Bollywood News Highlights 5 June नमस्कार आप जनसत्ता. कॉम पढ़ रहे हैं। लोकसभा चुनाव 2024 में हिमाचल प्रदेश के मंडी से बीजेपी की उम्मीदवार रहीं कंगना ने भारी मतों से जीत हासिल की। वहीं एक्ट्रेस हेमा मालिनी (बीजेपी) मथुरा से तीसरी बार लोकसभा के लिए खड़ी हुईं और वह भारी मतों के साथ जीत गई हैं। मेरठ सीट से बीजेपी के टिकट पर खड़े हुए अरुण गोविल ने भी जीत हासिल की है। सुपरस्टार रहे टीएमसी उम्मीदवार शत्रुघ्न सिन्हा आसनसोल लोकसभा सीट से फिर से चुनाव मैदान में जीत हासिल कर चुके हैं। हालांकि राज बब्बर को हरियाणा की गुड़गांव सीट से हार का सामना करना पड़ा गहै। कुछ ऐसा रहा सेलेब्स का लोकसभा चुनाव में हाल अब आपको बताते हैं कुछ और खबरें, जैसे जान्हवी कपूर ने पहली बार अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर अपने कथित बॉयफ्रेंड शिखर पहाड़िया के साथ तस्वीरें शेयर की हैं। वहीं दूसरी तरफ बिग बॉस ओटीटी को लेकर करण कुंद्रा की एक्स गर्लफ्रेंड रहीं अनुषा दांडेकर का नाम सामने आया है। हालांकि अभी ये कंफर्म नहीं हे कि अनुषा ने शो साइन किया है या नहीं। अजय देवगन अभिनीत पीरियड स्पोर्ट्स ड्रामा ‘मैदान’ भारतीय बॉक्स ऑफिस पर कुछ खास कमाल नहीं दिखा पाई। वहीं, अब यह फिल्म ओटीटी प्लेटफॉर्म पर दस्तक दे चुकी है। कार्तिक आर्यन को लेकर खबर आ रही है कि वो सूरज बड़जात्या की फिल्म में प्रेम का किरदार निभा सकते हैं। वहीं आयुष्मान खुराना का एक वीडियो वायरल हो रहा है जिसमें वो फोन चलाते सेट पर नजर आ रहे हैं और तभी एक गाड़ी आती है और उन्हें किडनैप कर लिया जाता है। हालांकि वीडियो से साफ है कि ये स्क्रिप्टेड है। बॉलीवुड से जुड़ी आज की सभी छोटी-बड़ी खबरों के लिए जुड़े रहिए…
शत्रुघ्न सिन्हा लोकसभा चुनाव में जीत गए हैं और उनकी बेटी सोनाक्षी सिन्हा ने इंस्टाग्राम पर स्टोरी शेयर करते हुए पिता की जीत की खुशी जाहिर की है।
आयशा खान का एक वीडियो सामने आय़ा है, जिसमें वह ‘जालिमा’ गाने पर कमाल के मूव्स दिखा रही हैं।
विश्व पर्यावरण दिवस पर मलाइका अरोड़ा का वीडियो सामने आया है, जिसमें वह लोगों से पेड़ पौधे लगाने की अपील कर रही हैं।
स्मृति ईरानी ने उनकी हार का जश्न मनाने वालों के लिए एक पोस्ट शेयर किया, जिसपर लोगों ने उन्होंने ट्रोल करना शुरू कर दिया। किसी का कहना है कि उनका अहंकार टूटना जरूरी था तो कोई कह रहा है कि उन्हें एक्टिंग लाइन में ही रहना चाहिए था। पढ़ें पूरी खबर
अनंत भाई अंबानी द्वारा स्थापित सम्मानित वन्यजीव संरक्षण परियोजना, वंतारा ने विश्व पर्यावरण दिवस के सम्मान में टॉप हस्तियों के साथ एक प्रेरणादायक नया वीडियो अभियान शुरू किया है। #imavantrian के साथ टैग किए गए इस अभियान का उद्देश्य पर्यावरण संरक्षण के प्रति जागरूकता बढ़ाना और सामूहिक कार्रवाई को बढ़ावा देना है।
Kartik Aaryan अब Sooraj Barjatya की फिल्म में नजर आएंगे। यह एक पारिवारिक ड्रामा फिल्म होगी। बता दें कि 14 जून को कार्तिक आर्यन की चंदू चैंपियन रिलीज होगी।
आयुष्मान खुराना की फैन फॉलोविंग अच्छी खासी है लेकिन इस उनका एक वीडियो चौंका देगा। जी हां, इस वीडियो में आपको नजर आएगा कि अभिनेता का अपहरण कर लिया गया है?
पैन इंडिया स्टार प्रभास, दीपिका पादुकोण और अमिताभ बच्चन स्टारर फिल्म ‘कल्कि 2898 एडी’ की रिलीज का लोग बेसब्री से इंतजार कर हैं। फिल्म को लेकर आए दिन कुछ ना कुछ अपडेट्स सामने आते रहते हैं। अब मेकर्स ने फिल्म के ट्रेलर की रिलीज डेट का ऐलान किया है।
रणवीर सिंह और दीपिका पादुकोण अपने पहले बच्चे का स्वागत करने के लिए तैयार हैं। अब हाल ही में वह डिनर डेट पर गए थे जहां उन्होंने रेस्तरां स्टाफ के साथ तस्वीर पोज दिए हैं।
एक्ट्रेस श्वेता तिवारी ने हाल ही में अपनी कुछ तस्वीरें इंस्टाग्राम पर शेयर की हैं।
अयोध्या में बीजेपी की हार के बाद अनुपम खेर ने क्रिप्टिक नोट शेयर किया है।
‘रामायण’ शो से पॉप्युलर हुए अरुण गोविल ने लोकसभा चुनाव जीत लिया है। उन्होंने मेरठ सीट पर अपना नाम लिख दिया है। अब जीत के बाद पहली बार एक्टर ने पोस्ट किया है। दीपिका चिखलिया ने भी इंस्टाग्राम पर अरुण गोविल को अलग अंदाज में बधाई दी है।
राजकुमार राव और जाह्नवी कपूर की फिल्म ‘मिस्टर एंड मिसेज माही’ की कमाई फर्स्ट वीकेंड के बाद घटती जा रही है। फिल्म ने 5वें दिन 2.10 करोड़ का कलेक्शन किया है. इस तरह भारत में फिल्म की टोटल कमाई 20 करोड़ के पार जा चुकी है। ‘मिस्टर एंड मिसेज माही’ ने घरेलू बॉक्स ऑफिस पर अब तक 21.10 करोड़ का टोटल कलेक्शन कर लिया है।
जान्हवी कपूर ने पहली बार अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर अपने कथित बॉयफ्रेंड शिखर पहाड़िया के साथ तस्वीरें शेयर की हैं।
बिग बॉस ओटीटी को लेकर करण कुंद्रा की एक्स गर्लफ्रेंड रहीं अनुषा दांडेकर का नाम सामने आया है। हालांकि अभी ये कंफर्म नहीं हे कि अनुषा ने शो साइन किया है या नहीं।