Trending Bollywood Celebrity News Updates: नमस्कार आप जनसत्ता.कॉम पढ़ रहे हैं। सनी देओल की फिल्म ‘गदर 2’ ने बॉक्स ऑफिस पर जमकर धमाल मचाया है। लेकिन जबसे शाहरुख खान की ‘जवान’ रिलीज हुई, फिल्म की रफ्तार कम होती दिख रही है। Gadar 2 ने एक महीना पूरा होने पर केवल 75 लाख का बिजनेस किया है। एशिया कप सुपर 4 मुकाबले में विराट कोहली और केएल राहुल के शतकी वजह से 50 ओवर में दो विकेट खोकर 356 रन बनाए हैं। भारत की तरफ से जहां विराट कोहली ने 122 रन बनाए जिसमें 9 चौके और तीन छक्के शामिल रहे तो वहीं केएल राहुल ने 111 रन की पारी खेली। इस जीत पर आथिया शेट्टी ने अपने पति केएल राहुल पर खूब प्यार लुटाया है। इस पोस्ट पर तमाम एक्टर्स समेत ससुर सुनील शेट्टी ने भी दामाद पर जमकर प्यार लुटाया है। धर्मेंद्र को लेकर खबर आ रही है कि सनी देओल उन्हें इलाज के लिए अमेरिका लेकर गए हैं। मनोरंजन से जुड़ी खबरें पढ़ने के लिए बने रहिए।
मनोरंजन खबर का लाइव अपडेट
गो गोआ गोन, द विलेन के वरिष्ठ निर्माता मुकेश उदेशी इस दुनिया को अलविदा कहकर चले गए हैं।
'थैंक यू फॉर कमिंग' फिल्म का पहला गाना 'हांजी' रिलीज हो गया है। इस पार्टी नंबर पर भूमि पेडनेकर, शहनाज गिल समेत बाकी हसीनाएं धूम मचाती नजर आ रही हैं।
https://youtu.be/MTFaBGGmpaQ
विक्की कौशल और मानुषी छिल्लर की फिल्म 'द ग्रेट इंडियन फैमिली' का ट्रेलर रिलीज हो गया है। फिल्म 22 सितंबर को रिलीज होने जा रही है।
https://youtu.be/jxRgnlvep94
बॉलीवुड फिल्ममेकर विवेक अग्निहोत्री की फिल्म 'द वैक्सीन वॉर' का ट्रेलर रिलीज हो चुका है। मूवी 28 सितंबर को सिनेमाघरों में रिलीज होगी।
https://youtu.be/Y-ULaz6I9oY
वेलकम-3 को फिरोज नाडियाडवाला प्रोड्यूस कर रहे हैं। फेडरेशन ऑफ वेस्टर्न इंडिया सिने एम्प्लॉइज ने फिल्म के मेकर्स पर आरोप लगाया है कि उन्होंने इस फ्रेंचाइजी की पिछली फिल्मों में काम करने वाले वर्कर्स का अभी तक पेमेंट नहीं किया है।
गौहर खान कुछ महीनों पहले ही मां बनी हैं, उन्होंने बेटे को जन्म दिया है। गौहर इंस्टाग्राम पर काफी एक्टिव रहती हैं और मां बनने के बाद के अपने अनुभव को साझा करती रहती हैं। वह पति के साथ मजेदार रील्स भी शेयर करती हैं और मदरहुड के बारे में बताती हैं। वैसे तो एक्ट्रेस अपनी प्रेग्नेंसी काफी एक्टिव रहती थीं, लेकिन अब उन्होंने बताया कि बेटे के जन्म से पहले जब उन्हें लेबर पेन हुआ तो वह खुद कार चलाकर अस्पताल गई थीं। यहां पढ़ें पूरी खबर
‘बिगबॉस ओटीटी 2’ विनर एल्विश यादव हर तरफ छाए हुए हैं। उनकी फैन फॉलोइंग रातों रात डबल हो गई। लेकिन कुछ लोग ऐसे भी हैं जो उन्हें पसंद नहीं कर रहे हैं। एल्विश ने अपनी इंस्टाग्राम स्टोरी पर एक वीडियो शेयर किया है, जिसमें वह Bigg Boss के पूर्व कंटेस्टेंट पर बरसते नजर आ रहे हैं। दावा किया जा रहा है कि एल्विश ने वीडियो BB 13 रनरअप आसिम रियाज के लिए पोस्ट किया है। यहां पढ़ें पूरी खबर
यूट्यूबर अरमान मलिक अक्सर अपनी दो पत्नियों को लेकर चर्चा में रहते हैं। कुछ महीनों पहले ही अरमान की पहली और दूसरी पत्नी ने बच्चों को जन्म दिया है। जिसके लिए उन्हें काफी ट्रोल भी किया गया। अब अरमान मलिक के दोस्त की बेटी ने उनपर गंभीर आरोप लगाये हैं। वंशिका नाम की लड़की ने दावा किया है कि वह अरमान के दोस्त की बेटी है और उन्हें चाचा कहकर बुलाती है। यहां पढ़ें पूरी खबर
