Entertainment Trending News: आलिया भट्ट ने दूसरी बार मेट गाला में शिरकत की और इसके लिए उन्होंने सब्यसाची की तैयार की हुई साड़ी पहनी। इसे हाथ से बनाने 1905 घंटे लगे। कृष्णा अभिषेक और गोविंदा के बीच लंबे समय से मनमुटाव चल रहा है। आखिरकार गोविंदा ने भांजे संग चल रही नाराजगी पर चुप्पी तोड़ी है। आलिया भट्ट एक बार फिर डीपफेक का शिकार हो गई हैं। कंगना रनौत ने अपनी तुलना अमिताभ बच्चन से की है। उनका कहना है जैसे लोग बिग बी को प्यार देते हैं, ठीक उसी तरह उनसे भी प्यार करते हैं। करण जौहर ने हाल ही में एक पोस्ट किया था, जिसमें उन्होंने खुद की मिमिक्ररी को लेकर नाराजगी जाहिर की थी। जिस कॉमेडियन ने ‘द कपिल शर्मा शो’ में ऐसा किया था अब उन्होंने माफी मांगी है।
25 अप्रैल को गोविन्दा की भांजी आरती सिंह और दीपक चौहान की धूमधाम से शादी हुई। शादी के बाद आरती सिंह ने अपने ससुराल के किचन की तस्वीर शेयर की है।
अरिजीत सिंह के स्टेज पर परफॉर्म के बाद का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। वीडियो में, मशहूर गायक को मंच के अंत में खड़े होकर अपने नाखूनों को काटने के लिए नेल कटर लेते हुए देखा गया था। अपनी इस हरकत के कारण अरिजीत सिंह ट्रोल्स के निशाने पर आ गए हैं।
नौटंकी के फेमस कलाकार रम्पत सिंह भदौरिया का निधन का निधन हो गया है। रम्पत सिंह 64 साल के थे, उन्हें चार दिन पहले ब्रेन स्ट्रोक हुआ था।
फिल्म निर्देशक दिलीप नाइक का निधन हो गया है। उन्होंने पुणे स्थित अपने आवास पर ही अंतिम सांस ली।
बॉलीवुड एक्टर रणवीर सिंह ने अपनी शादी की तस्वीरें इंस्टाग्राम से डिलीट कर दी हैं।
मेट गाला को लेकर इस वक्त कई हस्तियां सुर्खियों में हैं। ईशा अंबानी और आलिया भट्ट के बाद अब सुधा रेड्डी की ड्रेस भी चर्चा में बनी हुई है, जिसे तैयार करने में पूरे 4,500 घंटे लगे हैं और इसे 80 कारीगरों ने बनाया है।
रीता ओरा ने मेट गाला में कुछ ऐसा पहना जिसके लिए उन्हें ट्रोल भी किया जा रहा है।
आलिया भट्ट ने मेट गाला 2024 की और भी तस्वीर शेयर की हैं। ये उनके इस इवेंट के लुक का फोटोशूट है।
हाल ही में राहा, अयान मुखर्जी के साथ नजर आई थीं और बेहद क्यूट लग रही थीं। इसके बाद आलिया के बचपन की भी एक तस्वीर वायरल हुई, जिसकी तुलना राहा से की जा रही है। दोनों की क्यूटनेस एक जैसी लग रही है।
अब्बास मस्तान ने कहा है कि शाहरुख खान के लिए उनके पास स्क्रिप्ट नहीं है, क्योंकि वह हमेशा अच्छी स्क्रिप्ट पर ही काम करते हैं।
सब्यसाची मुखर्जी ने स्टार्स को रेड कार्पेट पर चलने के लिए तो खूब तैयार किया है, लेकिन ऐसा पहली बार हुआ है कि कोई भारतीय डिजाइनर मेट डाला में शामिल हुआ हो। सब्यसाची मेटगाला में शिरकत करने वाले पहले इंडियन फैशन डिजाइनर बने हैं।
मेट गाला (Met Gala 2024) का आगाज हो चुका है और इस इवेंट की शुरुआत अन्ना विंटौर, जेनिफर लोपेज और बॉलीवुड स्टार आलिया भट्ट के साथ-साथ बिजनेसवुमन ईशा अंबानी के साथ हुई। इस वक्त आलिया भट्ट का मेट गाला लुक सुर्खियां बटोर रहा है। दरअसल आलिया ने भारत की सभ्यता का बढ़ावा देते हुए साड़ी को चुना और इस साड़ी में कई खास बाते हैं, जो इसे और भी खूबसूरत बनाती हैं। इस साड़ी को पूरे 1,965 घंटों में बनाकर तैयार किया गया है। यहां पढ़ें पूरी खबर
ईशा अंबानी ने इस साल मेट गाला के लिए जो ड्रेस पहनी है वह काफी खूबसूरत है। उन्होंने गोल्डन कलर का गाउन पहना है जिसमें मल्टीकलर के फूल लगे हैं।
उन्होंने एक इंटरव्यू में बताया है कि वो कृष्णा की किस बात से दुखी हैं। मनीष पॉल के साथ बातचीत में गोविंदा ने इस मुद्दे पर खुलकर बात की थी और अब इसका क्लिप इंटरनेट पर तेजी से वायरल हो रहा है। जिसमें वह बता रहे हैं कि जब कृष्णा के बच्चे हुए वह उन्हें मिलने गए थे लेकिन कृष्णा अपने इंटरव्यू में कहते हैं कि उनके मामा नहीं आए। यहां पढ़ें पूरी खबर
हीरामंडी में ताजदार का किरदार निभाने वाले एक्टर ताहा शाह इस वक्त लोगों के फेवरेट हो चुके हैं। उनका एक वीडियो सामने आया है, जिसमें एक महिला फैन उनसे कह रही है कि उनके किरदार की मौत वाला सीन देखकर वह बहुत रोई।
भारती सिंह हाल ही में अस्पताल में थीं और उन्होंने बताया था कि उनके गॉल ब्रैलडर में स्टोन हो गया है। इसके बाद भारती सिंह का एक वीडियो सामने आया, जिसमें वह शूट पर नजर आ रही हैं। वह काम पर लौट चुकी हैं और इससे उनके फैंस काफी खुश हैं।
श्वेता तिवारी अपने वेकेशन की तस्वीरें शेयर कर रही हैं। सोमवार को एक्ट्रेस ने कुछ और नई तस्वीरें इंस्टाग्राम पर शेयर की थीं, जिनमें वह बेहद खूबसूरत दिख रही थीं।
दिशा पाटनी एक बार फिर अपने कथित बॉयफ्रेंड अलेक्जेंडर के साथ नजर आईं। सोमवार रात दोनों डिनर डेट पर गए थे।
आलिया भट्ट ने दूसरी बार मेट गाला में शिरकत की है। इस बार उनकी साड़ी को 1906 घंटों की मेहनत से तैयार किया है। उन्होंने सब्यासाची द्वारा डिजाइन साड़ी पहनी है, जिसमें वह बेहद खूबसूरत दिख रही हैं।
