Bollywood News Highlights: नमस्कार आप जनसत्ता डॉट कॉम पढ़ रहे हैं। बेटी ईशा अंबानी के जुड़वां बच्चों कृष्णा और आदिया के बर्थडे बैश से शाहरुख खान का एक अनसीन वीडियो सामने आया है। जिसमें उन्हें अनंत अंबानी और मंगेतर राधिका मर्चेंट के साथ मस्ती करते हुए देखा जा सकता है। वीडियो में अनंत अंबानी शाहरुख खान को एक सांप देते हुए नजर आ रहे हैं और एक्टर खुश नजर आ रहे हैं। इसके बाद एक और सांप उनके गले में लटकाते हुए देखा जा सकता है। यह वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। वहीं मलयालम फिल्म जगत से एक बेहद ही बुरी खबर सामने आ रही है। जाने-माने एक्टर विनोद थॉमस का निधन हो गया है। पुलिस को एक्टर का शव एक होटल परिसर में खड़ी कार के अंदर मिला। फिलहाल एक्टर के शव को पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल भेजा गया है और उनके निधन की जानकारी उनके परिवार को दी गयी। इसके अलावा सलमान खान की टाइगर 3 के कलेक्शन में उछाल आया है। शुक्रवार को फिल्म का कलेक्शन 13.25 करोड़ दर्ज किया गया था। वहीं, शनिवार को फिल्म ने 17 करोड़ का बिजनेस किया है। इसके साथ ही फिल्म की कुल कमाई 217.90 करोड़ हो गई है। बॉलीवुड से हॉलीवुड तक फिल्मों से जुड़े अपडेट्स यहां जानें।
क्रिकेट वर्ल्ड कप का फिनाले देखने शाहरुख खान भी अहमदाबाद पहुंचे। जहां से एक्टर का एक वीडियो सामने आया है। वीडियो में एक्टर आशा भोसले के बगल में बैठे नजर आ रहे हैं। इसी दौरान उन्होंने आशा भोसले के जूठा कप उठाया है। अब ये वीडियो इंटरनेट पर आते ही वायरल होने लगा।
मिथिला पालकर ने स्टेडियम से अपनी मैंच देखते हुए तस्वीरें शेयर की हैं।
सलमान खान अपनी फिल्म ‘टाइगर 3’ का प्रचार करने के लिए अहमदाबाद स्टूडियो पहुंचे थे। इस दौरान अभिनेता के साथ कटरीना कैफ भी नजर आईं। स्टूडियो में सलमान खान भारतीय क्रिकेट टीम के स्टार खिलाड़ी विराट कोहली की जमकर तारीफ की। सलमान खान ने कहा कि जिस तरह से भारतीय टीम खेल रही है, उसके विश्व कप 2023 फाइनल में हारने की संभावना नहीं है।
भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच विश्व कप 2023 का फाइनल मैच अहमदाबाद में खेला जा रहा है। टीम इंडिया के लिए हर कोई प्रार्थना कर रहा है और कौन बनेगा करोड़पति के होस्ट अमिताभ बच्चन ने भी भारतीय कप्तान रोहित शर्मा और उनकी टीम के लिए एक मैसेज शेयर किया है।
टीम इंडिया को सपोर्ट करने के लिए बॉलीवुड एक्ट्रेस अनुष्का शर्मा अहमदाबाद पहुंच चुकी हैं. सोशल मीडिया पर एक वीडियो साामने आया है।
Anushka Sharma has arrived at Ahmedabad for the finals with Vamika #INDvsAUS #WorldcupFinal#AUSvsSA #SAvsAUS #CWC23#ViratKohli? #RohithSharma#NarendraModiStadium#anushkasharmapic.twitter.com/U0FsYm6TDs
— ?? ???????? ? (@IFootcric68275) November 18, 2023
मिस यूनिवर्स के नाम का एलान हो चुका है। एक भव्य कार्यक्रम में शेनिस पलासियोस को मिस यूनिवर्स 2023 खिताब का विजेता घोषित किया गया है।
