Bollywood News Highlights: नमस्कार, आप जनसत्ता.कॉम पढ़ रहे हैं। इंटरनेशनल क्रिकेट काउंसिल (आईसीसी) ने वनडे विश्व कप ट्रॉफी के साथ बॉलीवुड के किंग खान यानी शाहरुख खान की एक तस्वीर सोशल मीडिया पर सामने आई थी। इसमें एक्टर CWC23 की ट्रॉफी की झलक दिखाते हुए नजर आए थे। ऐसे में अब किंग खान को लेकर बड़ा अपडेट सामने आया है कि वो इस वनडे विश्व कप के ब्रांड एम्बेसडर बनाए गए हैं। वहीं, शिल्पा शेट्टी के पति राज कुंद्रा (Raj kundra) को लेकर खबर सामने आई है कि वो बॉलीवुड में डेब्यू करने जा रहे हैं। राज कुंद्रा एडल्ट फिल्मों के मामले में जेल गए थे। ऐसे में इस पर फिल्म बनाई जा रही है। रिपोर्ट्स की मानें तो इसमें राज खुद रोल प्ले करने वाले हैं। हालांकि, अभी इसकी ऑफिशियल अनाउंसमेंट होनी बाकी है। इसके साथ ही मणिपुर में महिलाओं के साथ हुई हिंसा मामले की अक्षय कुमार, कुमार विश्वास और अन्य सेलेब्स ने निंदा की है। उन्होंने ट्वीट कर इसकी कड़ी से कड़ी आलोचना और दोषियों के खिलाफ कड़ा कदम उठाने के लिए प्रशासन से मांग की है। मनोरंजन जगत की खबरों को पढ़ने के लिए जुड़े रहिए।
उर्फी जावेद केवल अपने अतरंगी कपड़ों के लिए ही नहीं, देश के मुद्दों को लेकर भी सुर्खियों में रहती हैं। मणिपुर में हुई घटना की एक्ट्रेस ने कड़ी निंदा की है। इसके अलावा वह उन महिलाओं को न्याय दिलाने की मांग भी कर रही हैं।
उत्साह के बीच, 'ड्रीम गर्ल 2' की दुनिया में जाने के लिए तैयार हो जाइए क्योंकि फिल्म का एक नया वीडियो सामने आया है जो आपको हंसा-हंसा कर लोटपोट कर देगा। इस वीडियो में पूजा और रॉकी के बीच हुई एपिक बातचीच आपको यकीनन मजेदार लगेगी क्योंकि बाकियों की तरह रॉकिंग रॉकी भी पूजा से मिलने के लिए काफी बेताब है।
मणिपुर घटना के बाद हर कोई पीएम मोदी से सवाल कर रहा है। केआरके ने भी एक खबर को शेयर करते हुए पीएम मोदी पर कटाक्ष किया है। यहां पढ़ें पूरी खबर
शिल्पा शेट्टी ने इंस्टाग्राम पर मजेदार वीडियो शेयर किया है, जिसमें वह टमाटर के साथ बातें करती नजर आ रही हैं। यहां पढ़ें पूरी खबर,,,
6 सालों से TMKOC के दर्शक दयाबेन को बहुत मिस कर रहे हैं। अब हाल ही के एपिसोड में इस बात की जानकारी दी गई है कि नवरात्रि या दिवाली तक दया शो में आ सकती है। यहां पढ़ें पूरी खबर...
आशुतोष राणा ने ट्विटर पर मणिपुर में हुई घटना पर नाराजगी जाहिर की है। उन्होंने इसे मानवता पर कलंक बताते हुए रोंगटे खड़े कर देने वाला ट्वीट किया है। यहां पढ़ें पूरी खबर
बिग बॉस ओटीटी 2 में अविनाश सचदेव इस वक्त फलक नाज को पसंद करने लगे हैं। लेकिन खबर आ रही है कि अविनाश, फलक की बहन शफक नाज को डेट कर चुके हैं। यहां पढ़ें पूरी खबर...
