाहर हो चुके हैं। जिस वक्त उनका एविक्शन हुआ अंकिता ने उन्हें कहा था कि वो बाहर जाकर पार्टी न करें। लेकिन शो से बाहर आते ही विकी की पार्टी की फोटोज सामने आई हैं। सनी देओल ‘गदर 2’ की सफलता के बाद अब ‘लाहौर 1947’ के लिए तैयार हैं। कहा जा रहा है कि उनकी इस फिल्म में प्रीति जिंटा साथ नजर आने वाली हैं। ‘बिग बॉस 17’ का फिनाले ज्यादा ग्रैंड होने वाला है। 28 जनवरी की शाम 6 बजे फिनाले का जश्न शुरू होगा और रात 12 बजे तक चलेगा। पंजाबी सिंगर सिप्पी गिल का एक्सीडेंट हो गया है वह अस्पताल में भर्ती हैं। सलमान खान ने अपने कैंसर सरवाइवर फैन से मुलाकात की। मनोरंजन की खबरें पढ़ने के लिए बने रहिए।

Live Updates
22:09 (IST) 25 Jan 2024
कृति सेनन को मिला यूएई गोल्डन वीजा

कृति सेनन को प्रतिष्ठित यूएई गोल्डन वीजा से सम्मानित किया गया है।

22:07 (IST) 25 Jan 2024
फाइटर ने पहले दिन की कितनी कमाई

रिपोर्ट्स के मुताबिक फिल्म ‘फाइटर’ की ओपनिंग सिर्फ 23 करोड़ रुपये की होती दिख रही है।

22:05 (IST) 25 Jan 2024
सुप्रीम कोर्ट से नेटफ्लिक्स को मिली राहत

मुख्य न्यायाधीश डी वाई चंद्रचूड़ की पीठ ने ओटीटी प्लेटफॉर्म की भारतीय शाखा की दलीलों पर ध्यान दिया और उच्च न्यायालय से कहा कि वह इसके खिलाफ फिलहाल अवमानना कार्यवाही आगे न बढ़ाए।

16:15 (IST) 25 Jan 2024
Fighter की स्क्रीनिंग पर लेडी लव के साथ नजर आए ऋतिक रोशन

ऋतिक रोशन की फिल्म 'फाइटर' रिलीज हो चुकी है और इसकी स्क्रीनिंग पर सबा आजाद अपने लव यानी ऋतिक के साथ नजर आईं। दोनों का वीडियो सामने आया है, जिसमें ये जोड़ी बेहद खूबसूरत दिख रही है।

16:12 (IST) 25 Jan 2024
स्क्रीन पर दिखेगी विद्युत जामवाल और नोरा फतेही की केमिस्ट्री

विद्युत जामवाल और नोरा फतेही का गाना 'जीना हराम' जल्द रिलीज होने वाला है। फैंस का एक्साइटमेंट बढ़ाने के लिए इसका टीजर जारी कर दिया गया है, जिसमें दोनों की जोड़ी कमाल लग रही है।

13:26 (IST) 25 Jan 2024
Fighter की स्क्रीनिंग पर पति संग बिंदास अंदाज में नजर आईं सोनम कपूर

सोनम कपूर और उनके पति आनंद अहूजा फिल्म 'फाइटर' की स्क्रीनिंग पर एक साथ पहुंचे। इस दौरान दोनों का लुक काफी अच्छा लग रहा था।

13:13 (IST) 25 Jan 2024
ईशा मालवीय ने बताया कौन होगा 'बिग बॉस 17' का विनर

ईशा मालवीय शो से बाहर हो गई हैं और अब मीडिया ने उनसे सवाल किया कि उनके मुताबिक शो कौन जीतेगा। इसपर उन्होंने कहा कि मुनव्वर फारूकी के फैन बहुत ज्यादा हैं तो हो सकता है कि वो जीतें। लेकिन वह चाहती हैं कि शो की विनर अंकिता लोखंडे बनें

11:57 (IST) 25 Jan 2024
आयुष्मान खुराना ने कॉन्सर्ट में गाया पाकिस्तानी सिंगर का गाना, भड़के यूजर्स

सिंगर और एक्टर आयुष्मान खुराना इस वक्त अपने एक वीडियो को लेकर चर्चा में हैं। ये वीडियो कब का है ये तो पता नहीं लेकिन इसके लिए सोशल मीडिया पर उन्हें खूब खरी खोटी सुनाई जा रही है। वायरल वीडियो में आयुष्मान एक लाइव कॉन्सर्ट में गाना गाते हुए पाकिस्तान को दिल और जान बता रहे हैं। यहां पढ़े पूरी खबर

10:44 (IST) 25 Jan 2024
विकी जैन पर है अंकिता लोखंडे को शक, कही CCTV फुटेज चेक करने की बात

विकी जैन हाल ही में ‘बिग बॉस 17’ से बाहर हुए हैं। फिनाले से ठीक पहले वो एविक्ट हुए और उनकी पत्नी अंकिता लोखंडे ने टॉप 5 में अपनी जगह बना ली। पति के जाने पर अंकिता खूब रोईं और उन्होंने ये भी कहा कि बाहर जाकर विकी पार्टी न करें। लेकिन विकी जैन ने बिग बॉस हाउस से बाहर आते ही अपने घर में पार्टी रखी, जिसमें शो के कुछ एक्स कंटेस्टेंट्स भी शामिल हुए। वहां अंकिता लोखंडे का कहना है कि वो घर जाकर सारी फुटेज चेक करेंगी कि उनके घर में कौन-कौन आया। पढ़ें पूरी खबर

09:46 (IST) 25 Jan 2024
बेटी के साथ आयुष्मान खुराना ने किया Fighter के गाने पर डांस

फिल्म फाइटर की रिलीज पर एक्टर आयुष्मान खुराना का भी क्रेज देखने को मिला है। एक्टर ने एक वीडियो शेयर किया है, जिसमें वह अपनी बेटी के साथ इसके गाने पर डांस करते दिख रहे हैं।

09:17 (IST) 25 Jan 2024
छह घंटे तक चलेगा बिग बॉ़स 17 का ग्रैंड फिनाले

इस बार 'बिग बॉस 17' का ग्रैंड फिनाले 6 घंटे तक चलने वाला है।

08:55 (IST) 25 Jan 2024
सलमान खान ने निभाया अपना वादा, कैंसर सर्वाइवर फैन से की मुलाकात

सलमान खान सलमान खान हाल ही में अपने 9 साल के फैन जगनबीर से मिले, जिसने 9 राउंड की कीमोथेरेपी के बाद कैंसर को मात दी है। 2018 में, सलमान की पहली मुलाकात जगनबीर से मुंबई के टाटा मेमोरियल सेंटर में हुई थी, जहां 4 साल के बच्चे के ट्यूमर की कीमोथेरेपी चल रही थी। सलमान ने उनसे वादा किया था कि कैंसर से जंग लड़ने के बाद वह उनसे मुलाकात करेंगे और एक्टर ने अपना वादा निभाया।

08:52 (IST) 25 Jan 2024
'बिग बॉस 17' से बाहर आते ही विकी जैन ने की शो के एक्स कंटेस्टेंट्स के साथ पार्टी

विकी जैन फिनाले वीक में पहुंचने के ठीक पहले शो से बाहर हो गए हैं। इसके तुरंत बाद वह अपने घर पर शो के एक्स कंटेस्टेंट्स जैसे ईशा मालवीय, आयशा खान और सना रईस के साथ पार्टी करते नजर आए।