Trending Bollywood Celebrity News Highlights: सलमान खान को सोशल मीडिया पर धमकी मिली है। जिसके बाद मुंबई पुलिस ने उनकी सुरक्षा व्यवस्था की नए सिरे से समीक्षा की है। गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई की धमकी के बाद अभिनेता को मुंबई पुलिस द्वारा पहले ही वाई-प्लस सुरक्षा दी गई है। फिल्म ‘एनिमल’ के लिए अनिल कपूर ने बॉबी देओल की जमकर तारीफ की है। उनका कहना है कि ये फिल्म बॉबी की पहली ब्लॉकबस्टर होने वाली है। सलमान खान-कटरीना कैफ की फिल्म ‘टाइगर 3’ ने 17वें दिन 2.25 करोड़ का बिजनेस किया है। रणदीप हुडा अपनी शादी से पहले होने वाली पत्नी के साथ मंदिर पहुंचे थे। दोनों ने नया जीवन शुरू करने से पहले भगवान का आशीर्वाद लिया था। मनोरंजन जगत की खबरें पढ़ने के लिए बने रहिए।
मनोरंजन की खबरों का लाइव अपडेट
बॉलीवुड एक्टर रणदीप हुड्डा और लिन लैशराम की शादी की रस्में शुरू हो चुकी हैं। एक वीडियो सामने आया है जिसमें दोनों मणिपुरी रीति रिवाज निभाते नजर आ रहे हैं।
#WATCH | Manipur | Wedding rituals underway at Chumthang Shannapung resort in Imphal as actors Randeep Hooda and Lin Laishram tie the knot in a traditional Meitei wedding ceremony here. pic.twitter.com/86g6TPFPWG
— ANI (@ANI) November 29, 2023
दिशा परमार और राहुल वैद्य बेटी के साथ वेकेशन पर निकले हैं। एक्ट्रेस ने इसकी जानकारी फोटो शेयर कर दी है।
रणबीर कपूर न केवल आलिया भट्ट बल्कि उनके परिवार के साथ भी बहुत प्यार से रहते हैं। उनका एक वीडियो सामने आया है, जिसमें वह आलिया की मां सोनी राजदान और बहन शाहीन को गले लगाते हुए नजर आ रहे हैं।
मेघना गुलजार की फिल्म ‘सैम बहादुर’ 1 दिसंबर को सिनेमाघरों में रिलीज होने जा रही है। फिल्म की टक्कर रणबीर कपूर की ‘एनिमल’ से होने वाली है। दोनों ही फिल्में एक दिसंबर को बड़े पर्दे पर आने के लिए तैया हैं। ‘सैम बहादुर’ में विक्की कौशल ही नहीं फातिमा सना शेख का किरदार भी काफी दमदार है। वह इस फिल्म में पूर्व प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी के किरदार में नजर आने वाली हैं। जहां फैंस उन्हें इस रोल में देखने के लिए बेताब हैं, वहीं खुद एक्ट्रेस इस रोल को लेकर काफी नर्वस थीं। यहां पढ़ें पूरी खबर
‘बिग बॉस 17’ में पहली बार ऐसा हुआ है कि किसी कंटेस्टेंट की प्रेग्नेंसी खबरें सामने आई हों। हालांकि अब तक किसी को नहीं पता चल पाया है कि क्या अंकिता लोखंडे सच में प्रेग्नेंट हैं? उन्होंने अपने पति विक्की जैन को बताया था कि उनका प्रेग्नेंसी टेस्ट हुआ है, लेकिन उसके बाद इस बारे में शो में किसी को भी बात करते हुए नहीं देखा गया। नावीद सोल ने शो से बाहर आने के बाद कहा था कि सब कुछ सही दिशा में जा रहा है, जिसके बाद कयास लगाये जा रहे थे कि अंकिता प्रेग्नेंट हैं और इस बात का जिक्र शो में नहीं किया जा रहा है। अब इस हफ्ते जिग्ना वोरा शो से एविक्ट हो गई हैं और उन्होंने अंकिता की प्रेग्नेंसी के बारे में सही जानकारी दी है। यहां पढ़ें पूरी खबर
सलमान खान और शाहरुख खान के फैंस के लिए बड़ी खबर है। पिछले दिनों फैंस ने दोनों को चंद मिनटों के लिए एक साथ बड़े पर्दे पर देखा और उनकी जोड़ी को पसंद किया। पहले सलमान खान ने ‘पठान’ में कैमियो किया और अब ‘टाइगर 3’ में शाहरुख खान का कैमियो देख दोनों के फैंस काफी खुश हैं। लेकिन ये खुशी अब दुगनी होने जा रही है। सलमान खान ने बताया है कि दोनों जल्द ही एक साथ फिल्म में नजर आने वाले हैं। यहां पढ़ें पूरी खबर
विक्की जैन को मौका मिला कि वह इस पूरे सीजन के लिए किसी एक घरवाले को नॉमिनेट कर सकते हैं। विक्की ने नील भट्ट का नाम लिया और इसके बाद घर में बवाल मच गया।
अभिषेक बच्चन ने लिखा, “उत्तरकाशी सिल्क्यारा सुरंग में फंसे हमारे 41 श्रमिकों को बचाने के लिए अथक प्रयास करने वाले सभी बचाव कर्मियों और सभी एजेंसियों को बहुत-बहुत आभार और उससे भी बड़ा सलाम। जय हिन्द!”