हाल ही दिए एक इंटरव्यू में जीशान ने बताया कि फिल्म 'मणिकर्णिका' के बाद उन्होंने कंगना रनौत के साथ बात नहीं की है। यहां पढें पूरी खबर
टमाटर की कीमतों से लोग ही नहीं बल्कि सेलेब्स भी परेशान हैं। ऐसे में अब शिल्पा शेट्टी ने अपना एक वीडियो शेयर किया है और बताया कि इसकी बढ़ती कीमतों के साथ उनके दिल की धड़कनें भी बढ़ रही हैं।
भोजपुरी एक्ट्रेस काजल राघवानी आज अपना जन्मदिन मना रही हैं। बर्थडे के मौके पर एक्ट्रेस ने अपना सास वाला लुक शेयर किया है। एक्ट्रेस ने अपकमिंग फिल्म 'एक दिन की सास' से अपना फर्स्ट लुक शेयर किया है। देखिए...
कुमार विश्वास ने मणिपुर मामले को लेकर एक और ट्वीट किया है। उन्होंने लेटेस्ट ट्वीट में उन लोगों पर निशाना साधा, जो लोग अब भी इस पर चुप्पी साधे हुए हैं। उन्होंने पोस्ट में लिखा, ' एक समाज के रूप में क्या हम सचमुच मर गए हैं ? एक पांचाली के चीरहरण से राजवंश नष्ट हो गए और यहाँ पार्टियों के पक्षकार अभी भी अपनी-अपनी दुकानों और मालिकों को जस्टिफ़ाई कर रहे हैं ? पार्टी-प्रवक्ता व अपरोक्ष प्रवक्ता बात घुमा रहे हैं कि “तब क्यूँ नहीं बोले? उस पर क्यूँ चुप हो ? दूसरा पक्ष भी तो देखो “ हद्द है औरत होकर औरतों के प्रति अपराध से आँखें मोड़कर बहाने ढूँढ रही हो ? इतनी गिर गई तुम्हारी दृष्टि? थोड़ी तो शर्म बचा कर रखो।'
आशुतोष राणा ने मणिपुर मामले पर रोंगटे खड़े कर देने वाला ट्वीट किया है। इसमें उन्होंने लिखा, ' इतिहास साक्षी है जब भी किसी आतातायी ने स्त्री का हरण किया है या चीरहरण किया है उसकी क़ीमत संपूर्ण मनुष्य ज़ाति को चुकानी पड़ी है। जैसे सत्य, तप, पवित्रता और दान ‘धर्म’ के चार चरण होते हैं वैसे ही ‘लोकतंत्र’ के भी विधायिका, कार्यपालिका, न्यायपालिका व पत्रकारिता रूपी चार चरण होते हैं। लोकतंत्र के इन चारों स्तंभों को एक दूसरे के साथ लय से लय मिलाकर चलना होगा तभी वे लोक को अमानुषिक कृत्यों के प्रलय के ताप से मुक्त कर पाएंगे। अब समय आ गया है जब सभी राजनीतिक दलों और राजनेताओं को, मीडिया हाउसेस व मीडिया कर्मियों को अपने मत-मतान्तरों, एक दूसरे पर आरोप प्रत्यारोपों को भूलकर राष्ट्र कल्याण, लोक कल्याण के लिए सामूहिक रूप से उद्यम करना होगा क्योंकि ये राष्ट्र सभी का है, सभी दल और दलपति देश और देशवासियों के रक्षण, पोषण, संवर्धन के लिए वचनबद्ध हैं। हमें स्मरण रखना चाहिए- स्त्री का शोषण, उसके ऊपर किया गया अत्याचार, उसका दमन, उसका अपमान.. आधी मानवता पर नहीं बल्कि पूरी मानवता पर एक कलंक की भाँति है।'
एक्ट्रेस कियारा आडवाणी ने मणिपुर मामले की निंदा की है। उन्होंने एक ट्वीट किया है और लिखा, 'इस घटना ने मुझे अंदर तक झकझोर दिया। ये काफी डरावना है। मैं प्रार्थना करता हूं कि उन पीड़ित महिलाओं को जल्द से जल्द न्याय मिले। दोषियों को कड़ी से कड़ी सजा दी जाए।'