विक्की कौशल फिल्मों के अलावा अपने डांस वीडियोज को लेकर भी चर्चा में रहते हैं। हाल ही में एक्टर का एक नया वीडियो सामने आया है, जिसमें वह पंजाबी गाने में थिरकते हुए नजर आ रहे हैं।
करीना कपूर के एक्टिंग करियर के अलावा लोग उनकी पर्सनल लाइफ को लेकर भी काफी एक्साइटेड रहते हैं। फिर चाहे वह उनके गर्ल्स गैंस के साथ खूबसूरत पल हों या फिर उनके बेटे तैमूर और जेह से जुड़े कुछ किस्से। करीना की लाइफ हमेशा लाइमलाइट में बनी रहती है। करीना कपूर ने हाल ही में इंडियन एक्सप्रेस के कार्यक्रम Express Adda में शिरकत की थी, जहां उन्होंने अपने बेटों की लाइफ से लेकर घर और करियर को लेकर खूब सारी बातें की। यहां पढ़ें पूरी खबर
बॉलीवुड एक्ट्रेस करीना कपूर और सैफ अली खान की तरह उनके बेटों की फैन फॉलोइंग भी काफी ज्यादा है। तैमूर तो बचपन से ही पैपराजी से घिरे रहे हैं। कई स्टार्स अपने बच्चों को मीडिया से छिपाकर रखते है, न वह सोशल मीडिया पर उनकी कोई तस्वीर पोस्ट करते और मीडिया के सामने भी उनका चेहरा छिपा देते हैं। लेकिन करीना ने कभी ऐसा नहीं किया। उनके बच्चे हमेशा सबके सामने रहे हैं। इसके बारे में करीना का कहना है कि वह ऐसा कर सकते थे, लेकिन इससे बच्चों के दिमाग पर असर पड़ता। वह सोचते ऐसा क्या है जो उन्हें इस तरह सबसे छिपाया जा रहा है। यहां पढ़ें पूरी खबर
इन दिनों OTT पर अपनी फिल्म ‘जाने जान’ को करीना कपूर (Kareena Kapoor) सुर्खियों में हैं। ये करीना की ओटीटी डेब्यू फिल्म है, जिसका वह जमकर प्रमोशन कर रही हैं। हाल ही में एक्ट्रेस ने इंडियन एक्सप्रेस के खास प्रोग्राम ‘एक्सप्रेस अड्डा’ में शिरकत की। जहां उन्होंने अपने करियर, शादी और यहां तक की बेटे तैमूर के नाम को लेकर हुए विवाद पर खुलकर बात की। यहां पढ़ें पूरी खबर
शाहरुख खान ने ये साबित कर दिया है कि 57 साल की उम्र में भी उनका चार्म बरकरार है। किंग खान की फिल्म ‘जवान’ को दर्शकों का खूब प्यार मिल रहा है। ये ही कारण है कि फिल्म ने महज 5 दिनों में वर्ल्डवाइड 530 करोड़ का आंकड़ा पार कर लिया है। वहीं भारत में ‘जवान’ ने 300 करोड़ से अधिक का बिजनेस कर लिया है। ये फिल्म ओपनिंग डे पर सबसे अधिक कमाई करने वाली पहली हिंदी फिल्म बन गई है। इसके साथ ही Jawan भारत में 300 करोड़ का आंकड़ा पार करने वाली तीसरी बॉलीवुड फिल्म भी बन चुकी है। यहां पढ़ें पूरी खबर
धर्मेंद्र को लेकर खबर आ रही है कि उनकी तबीयत खराब चल रही है और उनके बड़े बेटे ‘गदर 2’ एक्टर उन्हें इलाज के लिए अमेरिका ले गए हैं। सनी करीब 20 दिनों तक वहां रहकर धर्मेंद्र का इलाज करवाएंगे। रिपोर्ट्स की मानें तो देओल परिवार के करीबी ने मीडिया से बात करते हुए कहा है कि धर्मेंद्र को हेल्थ प्रॉब्लम्स हो रही हैं, जिसके कारण सनी उन्हें वहां ले गए हैं। इलाक कराने के बाद वह जल्द भारत लौटेंगे, चिंता करने वाली कोई बात नहीं है। यहां पढ़ें पूरी खबर
बॉलीवुड और हॉलीवुड की खबरें यहां पढ़ें।