A huge debt of gratitude and an even bigger salute to all the rescue workers and all the agencies that worked tirelessly to rescue our 41 workers trapped in the Utarkashi Silkyara tunnel. Jai Hind! ?
— Abhishek ???????? (@juniorbachchan) November 28, 2023
जैकी श्रॉफ, अभिषेक बच्चन, रितेश देशमुख, अक्षय कुमार समेत कई एक्टर्स ने सोशल मीडिया पर पोस्ट शेयर करते हुए सुरक्षित बाहर निकले मजदूरों को बधाई दी और उन्हें बाहर निकालने के लिए दिन रात एक करने वाले लोगों की तारीफ के पुल बांधे।
All 41 workers rescued from the Silkyara Tunnel in Uttarkashi.
— Jackie Shroff (@bindasbhidu) November 28, 2023
Kudos to the 22 agencies which worked day and night for the rescue mission including NDRF, BRO, Indian Army, Indian Air Force, NHIDCL, SJVNL, THFCL, RVNL, ONGC, Coal India and others. ??#UttarkashiRescue pic.twitter.com/DaPPdE9pdS
बॉलीवुड स्टार सलमान खान की सुरक्षा बढ़ा दी गई है। गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई की तरफ से एक बार फिर सलमान खान को धमकी मिली है, जिसके बाद मुंबई पुलिस ने उनकी सिक्योरिटी बढ़ा दी है। अब ‘टाइगर 3’ स्टार Y+ सुरक्षा में रहेंगे। मुंबई पुलिस ने एक्टर से सतर्क रहने के लिए भी कहा है। यहां पढ़ें पूरी खबर
अभिषेक बनर्जी को बेस्ट ओटीटी का बेस्ट कॉमेडी एक्टर चुना गया है। उन्हे फिल्मफेयर ओटीटी बेस्ट एक्टर इन कॉमेडी सीरीज के अवॉर्ड से नावाजा गया है।
अरिजीत सिंह की फैन फॉलोइंग का कोई जवाब नहीं है। हाल ही में एक वीडियो सामने आया है, जिसमें एक कॉन्सर्ट के दौरान अरिजीत ने फीमेल फैन के पर्स पर ऑटोग्राफ दिया। फैन की खुशी सातवें आसमान पर थी।
दीपिका पादुकोण का नया वीडियो सामने आया है, जिसमें वह एयरपोर्ट पर कूल लुक में नजर आ रही हैं।
बहुचर्चित फिल्म ‘एनिमल’ के ट्रेलर ने तहलका मचा दिया है। फैंस बेसब्री से फिल्म की रिलीज का इंतजार कर रहे हैं। रणबीर कपूर का किरदार काफी दिलचस्प लग रहा है। लेकिन बॉबी देओल ने अपने दमदार लुक से सबको हैरान कर दिया है। हर कोई इस वक्त बॉबी के ट्रांसफॉर्मेशन को लेकर हैरान है। पहले टीजर में अंत में बॉबी की झलक ने फैंस को सरप्राइज कर दिया था और अब ट्रेलर में उनकी एक्टिंग काबिले तारीफ है। अब तक बॉबी देओल का एक भी डायलॉग नहीं दिखाया गया है, लेकिन उनके साइलेंट सीन ने अपना कमाल दिखा दिया है। फिल्म में उनके को-स्टार अनिल कपूर ने भी उनकी जमकर तारीफ की है। यहां पढ़ें पूरी खबर
सोशल मीडिया पर अभिनेता सलमान खान को धमकी देने वाली एक ताजा पोस्ट के बाद मुंबई पुलिस ने उनकी सुरक्षा व्यवस्था की नए सिरे से समीक्षा की है। गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई की धमकी के बाद अभिनेता को मुंबई पुलिस द्वारा पहले ही वाई-प्लस सुरक्षा दी गई है।
रणदीप हुड्डा और उनकी होने वाली पत्नी लिन लैशराम शादी आज शादी करने वाले हैं। शादी से पहले की रस्मों की कुछ तस्वीरें सामने आई हैं। वह भगवान के दर्शन करने पहुंचे थे।
बॉलीवुड, हॉलीवुड की सभी खबरें यहां पढ़ें।