वत्सल सेठ और एक्ट्रेस इशिता दत्ता ने बच्चे के जन्म का ऑफिशियल ऐलान कर दिया है। एक्टर ने बेटे की पहली झलक दिखाते हुए तस्वीर शेयर की है। इसे शेयर करने के साथ ही उन्होंने फैंस को ऑफिशियल जानकारी दी है।
हॉलीवुड फिल्म 'ओपनहाईमर' का काफी क्रेज देखने के लिए मिल रहा है। इसकी टिकट की एडवांस बुकिंग खूब हो रही है। ढाई हजार कीमत वाले टिकट भी वीकेंड के लिए अवेलेबल नहीं हैं। दिल्ली-मुंबई में कई शोज अभी से हाउसफुल हैं। रिपोर्ट्स की मानें तो मुंबई के ही लोअर परेल इलाके में, एक थिएटर में 'ओपनहाइमर' के लिए 2450 रुपये का भी टिकट है। टैक्स जोड़ने के बाद इस टिकट का दाम 2500 रुपये से ज्यादा हो जाएगा लेकिन फिल्म का क्रेज ऐसा है कि ढाई हजार से ज्यादा कीमत वाली रिक्लाइनर सीट्स भी सोल्ड-आउट हैं और ये हाल सिर्फ शुक्रवार के लिए नहीं है बल्कि इस थिएटर में ये 2500 रुपये से ज्यादा की सीट्स पूरे वीकेंड अवेलेबल नहीं हैं।
अनन्या पांडे की पर्सनल लाइफ इन दिनों टॉक ऑफ टाउन बनी हुई है। पिछले दिनों वेकेशन से आदित्य रॉय कपूर के साथ एक्ट्रेस की फोटोज सामने आई थीं, जिसमें दोनों को काफी क्लोज देखा गया था। ऐसे में अब दोनों मुंबई लौट चुके हैं। उन्हें एयरपोर्ट पर अलग-अलग स्पॉट किया गया।
यूट्यूबर एल्विश यादव 'बिग बॉस ओटीटी 2' में जब से एंट्री किए हुए हैं तभी से सारी लाइमलाइट चुराए बैठे हैं। घरवालों के साथ उनका दबंग अंदाज फैंस को खूब पसंद आ रहा है। ऐसे में अब वो शो के सबसे ज्यादा पॉपुलर कंटेस्टेंट भी बन चुके हैं।
टॉलीवुड के प्रिंस कहे जाने वाले एक्टर महेश बाबू की बेटी सितारा 11 साल की हो गई हैं। उनके जन्मदिन के मौके पर एक्टर ने लाडली की एक फोटो शेयर कर बर्थडे विश किया है।
महेश बाबू की बेटी सितारा पिछले दिनों अपनी सैलरी दान करने की वजह से काफ चर्चा में रही हैं। ऐसे में अब उनके बड़े भाई गौतम ने बहन के साथ फोटो शेयर की है। इसमें दोनों साथ में मस्ती करते हुए नजर आ रहे हैं। देखिए फोटोज में क्यूट भाई-बहन की बॉन्डिंग...
शिल्पा शेट्टी के पति राज कुंद्रा (Raj kundra) को लेकर खबर सामने आई है कि वो बॉलीवुड में डेब्यू करने जा रहे हैं। राज कुंद्रा एडल्ट फिल्मों के मामले में जेल गए थे। ऐसे में इस पर फिल्म बनाई जा रही है। रिपोर्ट्स की मानें तो इसमें राज खुद रोल प्ले करने वाले हैं। हालांकि, अभी इसकी ऑफिशियल अनाउंसमेंट होनी बाकी है।
इंटरनेशनल क्रिकेट काउंसिल (आईसीसी) ने वनडे विश्व कप ट्रॉफी के साथ बॉलीवुड के किंग खान यानी शाहरुख खान की एक तस्वीर सोशल मीडिया पर सामने आई थी। इसमें एक्टर CWC23 की ट्रॉफी की झलक दिखाते हुए नजर आए थे। ऐसे में अब किंग खान को लेकर बड़ा अपडेट सामने आया है कि वो इस वनडे विश्व कप के ब्रांड एम्बेसडर बनाए गए हैं।