जाने-माने निर्देशक संजय गढ़वी का निधन हो गया है। उन्होंने 57 वर्ष की आयु में इस दुनिया को अलविदा कह दिया है। जानकारी के अनुसार, सुबह लोखंडवाला बैकरोड में जब वह सैर करने के लिए जा रहे थे, तभी अचानक से उनके सीने में दर्द उठा, जिसके बाद उन्हें कोकिलाबेन अंबानी अस्पताल ले जाया गया, जहां पर डॉक्टरों ने संजय गढ़वी को मृत घोषित कर दिया।
साउथ सुपरस्टार दुग्गुपति वेंकटेश वर्ल्डकप फिनाले देखने के लिए अहमदाबाद पहुंचे चुके हैं।
बॉलीवुड एक्टर रणवीर सिंह भी अहमदाबाद के लिए रवाना हो चुके हैं।
बॉलीवुड एक्ट्रेस दीपिका पादुकोण अपने पिता प्रकाश पादुकोण के साथ वर्ल्ड कप फिनाले देखने के लिए अहमदाबाद के लिए रवाना हो गई हैं।
एक्टर सोनू सूद ने एएनआई से बात की और कहा, “टीम इंडिया को अग्रिम बधाई…मुझे पता है कि जब ऐसे शानदार खिलाड़ी फाइनल में आते हैं, तो जीत निश्चित है। पूरा देश, 140 करोड़ लोग आपकी जीत के लिए प्रार्थना कर रहे हैं। सीधे हृदय से की गई प्रार्थना अनुत्तरित नहीं रहती। टीम इंडिया, शुभकामनाएं…”
ICC World Cup | Actor Sonu Sood says, Congratulations in advance, team India…I know that when such fantastic players come to the finals, victory is certain.#INDvsAUS #INDvsAUSfinal #RohithSharma #WorldcupFinal #CWC2023Final #Ahmedabad #NarendraModiStadium #CWC23Final | POTT pic.twitter.com/D76wkwfvsE
— Shailendra Singh (@ShailendraS97) November 18, 2023
उर्वशी रौतेला ने मैच को लेकर अपनी एक्साइटमेंट जाहिए की है। उन्होंने कहा कि “मैं बहुत एक्साइडेट हूं और मुझे पता है कि टीम इंडिया ट्ऱॉफी जरूर लाएगी”। बता दें कि उर्वशी रौतेला मैच देखने के लिए अहमदाबाद पहुंच चुकी हैं।
#WATCH | Gujarat: Ahead of the ICC World Cup final between India and Australia, actress Urvashi Rautela says, "I am very excited. I am sure India will win the trophy…" pic.twitter.com/6jZf1VRpbr
— ANI (@ANI) November 19, 2023
मलयालम फिल्म जगत से एक बेहद ही बुरी खबर सामने आ रही है। जाने-माने एक्टर विनोद थॉमस का निधन हो गया है। पुलिस को एक्टर का शव एक होटल परिसर में खड़ी कार के अंदर मिला। फिलहाल एक्टर के शव को पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल भेजा गया है और उनके निधन की जानकारी उनके परिवार को दी गयी।
ईशा अंबानी के जुड़वां बच्चों कृष्णा और आदिया के बर्थडे बैश से शाहरुख खान का एक अनसीन वीडियो सामने आया है। जिसमें उन्हें अनंत अंबानी और मंगेतर राधिका मर्चेंट के साथ मस्ती करते हुए देखा जा सकता है। वीडियो में अनंत अंबानी शाहरुख खान को एक सांप देते हुए नजर आ रहे हैं और एक्टर खुश नजर आ रहे हैं। इसके बाद एक और सांप उनके गले में लटकाते हुए देखा जा सकता है। यह वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है।
Exclusive: SRK having a SnakeTastic time with Radhika and Anant Ambani at Jio World.@iamsrk #ShahRukhKhan #SRK pic.twitter.com/Wno9wNymfn
— Shah Rukh Khan Universe Fan Club (@SRKUniverse) November 18, 2023
