Trending Bollywood Celebrity News Highlights: रणबीर कपूर और बॉबी देओल स्टारर ‘एनिमल’ ने कई फिल्मों का रिकॉर्ड तोड़ दिया है। फिल्म ने तीन दिनों में 241 करोड़ का आंकड़ा पार कर लिया है। फिल्म ने चौथे दिन 39.99 करोड़ का बिजनेस किया। विक्की कौशल की ‘सैम बहादुर’ भी Animal के साथ रिलीज हुई। फिल्म को खूब पसंद किया जा रहा है। अब Amul Butter ने विक्की कौशल को खास तोहफा दिया है। अमूल ने अपने बटर के पैके पर सैम बहादुर की तस्वीर छापी है। विक्की ने ये सोशल मीडिया अमूल को धन्यवाद किया है। शाहरुख खान की फिल्म ‘डंकी’ का ड्रॉप 4 आ गया है, इसका ट्रेलर 5 दिसंबर यानी आज रिलीज हो रहा है। मनोरंजन जगत की खबरें पढ़ने के लिए बने रहिए।
मनोरंजन जगत की खबरों का लाइव अपडेट
बॉलीवुड एक्ट्रेस परिणीति चोपड़ा आई.आई.एम.यू.एन. के दूसरे संस्करण में भाग लेने के लिए वडोदरा पहुंच गई हैं।
मिचौंग तूफान ने चेन्नई के करापक्कम इलाके को बरबाद कर दिया है। आम जन से लेकर इस तूफान में आमिर खान और अभिनेता विष्णु विशाल भी फंसे थे, जिन्हें 24 घंटे बाद अग्निशमन और बचाव विभाग ने बाहर निकाला।
‘पठान’ और ‘जवान’ की शानदार सफलता के बाद शाहरुख खान इन दिनों अपनी अपकमिंग फिल्म ‘डंकी’ को लेकर चर्चा में बने हुए हैं। इस फिल्म का किंग खान के फैंस बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं। कुछ समय पहले ड्रॉप 1 के नाम से फिल्म का टीजर रिलीज किया गया था। जिसके बाद से इस फिल्म को देखने के लिए फैंस की एक्साइटेड बढ़ गई थी। अब मेकर्स ने फिल्म का ट्रेलर रिलीज कर दिया है। ट्रेलर ने दर्शकों के रोंगटे खड़े कर दिए हैं। ‘डंकी’ में शाहरुख खान के साथ तापसी पन्नू, विक्की कौशल और बोमन ईरानी अहम भूमिका निभा रहे हैं और ट्रेलर में शाहरुख के साथ इन तीनों कलाकारों ने फैंस को इंप्रेस कर दिया है। यहां पढ़ें पूरी खबर
फिल्म ‘फाइटर’ से ऋतिक रोशन के लुक के बाद अब एक नया पोस्टर जारी हुआ है। जिसमें दीपिका का पुलिसवाली लुक बेहद कूल लग रहा है।
प्लेबैक सिंगर अभिजीत भट्टाचार्य ने एक बार फिर बॉलीवुड एक्टर सलमान खान पर निशाना साधा है। साल 2015 में अभिजीत ने सलमान खान के हिट एंड रन केस के बाद एक ट्वीट किया था, जिसमें उन्होंने एक्टर पर निशाना साधते हुए लिखा था कि बेघर लोगों को सड़कों पर नहीं सोना चाहिए। इसके बाद गायक ने सलमान खान पर पाकिस्तानी सिंगर्स को सपोर्ट करने का आरोप लगाया था। एक बार फिर सलमान के नाम पर भट्टाचार्य ने तीखी प्रतिक्रिया दी है। यहां पढ़ें पूरी खबर
परिणीति चोपड़ा को हाल ही में ‘मिशन रानीगंज’ में देखा गया था। अब उनकी सीरीज ‘चमकीला’ नेटफ्लिक्स पर आने वाली है। एक्ट्रेस ने बताया कि इसके लिए उन्होंने 15 किलो वजन बढ़ाया था। वीडियो शेयर कर एक्ट्रेस ने फैंस को जानकारी दी है।
इस वक्त रणबीर कपूर स्टारर ‘एनिमल’ सुर्खियों में हैं। फिल्म में रणबीर ने रणविजय का किरदार निभाया है। फिल्म का एक सीन जिसमें रणबीर कपूर खून से लथपथ शर्ट के बिना चलते हुए नजर आ रहे हैं, फैंस इस सीन को देखते ही पहचान गए। सैफ अली खान की इस प्रॉपर्टी पर इससे पहले भी कई बार शूट हो चुका है। प्राइम वीडियो की सीरीज ‘तांडव’ से लेकर आमिर खान की ‘रंग दे बसंती’ में भी कई सीन इस प्रॉपर्टी में फिल्माये गए थे। जिस सीन में क्लीन शेव रणविजय फैमिली के साथ फोटो खिंचवाता है, वो सीन पटौदी पैलेस के लॉन में शूट किया गया है।
मुनव्वर फारूकी और मन्नारा चोपड़ा की दोस्ती बीते कुछ दिनों से फीकी पड़ती जा रही है। शो के नए प्रोमो में दोनों के बीच बहस दिखाई गई। दोनों एक दूसरे पर जमकर गुस्सा कर रहे हैं।
