Bollywood News 27 April: आमिर खान की फिल्म ‘सितारे जमीन पर’ को cbfc से मंजूरी मिल चुकी है और अब जल्द ही उनकी इस फिल्म का ट्रेलर रिलीज होगा। अक्षय कुमार की फिल्म ‘केसरी: चैप्टर 2’ को रिलीज हुए 9 दिन पूरे हो चुके हैं और फिल्म ने अब तक कुल 57.15 करोड़ का बिजनेस किया है। 9वें दिन अक्षय कुमार स्टारर ने 7 करोड़ कमाए हैं। श्रेया घोषाल, अरिजीत सिंह और पापोन जैसे कई कलाकारों ने 22 अप्रैल, 2025 को हुए दुखद पहलगाम आतंकवादी हमले के बाद अपने अपकमिंग कॉन्सर्ट रद्द करने का फैसला किया है। ‘कंगुवा’ के बाद अब एक्टर सूर्या हिंदी फिल्म ‘रेट्रो’ से बॉलीवुड में अपना हाथ आजमाने वाले हैं। अक्षय कुमार ने पहलगाम हमले को लेकर आतंकवादियों को संदेश दिया है। मनोरंजन से जुड़ी बड़ी खबरें पढ़ने के लिए यहां बने रहिए।
पहलगाव हमले के बाद साउथ स्टार विजय देवरकोंडा ने इस पर रिएक्ट किया है। उन्होंने कहा कि पाकिस्तान अपने ही लोगों को बुनियादी सुविधाएं देने में नाकाम है। वहां के लोगों के पास न ठीक से बिजली है न पानी, तो फिर वो भारत आकर क्या करना चाहते हैं? भारत को पाकिस्तान पर हमला करने की कोई जरूरत नहीं है, क्योंकि वहां के लोग खुद अपनी सरकार से तंग आ चुके हैं।
सोशल मीडिया इन्फ्लुएंसर मानसी मंजू संग उनकी ही बिल्डिंग में एक ऐसी घटना हुई, जिसने उन्हें परेशान कर दिया। मानसी ने सोशल मीडिया पर एक वीडियो शेयर किया, जिसमें देखा जा सकता है कि वह रील बना रही थीं, तभी एक शख्स आता है और उन्हें छेड़ कर चला जाता है। मानसी ने रोका और चांटा भी मारा।
भोजपुरी इंडस्ट्री के सुपरस्टार रवि किशन जल्द एक और फिल्म में नजर आने वाले हैं। एक रिपोर्ट के मुताबिक, रवि सुरेश त्रिवेणी के डायरेक्शन में बनने वाली कॉमेडी फिल्म ‘मां बहन’ में दिखाई दे सकते हैं। इसमें वह माधुरी, तृप्ति डिमरी और धरना दुर्गा के साथ अहम किरदार निभा सकते हैं। वहीं, रवि किशन ने हाल ही में इस फिल्म को लेकर अपनी एक्साइटमेंट जाहिर की और माधुरी दीक्षित संग काम करने को अपनी खुशकिस्मती बताई।
आमिर खान की बेटी आइरा ने हाल ही में एक इंटरव्यू में यह शेयर किया है कि उन्हें 26-27 साल की उम्र में किस बात का अफसोस था। इस खबर को विस्तार से पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें।
केसरी 2 को लेकर हर तरफ से रिएक्शन सामने आ रहे हैं। ये फिल्म 18 अप्रैल को थिएटर में रिलीज हुई थी, जिसकी अब शशि थरूर ने तारीफ की है। उन्होंने कहा है कि फिल्म इतिहास के लिए बहुत शक्तिशाली ट्रिब्यूट है।
हाल ही में 22 अप्रैल को जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले ने पूरे देश को हिलाकर रख दिया। इस दुखद घटना में 26 निर्दोष पर्यटकों की जान चली गई और कई घायल हो गए। मनोरंजन जगत की कई हस्तियों और कलाकारों ने इस घटना पर दुख व्यक्त किया और इसकी निंदा की। श्रेया घोषाल से लेकर पापोन तक कई कलाकारों ने मारे गए लोगों के प्रति सम्मान दिखाने के लिए अपने आगामी संगीत कार्यक्रम और कार्यक्रम रद्द करने का फैसला किया है।
लोक गायिका नेहा सिंह राठौर मोदी सरकार से आए दिन सवाल करती हैं। 22 अप्रैल को पहलगाम में हुए हमले के लिए भी वो लगातार सरकार पर निशाना साध रहा हैं। उन्होंन सरकार के खिलाफ इतने ट्वीट किए कि पाकिस्तान में भी उन्हें शेयर किया जा रहा है। जिसके बाद लोगों ने नेहा सिंह राठौर को देशद्रोही तक कह दिया है। मगर नेहा सिंह राठौर ने एक वीडियो के जरिए फिर पीएम मोदी को सवालों के घेरे में खड़ा करने की कोशिश की है। पूरी खबर पढ़ने के लिए क्लिक करें…
22 अप्रैल को पहलगाम में आतंकी हमले में 26 पर्यटक मारे गए हैं और इस दर्दनाक घटना से हर कोई दुखी है और अटैक करने वालों के खिलाफ अपनी नाराजगी जाहिर कर रहा है। बॉलीवुड के सेलिब्रिटीज में भी गुस्सा है। अक्षय कुमार जो इस वक्त अपनी फिल्म ‘केसरी 2’ को लेकर चर्चा में हैं उन्होंने अपनी ऑडियंस के बीच आतंकवादियों के लिए संदेश दिया है। पूरी खबर पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें…
इस वीकेंड बॉलीवुड की कई फिल्में थिएटर में दोबारा रिलीज हुई हैं। ‘लव आजकल’, ‘अंदाज अपना-अपना’, री-रिलीज हो चुकी हैं। इनके अलावा आने वाले हफ्तों में दीपिका पादुकोण, अमिताभ बच्चन, इरफान खान की फिल्म Piku 9 मई को दोबारा रिलीज हो रही है।
अक्षय कुमार की फिल्म ‘केसरी 2’ 18 अप्रैल को थिएटर में रिलीज हुई थी और अब इसे रिलीज हुए 9 दिन पूरे हो चुके हैं। फिल्म की रफ्तार बॉक्स ऑफिस पर तेज नहीं है, लेकिन इसने ठीक ठाक कमाई कर ली है। अब तक फिल्म का कलेक्शन 57.15 करोड़ हो चुका है।
आमिर खान की फिल्म ‘सितारे जमीन पर’ को लेकर खबर आई है कि फिल्म को सेंसर बोर्ड की मंजूरी मिली है, जिसके बाद इसका ट्रेलर जल्द रिलीज हो सकता है। सेंसर बोर्ड ने फिल्म को UA 13+ रेटिंग देते हुए मंजूरी दी है। बताया जा रहा है कि फिल्म का ट्रेलर 3 मिनट 29 सेकेंड का होने वाला है, जिसे अजय देवगन की फिल्म ‘रेड 2’ के साथ थिएटर में दिखाया जाएगा।