Dinesh Phadnis Passed Away: CID एक्टर दिनेश फडनीस का मल्टीपल ऑर्गन फेलियर से निधन हो गया है।
टीवी का लोकप्रिय शो ‘तारक मेहता का उल्टा चश्मा’ के मेकर्स की ओर से बार-बार वादा किया गया कि दयाबेन जल्द शो में लौटेगी, लेकिन ऐसा नहीं हुआ। बीते दिनों प्रोमो में दिखाया गया था कि दया वापस आ रही है। लेकिन जब ऐसा नहीं हुआ तो सोशल मीडिया पर यूजर्स ने शो के बायकॉट की बात की। इसके बाद खबर आने लगी कि ये शो बंद होने वाला है। अब इसपर प्रोड्यूसर असित मोदी का बयान सामने आया है। यहां पढें पूरी खबर
फिल्ममेकर अनुराग कश्यप ने Animal फिल्म के कंटेंट को लेकर बात की। उन्होंने कहा, “मैंने अब तक ‘एनिमल’ देखी नहीं है, मैं अभी माराकेच से लौटा हूं। लेकिन मैं जानता हूं जो ऑनलाइन बातें हो रही हैं। किसी के पास हक नहीं कि वो फिल्ममेकर को बताये उन्हें कैसी फिल्में बनानी है कैसी नहीं बनानी है। इस देश में लोग फिल्मों से जल्दी नाराज हो जाते हैं। वे मेरी फिल्मों से भी नाराज हो जाते हैं। लेकिन मैं उम्मीद करता हूं कि पढ़े-लिखे लोग इतनी सी बात पर नाराज नहीं होंगे।” यहां पढ़ें पूरी खबर
दिव्या अग्रवाल 4 दिसंबर को 31 साल की हो गई हैं। उन्होंने अपने बॉयफ्रेंड के साथ खास तरीके से बर्थडे मनाया। इसकी तस्वीरें भी एक्ट्रेस ने शेयर की हैं।
कंटेस्टेंट्स के साथ-साथ इस बार बिग बॉस भी खेल रहे हैं। हाल ही में बिग बॉस ने घर में बने तीन हिस्सों को एक बना दिया है। अब उन्होंने सना के सामने शर्त रखी अगर वह घर की ड्यूटी नहीं करना चाहतीं तो घर का राशन आधा होगा। इनमें से सना को एक चीज चुननी थी और उन्होंने घर का काम न करना चुना, जिसके कारण राशन आधा हो गया। ये जानकर घरवाले भड़क गए और सना को मतलबी कहने लगे। अब इस मुद्दे पर घर में बड़ा बवाल होने वाला है।
हॉलीवुड अभिनेता और निर्देशक माइकल बी जॉर्डन शनिवार 2 दिसंबर की रात लॉस एंजिल्स में एक दुर्घटना का शिकार हो गए। आउटलेट के अनुसार, अभिनेता ने रात करीब 11:30 बजे सनसेट बुलेवार्ड के पास सनसेट गॉवर स्टूडियो के बाहर खड़ी किआ में अपनी शानदार नीली फेरारी को टक्कर मार दी।
ऋतिक रोशन, दीपिका पादुकोण और अनिल कपूर स्टारर भारत की सबसे बड़ी एरियल एक्शन फिल्म ‘फाइटर’ को लेकर उत्साह तेज है। अब फिल्म ‘फाइटर’ से ऋतिक रोशन का बहुप्रतीक्षित लुक सामने आ गया है, जिससे फैन्स काफी इंप्रेस्ड हैं। स्क्वाड्रन लीडर शमशेर पठानिया, जिन्हें उनके कॉल साइन ‘पैटी’ के नाम से जाना जाता है, की भूमिका निभाते हुए, ऋतिक पूरी तरह से एयर ड्रैगन्स यूनिट के एक स्क्वाड्रन पायलट के रूप में कदम रखते हैं, जो एक हाई ऑक्टेन एड्रेनालाईन-पैक्ड सफर का वादा करता है।
Animal vs Sam Bahadur: रणबीर कपूर की ‘एनिमल’ और विक्की कौशल की ‘सैम बहादुर’ 1 दिसंबर को रिलीज हुई हैं। दोनों ही फिल्में खूब पसंद की जा रही हैं। रणबीर कपूर अपनी फिल्म में क्रिमिनल अवतार में नजर आ रहे हैं तो विक्की कौशल ने आर्मी ऑफिसर सैम मानेक शॉ का किरदार निभाया है। दोनों को दर्शकों का खूब प्यार मिल रहा है। बावजूद इसके Animal और Sam Bahadur की कमाई में जमीन आसमान का फर्क है। जहां ‘एनिमल’ पांचवें दिन तक 250 करोड़ का बिजनेस कर सकती है, वहीं विक्की कौशल स्टारर चार दिनों में 29.05 करोड़ ही कमा पाई है।
अमुल बटर पर विक्की कौशल के ‘सैम बहादुर’ अवतार की तस्वीर छपी है। इसे विक्की ने सोशल मीडिया पर शेयर कर अमुल को धन्यवाद किया है।
एंटरटेनमेंट की खबरों का लाइव अपडेट